दोस्तों वैसे तो आज का यह दिन हर किसी के लिए सामान्य सा दिन होगा। परंतु मेरे लिए यह काफी महत्वपूर्ण दिन है। वर्ष 2018 मे मेरा IIT Entrance Exam की तैयारी कर रहा था। परीक्षा को मुश्किल से तीन महीने बाकी थे। पैसों की कमी होने की वजह से मै 2nd बुक लिया करता था। प्रैक्टिस सेट लगाने के लिए मै कानपुर के परेड मार्केट से DPP ले आया। वो बुक का तो जीवन मे कुछ खास रो नहीं रहा है परंतु उस बुकने अच्छा साथी मुझे प्रदान किया। जनवरी, 2018 में मै उस बुक को अपने रूम पर लाया। प्रतिदिन की भांति मै उस बुक की प्रैक्टिस कर रहा था। लास्ट पेज पर मै रफ के लिए गया तो वहां पर दो अनजान नंबर लिखे थे। मुझे लगा कि यह वो लोग के नंबर होंगे जो तैयारी कर चुके होंगे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। मै पहले नंबर को कॉल किया तो नंबर बंद बताया। मैने इग्नोर कर दिया और अपनी पढाई जारी रखी। फरवरी में पुनः प्रैक्टिस कर रहा था तो ध्यान गया दूसरे नंबर पर। मै पढने और लोगों से सीखने का हमेशा इच्छुक रहा हूँ। मैने दूसरे नंबर पर कॉल किया। वो नंबर लग गया। वो नंबर तो IIT Person का नहीं था। बातों का सिलसिला शुरू हुआ। तीन महीने तक बातें चलती रही। फिर 12 मई, 2018 को मेरी उनसे पहली बार मुलाकात हुई। भगवान ने ऐसे इंसान मिलाया कि जिंदगी पलट कर रख दी। इंसान इतना दमदार है हर सुख दुख मे हमेशा साथ खडा रहा। ईमानदारी तो उसमें कूट कूट कर भरी है। आज के जमाने मे हर कोई अपना फायदा देखता है लेकिन यह सख्स ने पहले मेरा फायदा देखा।
SKY EDUCATION को आगे बढाने, AkashPal.com, VikasPal.com, SahayStudy.com सभी को बढाने मे इन्होंने भरपूर साथ दिया। ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि यह इंसान हमेशा प्रसन्न रहे। उस इंसान का मै नाम तो बता देता इस तरह करके मै उसको बदनामी या चैरेक्टर खराब नहीं करना चाहता हूं। भगवान हर इंसान को ऐसा साथी जरूर दें जो जीवन बदल दें।
Thanks PC for Changing My Life