वायुमंडल एवं उसके प्रकार


वायुमंडल का संघटन
गैस
प्रतिशत आयतन
नाइट्रोजन
78.08
ऑक्सीजन
20.92
आर्गन
0.93
कार्बन डाइऑक्साइड
0.03-0.0018
हीलियम
0.0005
ओजोन
0.00006
हाइड्रोजन
0.00005

   वायुमण्डल की संरचना :- वायुमंडल की प्रमुख परतें हैं ।

  क्षोभ मंडल【Troposphere】
यह वायुमंडल की सबसे निचली परत है , जिसमें मंडल के संपूर्ण भाग का लगभग 75 % पाया जाता है ।
सभी मौसमी घटनाएं इस परत में संपन्न होती हैं ।
इस परत में ऊंचाई के साथ तापमान में गिरावट होती है । (6.4 सेंटीग्रेड प्रति किमी)
धरातल से इसकी ऊंचाई 8 किमी (ध्रुवों पर) तथा 18 किमी (विषुवत रेखा पर) है ।

 समताप मंडल 【Stratosphere】
यह 18 से 32 किमी की ऊंचाई तक पाया जाता है ।
 ◆ इस परत में ताप समान रहता है ।
जलवाष्प एवं धूल कण  नहीं पाए जाते हैं  ,  बादलों का निर्माण नहीं होता है तथा मौसमी घटनाएं नहीं घटती है ।
वायुयान चालकों के लिए आदर्श परत है ।

मध्य मंडल【Mesosphere】
◆ यह समताप मंडल की सीमा से 60 किमी की ऊंचाई तक फैला हुआ है ।
ओजोन परत (20 से 40किमी ) की उपस्थिति के कारण इसे "ओजोनमंडल" भी कहा जाता है ।
इस परत में तापमान ऊंचाई के साथ बढ़ता है  ।

आयन मंडल 【Lonosphere】
यह 60 किमी से 640 किमी तक विस्तृत है ।
 ◆ इस परत द्वारा छोटी रेडियो तरंगे परावर्तित की जाती है।
संचार उपग्रह इसी परत में उपस्थित होते है ।

बर्हिमंडल 【Exosphere】
यह अनुमंडल के ऊपर की परत  है , जिसकी कोई निश्चित सीमा निर्धारित नहीं है ।
 ◆ इस पद में हाइड्रोजन एवं हीलियम गैसों की उपस्थिति होती है ।
أحدث أقدم