भारत की मिट्टी
जलोढ़ मिट्टी
◆ 27 % क्षेत्रफल
◆ नदियों द्वारा लाई गई मिट्टी का जमाव जलोढ़ कहलाता है ।
◆ पोटाश की अधिकता तथा नाइट्रोजन , फास्फोरस , ह्यूमस की कमी होती है ।
◆ इसमें धान , गेहूं , मक्का, तिलहन, दलहन , आलू आदि की फसलें उगाई जाती है ।
◆ पंजाब से आसाम तक नर्मदा, तापी महानदी , गोदावरी कृष्णा तथा कावेरी की गुवाहाटी की घाटियों एवं केरल के तटवर्ती भागों में पाई जाती है ।
काली मिट्टी
◆ इसका निर्माण बेसाल्ट चट्टानों से हुआ है ।
◆ इसमें आयरन , चूना , एल्युमीनियम एवं मैग्नीशिता होती है
◆ यह रेगुल मिट्टी कहलाती है ।
◆ काला रंग टिटेनिफेरस मैग्नेटाइट के कारण होता है ।
◆ कपास , गेहूं , ज्वार , बाजरा आदि फसलें उगाई जाती है ।
◆ महाराष्ट्र , पश्चिम मध्य प्रदेश , गुजरात ,राजस्थान , आंध्र प्रदेश , कर्नाटक आदि राज्यों में पाई जाती हैं ।
◆ लाल मिट्टी के कारण लाल दिखाई देता है
◆ इसमें नाइट्रोजन , फास्फोरस एवं ह्यूमस की कमी होती है ।
◆ कपास गेहूं , दालें तथा मोटे अनाज की कृषि की जाती है ।
◆ चूने का प्रयोग कर उर्वरता बढ़ाते हैं
◆ यह तमिलनाडु सर्वाधिक विस्तार कर्नाटक , महाराष्ट्र , आंध्र प्रदेश , छत्तीसगढ़ , झारखंड , उड़ीसा , बंगाल तथा राजस्थान आदि राज्यों में पाई जाती है।
लैटेराइट मिट्टी
◆ इसमें आयरन तथा सिलका की बहुलता होती है ।
◆ इसमें चुना ,.नाइट्रोजन , पोटास तथा ह्यूमस की कमी होती है ।
◆ लैटेराइट मिट्टी चाय के लिए सर्वाधिक उपयुक्त होती है ।
◆ लैटेराइट मिट्टी पूर्वी घाट राजमहल की पहाड़ियां, सतपुड़ा, असम, मेघालय की पहाड़ियों में पाई जाती है ।
मरुस्थलीय मिट्टी
◆ यह बलुई मिट्टी होती है ।
◆ लोहा तथा फास्फोरस की पर्याप्त मात्रा तथा नाइट्रोजन ह्यूमस की कमी होती है ।
◆ मोटे अनाज , ज्वार , बाजरा , रागी , तिलहन , अनाज पैदा किए जाते हैं ।
◆ मरुस्थलीय मिट्टी, राजस्थान, कच्छ, हरियाणा, सौराष्ट्र आदि क्षेत्रों में पाई जाती है।
पर्वतीय या वनीय मिट्टी
◆ वनी मिटटी बागानी कृषि के लिए उपयुक्त होती हैं ।
◆ चाय कहवा एवं मसाले की कृषि की जाती है ।
◆ यह तमिलनाडु कर्नाटक मणिपुर के पर्वतीय भागों में पाई जाती है ।
लवणीय या क्षारीय मिट्टी
◆ इसे रेह, कल्लर या उसर भी कहते हैं ।
◆ इसमें सोडियम, मैग्नीशियम व कैल्शियम पर्याप्त मात्रा में तथा नाइट्रोजन व चुने की कमी होती है ।
पीट या जैविय मिट्टी
◆ इसमें जैविक पदार्थों की अधिकता होती है ।
◆ सुन्दर वन व अन्य डेल्टा क्षेत्र में पाई जाती हैं ।