Sports Current Affairs 2020 (खेल परिदृश्य वर्ष 2020)


Sports Current Affairs 2020
स्पोर्ट्स मुख्य
कारण/व्याख्या
टोक्यो ओलंपिक 2020 स्थगित किया गया
2021 तक
दक्षिण एशियाई खेल 2019 का आयोजन हुआ
नेपाल में
आईपीएल 2019 का महानतम कप्तान चुना गया
रोहित शर्मा /एम. एस. धोनी
बीसीसीआई के पाली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति
जसमीत बुमराह
खेलो इंडिया यूथ गेम 2020 का आयोजन हुआ
गुवाहाटी
2020 के ग्रैंड स्लैम रद्द हुए
विंबलडन ओपन
आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार 2020 जीता
रोहित शर्मा
पैरालंपिक 2020 कब तक स्थापित किया गया
2021 तक
भारतीय पैरालंपिक समिति का नया अध्यक्ष
दीपा मलिक
ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया ने 2022 में होने वाले 19वें एशियन गेम्स के शुभंकर के रूप में चुना
कांग्कोंग, तियानतियन ,चेनचेन
2021 वर्ल्ड गेम्स को 2022 तक स्थगित किया गया इनका आयोजन हुआ 
बर्किंघम में
महिला ट्वेंटी-20 विश्व कप 2020 जीता
ऑस्ट्रेलिया
रणजी ट्रॉफी 2019 विदर्भ 2020 में पहला रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता
सौराष्ट्र
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया गया
अहमदाबाद
2021 में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप को स्थगित कर दिया गया
2020
फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप को कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया जबकि यह खेल खेला जाना था 
भारत
मलेशिया मास्टर्स में पुरुष एकल का खिताब जीता
केटो मोमोटा
महिला क्रिकेट इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहली महिला बनी
हैदर नाइट
आई सी सी अंडर-19 विश्वकप कप का आयोजन हुआ
दक्षिण अफ्रीका
2020 में होने वाले ओलंपिक का आदर्श वाक्य है
यूनाइटेड बाई इमोशन
ईरानी ट्रॉफी 2019 को किस टीम ने जीता
विदर्भ
इंटरनेशनल पुरुष हॉकी मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनी  
एलेशा न्यूमैन
U.A.E. के अगले क्रिकेट निदेशक नियुक्त किए गए हैं
रोबिन सिंह
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 महिला एकल का खिताब जीता
पीवी सिंधु
थॉमस कप और उबर कप संबंधित है
बैडमिंटन से
ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब जीता
नोवाक जोकोविच
Previous Post Next Post