• मेरु जात्रा उत्सव ओडिशा में मनाया जाता है।
• दिल्ली की सरकार ने कोविड-19 से निपटने के लिए 5T प्लान की घोषणा की है।
• सामाजिक नवाचार के क्षेत्र में एडिशन पुरस्कार 2020 टाटा पावर को दिया गया है ।
• चेन्नई अपने पहले मंगल अन्वेषण मिशन को तियानयेन 1 का नाम दिया है।
• हाल ही में चरक नामक मोबाइल डॉक्टर बूथ भारतीय रेलवे द्वारा बनाया गया है ।
• पेटीएम जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के नए एमडी और सीईओ विनीत अरोरा बने हैं ।
• विश्व बैंक ने भारत की कोविड-19 इमरजेंसी रिस्पांस प्रोजेक्ट के लिए एक अरब डॉलर की पेशकश की है ।
• मोहन बागान फुटबॉल क्लब को हीरो आई लीग 2019 - 2020 का चैंपियन घोषित किया गया है
• अरबपतियों की 34वीं वार्षिक फोर्स सूची 2020 के अनुसार विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोज हैं ।
• चीन के केंद्रीय बैंक ने भारत की एचडीएफसी लिमिटेड वित्तीय सेवा कंपनी में 1.01% हिस्सेदारी खरीदी है ।
• नासा एजेंसी ने कोविड-19 मरीजों के लिए वाइटल नामक एक हाई प्रेशर वेंटिलेटर विकसित किया है ।
• असम राज्य में प्रत्येक वर्ष अंबुबाची मेला आयोजित किया जाता है ।
• विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2020 में भारत की रैंकिंग 142 है ।
• सैनिटाइजिंग स्थापित करने वाला भारत का पहला रेलवे स्टेशन अहमदाबाद रेलवे स्टेशन है
• (एस आई पी आर आई) की रिपोर्ट के अनुसार 2019 में सर्वाधिक समय खर्च करने वाला देश की सूची में भारत तीसरे स्थान पर है ।
• मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री को योद्धा कल्याण योजना लांच की है।
• हाल ही में फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप को कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया यह हम भारत में खेला जाना था ।
• हाल ही में 2021 2021 वर्ल्ड गेम्स को 2022 तक स्थगित किया गया है, इन खेलों का आयोजन चीन के बर्मिंघम में किया जाना था ।
• हाल ही में ओलंपिक काउंसलिंग ऑफ एशिया ने 2022 में होने वाले 19वें एशियन गेम्स के शुभंकर के रूप में Cong cong, Lianlian, Chechen को चुना है ।
• 4 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस मनाया जाता है ।
• हाल ही में क्रिकेट में डकवर्थ नियम देने वाले गणितज्ञ टोनी लुइस का निधन हो गया वे ब्रिटेन के थे ।
• 2021 में तीसरे एशियाई युवा खेल का आयोजन चाइना में किया जाएगा ।
• हाल ही में भारत सरकार ने कोविड-19 को ट्राई करने के लिए आरोग्य सेतु एप्लीकेशन लॉन्च किया है।
• हाल ही में एनटीपीसी के मानव संसाधन निदेशक के रूप में दिलीप कुमार पटेल ने कार्यभार संभाला है ।
• हाल ही में जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट में पहली बार रजनीश ओसवाल न्यायाधीश ने भारत के संविधान की शपथ लेकर कार्यभार संभाला ।
• हाल ही में पोकरस्टार्स इंडिया के ब्रांड अंबेसडर के रूप में एमएस धोनी को नियुक्त किया गया ।
• हाल ही में एनआईए अफगानिस्तान में स्थित गुरुद्वारे पर हुए हुए आतंकवादी हमले के लिए अपने पहले विदेशी मामले की जांच कर रही है ।
• कोविड-19 के लिए भारत की पहली स्वदेशी परीक्षण किट का नाम पैथो डिटेक्ट है जिसे पुणे में लांच किया गया ।
• हाल ही में दुनिया की सबसे बुजुर्ग पुरुष व्यक्ति बॉब बेटन बन गए हैं ।
• 2021 में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप को 2022 में स्थगित कर दिया गया ।
• हाल ही में इंश्योरेंस ऑस्ट्रेलिया जनरल ने भारत की एस बी आई GI कंपनी में अपनी पूरी 26% हिस्सेदारी बेच दी है।
• हाल में आंध्र प्रदेश ने नवरत्रालू पेजलंदरिकी की योजना शुरू की है ।
• हाल ही में मध्यप्रदेश में रेडियो स्कूल शुरू किया गया है ।
• हाल ही में सुंदरम होम फाइनेंस के प्रबंध निदेशक के रूप में लक्ष्मी नारायण दुरईस्वामी को नियुक्त किया गया है ।
• हाल ही में वर्ल्ड ऑटिज्म अवेयरनेस डे 2 अप्रैल को मनाया गया ।
• यू एन के COP-26 जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन जिसे 2021 तक स्थगित कर दिया गया यह ग्लासगो शहर में होना था ।
• हाल ही में नासा ने सूर्य के अध्ययन के लिए सनराइज मिशन की घोषणा की है ।
• 1 अप्रैल को उड़ीसा दिवस मनाया जाता है ।
• हाल ही में चाइना ने कोविड-19 के इलाज के रूप में भालू पित्त के उपयोग की सिफारिश की है ।
• हाल ही में "द डेथ ऑफ जीसस पुस्तक " का विमोचन किया गया है इसके लेखक जेएम कोएट्जी है ।
• हाल ही में जारी यू एन सी टी ए डी रिपोर्ट के अनुसार चाइना के साथ भारत मंदी से प्रभावित नहीं होगा है ।
• हाल ही में पर्यटन मंत्रालय ने स्टूडेंट इन इंडिया पोर्टल लॉन्च किया है ।
• हाल ही में हिमाचल प्रदेश में संक्रमित लोगों का पता लगाने के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग कैंपेन शुरू किया गया है ।
• हाल ही में भारत पे ने कोविंद 19 को कवर करने वाली बीमा की सुविधा देने के लिए ICICI लोंबार्ड जीआई के साथ समझौता किया है ।
• हाल ही में तमिलनाडु में मोदी किचन पहल की शुरुआत की गई ।
• हाल ही में डीआरडीओ ने आपातकालीन निकासी बैग विकसित करने की शुरुआत की है ।
• हाल ही में पीएनबी ने अपने नए LOGO अनावरण किया है ।
• हाल ही में झारखंड में प्रज्ञान ऐप लॉन्च किया है ।
• हाल ही में आंध्र में मोबाइल हैंडवाश सुविधा शुरू की है।
• हाल ही में क्रिटिक्स चॉइस फिल्म अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार रणवीर सिंह ने जीता है ।
• हाल ही में करो ना स्टडीज सीरीज लांच करने की घोषणा एनबीटी ने की है ।