● शुष्क अवस्था में व्यक्ति के शरीर का प्रतिरोध 100kπ से 500kπ तक होता है ।
● विद्युत के द्वारा आग लगने के कारण गलत साइज के फ्यूज तार का प्रयोग करना ,सॉकेट आउटलेट को ओवरलोड करना व तारों के जोड़ धीरे होना होते हैं ।
● बिजली से लगी आग को बुझाने के लिए कार्बन डाइऑक्साइड टाइप अग्निशामक यंत्र प्रयोग किया जाता है ।
● विद्युत झटके की तीव्रता 11000 वोल्टेज पर अधिक होती है ।
● विद्युत झटका लगने का मुख्य कारण धारा है ।
● बैंच वॉइस का पैरलल जॉ वॉइस ही कहा जाता है क्योंकि इसका मूवेबल जॉब फिक्स्ड जॉ के समानांतर मूव करता है ।
● वॉइस के बॉक्स नट को फास्फोरस ब्रोंज धातु होती है ।
● वॉइस की जॉब प्लेटो की निर्मित माइल्ड स्टिल धातु होती है ।
● हैंड वॉइस का प्रयोग छोटे-छोटे कार्य करने हेतु किया जाता है।
● बैंच वॉइस के स्पिंडल की निर्मित माइल्ड स्टील धातु होती है
● बॉल पेन हैमर का प्रयोग रिवर्ट की शैंक को फैलाने, हैंड का आकार बढ़ाने हेतु किया जाता है ।
● 500 ग्राम भार वाले हैमर हेतु हैंडल की लंबाई 325 मिमी होनी चाहिए।
● क्रॉस पेन हैमर की स्थिति हैंडल की क्रॉस में होती है ।
● जॉ की फिशिंग की हुई सरफेसो को बचाने हेतु वॉइस क्लैम्पो का प्रयोग किया जाता है ।
● वॉइस की नॉमिनल साइज का 2.5 गुना वॉइस के हैंडल की लंबाई होती है ।
● सामान्य कार्य हेतु किसी बैंच वॉइस की ऊंचाई 106 सेमी पर फिट किया जाता है।
● मशीन वॉइस ड्रिलिंग करते समय वॉइस प्रयोग करते हैं।
● बैंच वॉइस जॉ पर हैमरिंग करते समय वॉइस में जॉ को पकड़ा जाता है ।
● उनके दोनों पिन होलो की दूरी से हैक्सॉ ब्लेड का साइज मापा जाता है ।
● ब्लड की दाते सेटिंग होने का लाभ होता है- धातु को आसानी से काट सकता है ,कटिंग करते समय दातों का क्लीयरेंस प्रदान करता है , ब्लड का लाइफ बढ़ना/ घर्षण कम करना ।
● ड्रिलिंग कटिंग आदि संक्रियाओं में कूलैंट प्रयोग कटिंग - टूल तथा जा दोनों को ठंडा रखने के लिए किया जाता है ।
● किसी छिद्र में चूड़ियां काटने के लिए टैप को दक्षिणावर्त दिशा में घुमाने के बाद आधा चक्कर वामावर्त दिशा में घुमाया जाता है जिससे कि धातु के चिप्स टूट जाए ।
र पर किया जाता है ।
● हैक्सॉ ब्लेड की की लंबाई दोनों पिनहोल्स के केंद्रों के बीच की दूरी नापी जाती है ।
● फाइल की लंबाई पॉइंट से हिल तक नापी जाती है ।
● निर्माण में प्रयुक्त धातु हाई कार्बन स्टील है ।
● उपयोग के पश्चात रेती तथा हैक्सॉ को ब्रश साफ रखना चाहिए।
● बरसात के दिनों में औजारों को जंग से बचाने के लिए उन पर मोबिल आयल या ग्रीस का महीने बंद कर देना चाहिए ।
● हेक्सा ब्लेड तथा कारपेंटर सा ब्लेड के दांतो की सेटिंग करने का मुख्य कारण कटिंग के समय घर्षण को कम करना है ।
● एक 100.वाट ,200 वोल्ट बल्व का प्रतिरोध 400π होता है ।
● इलेक्ट्रोलाइट ऋणात्मक तापमान तापक्रम प्रतिरोध गुणांक है।
● शुद्ध धातु का प्रतिरोध ताप बढ़ने पर बढ़ता है ।
● 200W, 220V वल्ब का प्रतिरोध सबसे कम होता है ।
● पदार्थों में से विद्युत का सबसे अच्छा चालक माइक है ।
● विद्युत हीटर के एलिमेंट पोर्सलिन के बनते हैं ।
● वह पदार्थ जिससे विद्युत धारा प्रवाहित नहीं होता है उन्हें कुचालक कहते हैं ।
● ओम का नियम पर अर्धचालक नहीं लगता है ।
● कार्बन में तापमान बढ़ने पर प्रतिरोध बढ़ता है।
● किसी चालक का प्रतिरोध तापमान पर, चालक की लंबाई पर व चालक के अनुप्रस्थ क्षेत्र पर निर्भर करता है ।
● किसी तार को मानक प्रतिरोध के रूप में लेने हेतु तार का प्रतिरोध ताप गुणांक नगण्य होना आवश्यक है ।
● प्रतिरोध ताप गुणांक का मात्रक ओम/° सेंटीग्रेड है ।
● दो प्रतिरोध 28K ओम, 1wतथा 0kओम , 1 W समांतर क्रम में जोड़े गए संयोजन का प्रतिरोध 0ओम, 1 वोल्ट है ।
● तांबे का प्रतिरोध 1.72 ×10पावर8 ओम-m होता है ।
● पीतल में 67 % व तांबा 33% जस्ता होता है ।
● अर्धचालक के परमाणु के अंतिम कक्ष में इलेक्ट्रॉन की संख्या 4 होती है ।
● नाइक्रोम का प्रयोग हीटर एलीमेंट में होता है।
● इंसुलेटर पोर्सलिन बनाए जाते हैं ।
● एस्बेस्टस अग्नि रोधक होता है ।
● माइक्रा की पैरावैद्युत का प्रयोग 20-40KV/mm होता है।
● घरेलू वायरिंग में पोर्सलिन का प्रयोग कट आउट में होता है ।