July Month Current Affairs (जुलाई माह समसामयिक)


मध्यप्रदेश ने हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान शुरू किया है।

 भारत के पूर्व प्रधानमंत्री का नाम पी वी नरसिंह राव है जिनके सम्मान में 100वीं जयंती मनाने वाला एक स्मारक डाक टिकट केंद्र द्वारा जारी किया जाएगा और जिसे भारतीय आर्थिक सुधारों के पिता के रूप में जाना जाता है । 

 श्रीकांत माधव वैद्य ने इंडियन ऑयल कारपोरेशन के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है ।

 कृतिका पांडे ने 2020 का राष्ट्रमंडल मंडल लघुकथा पुरस्कार जीता है ।

 अरबपतियों की 34वीं वार्षिक फोर्स सूची 2020 के अनुसार विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोज हैं ।


 नासा एजेंसी ने कोविड-19 मरीजों के लिए वाइटल नामक एक हाई प्रेशर वेंटिलेटर विकसित किया है ।

 विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2020 में भारत की रैंकिंग 142 है  ।

 हाल ही में फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप को कोविड-19  महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया यह हम भारत में खेला जाना था ।

 हाल ही में "द डेथ ऑफ जीसस पुस्तक " का विमोचन किया गया है इसके लेखक जेएम कोएट्जी है ।

 हाल ही में जारी यू एन सी टी ए डी रिपोर्ट के अनुसार चाइना के साथ भारत मंदी से प्रभावित नहीं होगा है ।

 हाल ही में हिमाचल प्रदेश में संक्रमित लोगों का पता लगाने के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग कैंपेन शुरू किया गया है ।

 हाल ही में भारत पे ने कोविंद 19 को कवर करने वाली बीमा की सुविधा देने के लिए ICICI  लोंबार्ड जीआई के साथ समझौता किया है ।

 हाल ही में तमिलनाडु में मोदी  किचन  पहल की शुरुआत की गई  ।

 हाल ही में झारखंड में प्रज्ञान ऐप लॉन्च किया है ।

 हाल ही में क्रिटिक्स चॉइस फिल्म अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार रणवीर सिंह  ने जीता है ।

 हाल में हाल ही में भारत प्रशांत क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच ऑस्ट्रेलिया ने मेगा विलियम 10 वर्षीय रक्षा योजना शुरू की ।

 हाल ही में विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड ने देशभर में अनुसंधान इंटर्नशिप क्षमता निर्माण कार्यक्रमों और कार्य शालाओं के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए एक्सीलरेट विज्ञान नामक एक नई योजना शुरू की है ।

 निगार जौहर पाकिस्तान सेना की पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में नियुक्त की गई हैं ।

 श्रीकांत माधव वैद्य हाल ही में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन आईओसी के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है ।

 रविंद्र जडेजा विजडन द्वारा भारत 21वे. सदी के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी के रूप में नामांकित किया गया है ।


 रितिक रोशन और आलिया भट्ट को मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज अकादमी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है ।

 भारत सरकार के MyGov  कोरोनाडेस्क  हेल्प  ने 2 श्रेणियों में CogX - 2020 पुरस्कार जीते हैं ।

 हाल ही में चक्रवर्ती रंगराजन को प्रथम प्रोफेसर पीसी महालनोबिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

 मध्यप्रदेश ने लॉकडाउन के दौरान छात्रों की पढ़ाई जारी रखने के लिए हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान शुरू किया है। 

 गुजरात सरकार ने एम एस एम ई और बड़ी औद्योगिक गायों के लिए एट वन क्लिक पहल शुरू की है ।

 शशांक मनोहर के इस्तीफा देने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी का अंतरिम अध्यक्ष इमरान ख्वाजा बनाए गए हैं ।

 केरल सरकार ने विदेश और अन्य राज्यों से लौटे प्रवासी छात्रों के लिए ड्रीम केरल प्रोजेक्ट शुरू करने का फैसला किया है।

 डेफ एक्सपो 2020 का आयोजन रक्षा मंत्रालय ने किया था।

 भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा कच्चा इस्पात उत्पादक बन गया है ।

 अनूप मिश्रा ने एक हेलमेट विकसित किया जो 10 मीटर की दूरी से AK47 बुलेट राउंड को रोक सकता है ।

 अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 328 दिन बिताने के बाद नासा की क्रिस्टीना कोच अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर वापस आई ।

 जम्मू कश्मीर ने हाल ही में अपने सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग का नाम बदलकर "जल शक्ति विभाग "कर दिया है  ।

 हाल ही में जारी अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक 2020 में भारत का रैंक 40वा था ।

 संप्रीती अभ्यास भारत और चीन के बीच सैन्य अभ्यास है।

 भारत के सुनील कुमार ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के पहले दिन ग्रीको रोमन के 87 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया ।

 हाल ही में भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लोरियंस स्केटिंग मोमेंट अवार्ड दिया गया।

 आंध्र प्रदेश सरकार ने हाल ही में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों से निपटने के लिए दिशा पुलिस स्टेशन की स्थापना की।

 हाल ही में सुप्रीम ने भारत के सबरीमाला मंदिर के गहनों की लिस्ट बनाने का आदेश दिया है ।

 इंग्लैंड के साथ भारतीय वायुसेना के इंद्रधनुष युद्धाभ्यास का आयोजन किया जा रहा है ।

 स्थिरता सूचकांक 2020 में भारत 77वें  स्थान पर रहा है ।


 विश्व स्वर्ण परिषद के अध्यक्ष के रूप में केल्विन दश्रिस्की की नियुक्त किए गए हैं ।

 इंद्रमणि पांडे वरिष्ठ राजनीति को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लिए भारत के अगले स्थाई प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है।

 अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी फुटबॉलर ने हाल ही में एटलेटिको मेड्रिड के खिलाफ अपने करियर का 100वां गोल पूरा किया।

 रक्षा अधिग्रहण परिषद डीएसई ने हाल ही में रूस से 33  नए लड़ाकू विमान प्राप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है ।

 आईसीएमआर के अनुसार भारत की पहली स्वदेशी कोरोना वायरस वैक्सीन "कोवाक्सिन "15 अगस्त तक लांच की जा सकती है।

 रूस में संविधान संशोधन की मंजूरी मिलने के बाद व्लादीमीर पुतिन साल 2036 तक रूस के राष्ट्रपति के पद पर रह सकते हैं ।

 हाल ही में सुमित नागल भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने जर्मनी में पीएसडी बैंक नॉर्ड  ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है।

 सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने  ढाई लाख रुपए की बीमा कैप के साथ सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस योजना शुरू करने की तैयारी की है ।


 इंडिगो ने हाल ही में कहा कि वह 2020 के अंत तक डॉक्टर और नर्सों को हवाई किराए पर 25% की छूट देगी ।

 हाल ही में फ्रेया ठक्राल 2020 के डायना पुरस्कार के लिए चुने गये है।

 हाल ही में न्यूजीलैंड ने  एपीईसी सम्मिट 2021 को रद्द कर दिया है ।

 फ्रांस देश के प्रधानमंत्री एडौड फिलिप ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ।

 भारतीय वैशाली मोहंती को संयुक्त राष्ट्र संघ के नीति अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है ।

 ब्रिटेन भारत व्यापार परिषद के नए समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयंत कृष्णा नियुक्त हुए हैं।

 दिल्ली सरकार ने एक मेगा वृक्षारोपण "पौधा लगाओ, पर्यावरण बचाओ" अभियान लांच करने की घोषणा की है ।

 2 बार की ओलंपिक बैडमिंटन चैंपियन लिन डैन ने संन्यास की घोषणा की है उनका संबंध चीन देश से है।

 हाल ही में खोजी गई "स्ट्राइप्स हेयरस्ट्रीक और एलूसिव प्रिंस " तितली की प्रजातियां हैं ।

 केंद्रीय खेल मंत्रालय ने जूनियर एथलीटों के लिए "टॉप" स्कीम लांच करने की घोषणा की है टॉप का पूर्ण रूप Target Olympic Podium है ।

 2016 से स्वच्छता  सर्वेक्षण प्रारंभ हुआ था ।

 हाल ही में नासा ने एक नेकलेस का आविष्कार किया है जो आपको अपने चेहरे को छूने से रोकता है और इस प्रकार कोरोनावायरस को फैलने से रोकता है  ।


 आईसीएमआर 15 अगस्त तक सार्वजनिक उपयोग के लिए स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन लॉन्च करने की योजना बना रहा है ।

 भूमिहीन किसानों को ऋण प्रदान करने के लिए उड़ीसा राज्य में बलराम योजना शुरू की है ।

 भारत के पहले सोशल मीडिया सुपर ऐप को एलिमेंट नाम दिया गया है। 

 केयर रेस्टिंग के हालिया पूर्वानुमान के अनुसार चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी 6.4% सिकुड़ सकती है ।

 BRO हाल ही में भारत -चीन सीमा के पास मुनस्यारी मिलम रोड पर एक पुल का पुनः निर्माण किया सड़क उत्तराखंड राज्य में स्थित है।

 SBI बैंक MSMEs के लिए ई-कॉमर्स पोर्टल "भारतक्राफ्ट" स्थापित करने पर काम कर रहा है ।

 आयरलैंड का अगला प्रधानमंत्री लिओ वराडकर बनने के लिए तैयार है ।

 पंजाब की पहली महिला मुख्य सचिव विनी महाजन बनने वाली है ।

 नासा ने घोषणा किया है कि मैरी जैक्सन के नाम पर उसके वाशिंगटन मुख्यालय का नाम बदला जाएगा ।

 इजरायल ने सफलतापूर्वक "Ofez16"  स्पाई उपग्रह को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया है।

 कुवैत में खाड़ी देश में रहने वाले भारतीयों की संख्या को सीमित करने वाले एक्जिट कोटा बिल को मंजूरी दी।

 हिमाचल प्रदेश में भारतीय देश का पहला राज्य बन गया है जहां सभी घरों में एलपीजी गैस कनेक्शन है ।

 कर्नाटक सरकार द्वारा शुरू की गई "नेकर सम्मान" योजना के तहत बुनकरों को 2000 की वार्षिक वित्तीय सहायता मिलेगी ।

 पश्चिम बंगाल सरकार ने दस्तावेज स्कैनिंग ऐप "सेल्फी स्कैन" लॉन्च किया है ।

 देहिंग पटकाई वन्य जीव अभ्यारण हाल ही में खबरों में है यह असम में है ।

 आरसी भार्गव "गेटिंग कॉन्पिटिटिव : प्रैक्टिशनर गाइड फॉर इंडिया " पुस्तक के लेखक हैं।

 IIT रुडकी के संस्थान के शोधकर्ताओं ने " Unisaviour " कीटनाशक बॉक्स विकसित किया  है ।

 वाल्टेरी बोटास.ने आस्ट्रेलिया ग्रां प्री 2020 जीता ।

 5 जुलाई को उत्तर प्रदेश सरकार ने "मिशन वृक्षारोपण-2020" अभियान चलाया गया।

 हाल में ही, महाराष्ट्र सरकार ने"महाजॉब" नामक रोजगार पोर्टल लांच किया है ।


 भारतीय रेलवे ने 2030 तक " नेट जीरो " कार्बन एमिशन ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क बनाने का लक्ष्य रखा है ।

 अगस्त 2020 में इसरो द्वारा ब्राजील देश के "अमेजोनिया 1" उपग्रह को लांच किया जाएगा ।

 मुंबई शहर में एशिया के सबसे बड़े प्रमाणित टीयर lV डाटा सेंटर योटा NM 1 का उद्घाटन हुआ है।

 हाल ही में ट्रॉपिकल "स्टॉर्म फे" ने अमेरिका देश में लैंडफॉल किया है ।

 सरकार ने पर्यावरण नियमों के उल्लंघन से निपटने वाले प्रमुख पैनल के सदस्य के रूप में अनिल कुमार झा को नियुक्त किया है ।

 पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश में बाघों की आबादी सबसे ज्यादा है ।

 राजस्थान राज्य सरकार ने दूध और डेयरी उत्पादन की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए प्योर फॉर श्योर अभियान शुरू किया है ।

 24 हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों के रोजगार सेतु के माध्यम से नौकरी मिली है , रोजगार सेतु को मध्य प्रदेश द्वारा लांच किया गया था ।

 2019 में भारत यूके में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एफडीआई का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत बना ।

 हाल ही में ली ह्सियन लूंगा को 93 में से 83 संसदीय सीटों को जीतकर सिंगापुर के प्रधानमंत्री के रूप में फिर से चुना जाना तय हुआ है ।

 हाल ही में निवेशक टाइकून वारेन बुफेट को पछाड़कर मुकेश अंबानी दुनिया के सातवें सबसे अमीर बन गए हैं ।

 विबंंडलन रद्द होने के बावजूद 620 खिलाड़ियों को 12.5 मिलियन डॉलर का पुरस्कार राशि का भुगतान करेगा , विबंलडन टेनिस टूर्नामेंट हर साल घास सतह पर होता है।

 यूके ने हाल ही में अपनी कंपनियों को चीनी दूरसंचार कंपनियों को चीनी दूरसंचार कंपनी हुआवेई से 5G उपकरण सोर्स करने पर प्रतिबंध लगा दिया है ।

 फॉल्का 9 राकेट के साथ अंतरिक्ष स्टेशन के लिए मानव मिशन लांच करने की घोषणा नासा ने की है ।

 हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के बीच स्कूलों द्वारा संचालित ऑनलाइन कक्षाओं के लिए नामित प्रज्ञता दिशा-निर्देशों की घोषणा की है ।

 हाल ही में विश्व युवा कौशल दिवस 15 जुलाई को मनाया गया है ।

 नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूलर डेवलपमेंट (नाबार्ड) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी पहली "डिजिटल चौपाल" का आयोजन किया नाबार्ड का मुख्यालय मुंबई में है ।

 हाल ही में यूनिसेफ इंडिया ने संयुक्त रूप से यूनिसेफ के #Reimagine अभियान के लिए फिक्की के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है ।

 अथॉरिटी फॉर एडवांस रूलिंग के एक हालिया आदेश के अनुसार 18 परसेंट का जीएसटी सभी अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर पर लगाया जाएगा ।

 हाल ही में भारतीय मूल के चैन संतोखी को सूरीनाम के नए राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है ।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 500 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड बने हैं।

 हाल ही में माइकल जेडिनक ने रिटायरमेंट की घोषणा की है, वह फुटबॉल खेल से जुड़े थे ।

 स्टीफन किंग ने "इफ इट ब्लीड्स" नामक पुस्तक का लेखन किया है ।

 वेद प्रकाश दुदेजा  2020 के लिए "इंफ्रा बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर "पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

 अशोक लवासा एशियाई विकास बैंक का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।

 चीन ने सफलतापूर्वक"APSTAR-6D" दूरसंचार उपग्रह लांच किया है ।

 पिछले 3 महीनों में सिंगापुर की जीडीपी रिकॉर्ड 41.2 परसेंट तक गिर गई है।
Previous Post Next Post