• इंद्रमणि पांडे वरिष्ठ राजनीति को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लिए भारत के अगले स्थाई प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है।
• अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी फुटबॉलर ने हाल ही में एटलेटिको मेड्रिड के खिलाफ अपने करियर का 100वां गोल पूरा किया।
• हाल ही में आयुष मंत्रालय ने पतंजलि के कोरोनिल दवा की बिक्री पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है ।
• रक्षा अधिग्रहण परिषद डीएसई ने हाल ही में रूस से 33 नए लड़ाकू विमान प्राप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है ।
• हाल ही में सरोज खान फिल्मी जगत की मशहूर कोरियोग्राफर का कार्डियक अरेस्ट के चलते मुंबई में निधन हो गया ।
• आईसीएमआर के अनुसार भारत की पहली स्वदेशी कोरोना वायरस वैक्सीन "कोवाक्सिन "15 अगस्त तक लांच की जा सकती है।
• रूस में संविधान संशोधन की मंजूरी मिलने के बाद व्लादीमीर पुतिन साल 2036 तक रूस के राष्ट्रपति के पद पर रह सकते हैं ।
• हाल ही में सुमित नागल भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने जर्मनी में पीएसडी बैंक नॉर्ड ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है।
• सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ढाई लाख रुपए की बीमा कैप के साथ सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस योजना शुरू करने की तैयारी की है ।
• इंडिगो ने हाल ही में कहा कि वह 2020 के अंत तक डॉक्टर और नर्सों को हवाई किराए पर 25% की छूट देगी ।
• हाल ही में फ्रेया ठक्राल 2020 के डायना पुरस्कार के लिए चुने गये है।
• हाल ही में न्यूजीलैंड ने एपीईसी सम्मिट 2021 को रद्द कर दिया है ।
• फ्रांस देश के प्रधानमंत्री एडौड फिलिप ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ।
• भारतीय वैशाली मोहंती को संयुक्त राष्ट्र संघ के नीति अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है ।
• ब्रिटेन भारत व्यापार परिषद के नए समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयंत कृष्णा नियुक्त हुए हैं।
• दिल्ली सरकार ने एक मेगा वृक्षारोपण "पौधा लगाओ, पर्यावरण बचाओ" अभियान लांच करने की घोषणा की है ।
• 2 बार की ओलंपिक बैडमिंटन चैंपियन लिन डैन ने संन्यास की घोषणा की है उनका संबंध चीन देश से है ।
• हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस 4 जुलाई को मनाया गया है, जिसका थीम कॉपरेटिव फॉर क्लाइमेट एक्शन(Cooperatives for climate Action) है ।
• हाल ही में खोजी गई "स्ट्राइप्स हेयरस्ट्रीक और एलूसिव प्रिंस " तितली की प्रजातियां हैं ।
• केंद्रीय खेल मंत्रालय ने जूनियर एथलीटों के लिए "टॉप" स्कीम लांच करने की घोषणा की है टॉप का पूर्ण रूप Target Olympic Podium है ।