Today Current Affairs (05/07/2020)


इंद्रमणि पांडे वरिष्ठ राजनीति को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लिए भारत के अगले स्थाई प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है।

 अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी फुटबॉलर ने हाल ही में एटलेटिको मेड्रिड के खिलाफ अपने करियर का 100वां गोल पूरा किया।

 हाल ही में आयुष मंत्रालय ने पतंजलि के कोरोनिल दवा की बिक्री पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है ।

 रक्षा अधिग्रहण परिषद डीएसई ने हाल ही में रूस से 33  नए लड़ाकू विमान प्राप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है ।

 हाल ही में सरोज खान फिल्मी जगत की मशहूर कोरियोग्राफर का कार्डियक अरेस्ट के चलते मुंबई में निधन हो गया ।

 आईसीएमआर के अनुसार भारत की पहली स्वदेशी कोरोना वायरस वैक्सीन "कोवाक्सिन "15 अगस्त तक लांच की जा सकती है।

 रूस में संविधान संशोधन की मंजूरी मिलने के बाद व्लादीमीर पुतिन साल 2036 तक रूस के राष्ट्रपति के पद पर रह सकते हैं ।

 हाल ही में सुमित नागल भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने जर्मनी में पीएसडी बैंक नॉर्ड  ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है।

 सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने  ढाई लाख रुपए की बीमा कैप के साथ सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस योजना शुरू करने की तैयारी की है ।

 इंडिगो ने हाल ही में कहा कि वह 2020 के अंत तक डॉक्टर और नर्सों को हवाई किराए पर 25% की छूट देगी ।

 हाल ही में फ्रेया ठक्राल 2020 के डायना पुरस्कार के लिए चुने गये है।

 हाल ही में न्यूजीलैंड ने  एपीईसी सम्मिट 2021 को रद्द कर दिया है ।

 फ्रांस देश के प्रधानमंत्री एडौड फिलिप ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ।

 भारतीय वैशाली मोहंती को संयुक्त राष्ट्र संघ के नीति अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है ।

 ब्रिटेन भारत व्यापार परिषद के नए समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयंत कृष्णा नियुक्त हुए हैं।

 दिल्ली सरकार ने एक मेगा वृक्षारोपण "पौधा लगाओ, पर्यावरण बचाओ" अभियान लांच करने की घोषणा की है ।

 2 बार की ओलंपिक बैडमिंटन चैंपियन लिन डैन ने संन्यास की घोषणा की है उनका संबंध चीन देश से है ।

 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस 4 जुलाई को मनाया गया है, जिसका थीम कॉपरेटिव फॉर क्लाइमेट एक्शन(Cooperatives for climate Action) है ।

 हाल ही में खोजी गई "स्ट्राइप्स हेयरस्ट्रीक और एलूसिव प्रिंस " तितली की प्रजातियां हैं ।

 केंद्रीय खेल मंत्रालय ने जूनियर एथलीटों के लिए "टॉप" स्कीम लांच करने की घोषणा की है टॉप का पूर्ण रूप Target Olympic Podium है ।
Previous Post Next Post