![]() |
राज्य का नाम– उत्तर प्रदेश (प्राचीन नाम - मध्य प्रान्त) |
• राज्य खेल- हॉकी
• राज्य वृक्ष- अशोक
• राज्य पुष्प- पलाश
• राज्य पशु- बारहसिंगा
• राजकीय नृत्य- कत्थक
• राज्य स्थापना दिवस- 26जनवरी 1950
• राजधानी- लखनऊ
• वर्तमान मुख्यमंत्री- योगी आदित्यनाथ (प्रथम मुख्यमंत्री - गोविंद वल्लभ भाई पटेल)
• वर्तमान राज्यपाल- आनंदी बेन पटेल (प्रथम राज्यपाल - सरोजनी नायडू)
• राज्य की प्रमुख झीलें- रामगढ़ ताल व चिलुआताल , बखिरा झील , प्रयाग झील, गोविंद बल्लभ पंत सागर , औंधी ताल
• राज्य के प्रमुख बांध- गोविंद बल्लभ पंत सागर बांध, सुकमा- दुकमा बांध, चंद्रप्रभा बांध ,अर्जुन बांध, पथराई बांध, रोहिणी बांध, मेजा बांध ,ओबरा बांध इत्यादि
• पडोसी राज्य- उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश ,हरियाणा ,दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार
• राज्य के प्रमुख वन्यजीव अभ्यारण्य- दूधवा नेशनल पार्क
• कुल क्षेत्रफल- 240,928 वर्ग किमी
• विधानसभा सीटें- 403+1
• विधान परिषद सीटें- 100
• लोकसभा सीटें- 80
• राज्यसभा सीटें- 31
• वर्तमान में राज्य का कुल बजट- 4,28,384 लाख करोड़
◆ राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान ◆
• उत्तर प्रदेश सरकार ने गृह मंत्रालय से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को प्रतिबंधित करने की सिफारिश की।
• नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के अंतर्गत प्रवासियों की लघुसूचीयन शुरू करने वाला पहला राज्य उत्तर प्रदेश बना ।
• सौरभ चौधरी ने 63v राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता, वह उत्तर प्रदेश राज्य से हैं ।
• उत्तर प्रदेश 68.8 परसेंट प्रतिशत भू भाग पर कृषि की जाती है ।
• देश में सर्वाधिक चावल उत्पादक जिला शाहजहांपुर है ।
• उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मूंगफली उत्पादक जिला झांसी है ।
• उत्तर प्रदेश में खाद्य पार्क की स्थापना नोएडा में की गई है ।
• कृषि उत्पादन मंडी की स्थापना 1964 में की गई ।
◆ राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स ◆
• पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज शहर में "राष्ट्रीय वयोश्री योजना" के अंतर्गत दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरणों व डिवाइसेज का वितरण किया ।
• एनडीए ने भारतीय धाविका प्राची चौधरी को प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के कारण अस्थाई रूप से निलंबित किया, वह उत्तर प्रदेश राज्य के खिलाड़ी हैं ।
• गाजियाबाद शहर की पुलिस ने अपराधियों पर नजर रखने के लिए "वन कॉप वन गैंगस्टर" ऑपरेशन की शुरुआत की है।
• उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी के लिए "आरोग्य मित्र" की नियुक्ति की जाएगी ।
• उत्तर प्रदेश सरकार ने CCA व NRC के विरोध के दौरान सरकारी संपत्तियों को नुकसान की भरपाई के लिए एक अध्यादेश पारित किया ।
• उत्तर प्रदेश राज्य की सरकार ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए "टीम 11" का गठन किया ।
• उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब लोगों के लिए "अन्नपूर्णा" व "सप्लाई मित्र" पोर्टल की शुरूआत की ।
• आईसीएमआर ने भारत के पहले राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य को कोविड-19 के पुल परीक्षण की अनुमति दी ।
◆ Join Telegram Channel- Click Here
◆ Join Whatsapp Group- Click Here
◆ Download Application- Click Here
◆ Download Handwriting Notes- Click Here