● हाल ही में देश में Tarikon हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
● तू फिल्म को जल्लीकट्टू फिल्म को ऑस्कर के लिए भारत की प्रविष्ट मिली ।
● भारतीय नौसेना ने अमेरिका से 2c गार्जियन ड्रोन लीज पर लिए।
● राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार द्वितीय तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ -7.5 परसेंट रही ।
● भारतीय नौसेना के इंजीनियर चीफ इन लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह बनाए गए हैं।
● हाल ही में पाकिस्तान के स्वात जिले मेंं 1300 साल पुराना भगवान विष्णु का मंदिर खोजा गया है।
● बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा चुने गए।
● प्रभाकर रेड्डी ने 1 मिनट में 68 बोतल की टोपी निकाल कर गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ।
● हाल ही में पंजाब पर फगवाड़ा मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया गया है।
● हाल ही में हुंडई को जर्मन कार ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया।
◆ English Medium Current Affairs ◆
● Recently Swat district Pakistan 1300 earphone low Vishnu Temple was discovered.
● Prabhakar Reddy took the Guinness Book World Records by removing a cap of 68 bottles from the head in one minute.
● Recently Punjab was the Phagwara Mega Food Park inaugurated.
● Vijay Kumar Sinha was elected the speaker of Bihar Legislative Assembly.
● Hyundai was recently awarded the German car of the year award 2021.
● Lieutenant General Harpal Singh was made the new engineer in chief of the Indian Army.
● According to the data released by the national statistical office -7.5 % was India's GDP growth rate in the second quarter.
● Indian Army has lesed to see gorgeous guardian guardian Drone from America.
● Jallikattu film received India's official entry for the Oscar.
● Russia recently tested the Tarikon hypersonic Cruise missile successful.