● विश्व प्रतिस्पर्धा सूचकांक में भारत की रैंक है - 46
● दिल्ली सल्तनत में किस शासक ने सबसे पहले दक्षिण में अभियान चलाया- अलादीन खिलजी
● लोहित नदी किसकी सहायक नदी है - ब्रह्मपुत्र नदी
● सिंधु घाटी सभ्यता में स्टेडियम जैसे खेल के मैदान मिलने के साथ कहां मिले हैं - धोलावीरा सभ्यता
● गुप्त काल में सिक्कों पर किसका चित्र अंकित होता था - समुद्रगुप्त वीणा बजाते हुए
● बादशाहनामा पुस्तक किसके काल में लिखी गई - मुगल बादशाह शाहजहां
● किस शासक ने गौतम बुद्ध के पास वर्ष कार को भेजा था - अजातशत्रु
● एंटीबायोटिक का असर वायरस पर क्यों नहीं होता - वायरस प्रतिरोधी क्षमता विकसित करते जा रहे हैं
● मुसी किसकी सहायक नदी है - कृष्णा नदी की
● किस ने ओलंपिक में पदक नहीं जीता - सानिया मिर्जा
● हल्दी के लेप में छारीय रसायन मिलने पर लेप का रंग कैसा होगा - ब्लैक
● कंगारू कैसी आवाज निकालता है - हहहहहह
● प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति कौन करता है - राष्ट्रपति कितने बच्चों को प्रधानमंत्री ने सम्मानित किया था - 49
● FTP Full Form - Fill Transfer Protocol
● 1 सितंबर 2020 को की गई घोषणा के अनुसार दुनिया का सबसे बड़ा टॉय म्यूजियम कहां बनाया बनेगा - गुजरात
● विश्व में अभ्रक का सर्वाधिक उत्पादन किस देश में होता है - भारत
● प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला कार्बनिक योगिक कौन सा है - सैलूलोज
● वह एकमात्र ग्रह कौन सा है जो अपनी ध्रुव दूरी पर पूर्व से पश्चिम दिशा में घूमता है - शुक्र
● 8 जुलाई को यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल का नया से नियुक्त किया गया है - जयंत कृष्णा
● जीन को बनाने वाले डीएनए की डबल हेलीकल संरचना को किसने प्रतिपादित किया था - वाटसन एवं क्रिक ने
● स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए रोता एवं परावर्तक के बीच की दूरी होनी चाहिए - 17 मीटर
● सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश कब तक अपने पद पर रहता है - 65 वर्ष
● 31 अगस्त 2020 को भारत के किस पूर्व राष्ट्रपति का निधन हो गया - प्रणब मुखर्जी
● 20 मई को किस तूफानी उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाई थी - अम्फान तूफान
● पौधों में जीवन होता है या किस भारतीय वैज्ञानिक ने बताया था - जगदीश चंद्र बसु
● नमक कानून को तोड़ने के लिए महात्मा गांधी ने कौन सा आंदोलन शुरू किया था - सविनय अवज्ञा आंदोलन
● हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए कौन से खनिज आवश्यक है - पोटेशियम
●उत्तरी ध्रुव को दक्षिणी ध्रुव से मिलाने वाली काल्पनिक रेखा क्या कहलाती है - देशांतर रेखा
● 6 मार्च 2020 को नमस्ते ओरछा महोत्सव कहां आयोजित किया गया - मध्य प्रदेश
● ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है - गायत्री कुमार
● विश्व शांति दिवस कब मनाया जाता है - 21 सितंबर
● टिहरी बांध परियोजना भारत के किस राज्य में स्थित है - उत्तराखंड में