● ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स 2020 में आतंकवाद से प्रभावित देशों में भारत का आठवां स्थान है।
● उत्तर भारत में बांड जारी करने वाला पहला नगरी निकाय लखनऊ नगर निगम बना है।
● हाल ही में न्यूजीलैंड ने जलवायु आपातकाल की घोषणा के साथ 2025 तक कार्बन मुक्त होने की घोषणा की है।
●भारत का पहला प्रीमियम ग्रैंड पेट्रोल ऑफ टेन हंड्रेड आइओसीएल ने लांच किया ।
● जापान ने 2030 तक पेट्रोल कारों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा किया है।
● हाल ही में उड़ीसा में अंतरराष्ट्रीय कला महोत्सव और कोणार्क नृत्य त्योहार मनाया गया है।
● महाराष्ट्र में पहला चाइल्ड फ्रेंडली पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया गया ।
● वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के नए अध्यक्ष अच्युत सामंत बने।
● भारत ने गणतंत्र दिवस के समारोह 2021 में मुख्य अतिथि के रुप में बोरिस जॉनसन को आमंत्रित किया है।
● हाल ही में आए चक्रवात निवार के बाद तमिलनाडु में बुरेवि तूफान आया ।
◆ English Medium Current Affairs ◆
● In the Global index 2020 8 India rank in the list of countries affected By Terrorism .
● Lucknow municipal corporation become the first civic body to issue bonds in in North India.
● 2025 New Zealand recently declared to be carbon free with the the the climate ration of climate emergency.
● IOCL launch India first world class premium Grand petrol Octane hundred.
● Japan announced banning petrol cars 2013.
● International sand art festival and Konark Dance Festival was celebrated in Odisha .
● Recently Maharashtra station was the first child friendly police station.
● Achyut Samant become the new President of the volleyball Federation of India.
● Borich Johnson invited India as the chief guest of Republic Day celebration 2021.
● Burevi storm came in Tamilnadu after the recently cyclone prevention.