● 12वें GRIHA सम्मेलन 2020 का उद्घाटन एम वेंकैया नायडू ने किया।
● एटीपी अवॉर्ड्स 2020 में लगातार 18वें वर्ष प्रशंसकों के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी का अवार्ड रोजर फेडरर को मिला।
● राष्ट्रीय किसान दिवस 23 दिसंबर को मनाया जाता है।
● एशियाई विकास बैंक ने त्रिपुरा को 2100 करोड़ रुपए के ऋण को मंजूरी दी।
● नेपाल की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच डेव व्हाटमोर को बनाया गया।
● " Vajpayee : The Years That Changed India " नामक पुस्तक शक्ति सिन्हा ने लिखा।
● ASSOCHAM के नए अध्यक्ष विनीत अग्रवाल को बनाया गया।
● अंडमान एंड निकोबार देश के नए पुलिस महानिदेशक सत्येंद्र गर्ग बनाए गए।
● हाल ही में धर्मेंद्र प्रधान ने बंगाल का पहला तेल और गैस रिजर्व देश को समर्पित किया गया।
● हाल ही में बीओबी ने " बड़ौदा मिलिट्री सैलरी पैकेज सुविधा " लॉन्च किया ।
● संयुक्त राष्ट्र महिला ने भारत के पहले जनरल डेटा हब के लिए केरल सरकार से समझौता किया।
● हाल ही में चीन ने दुनिया का सबसे बड़ा टेलिस्कोप लांच किया ।
● M venkaiah Naidu inaugurated the 12th GRIHA Conference 2020.
● Rodger Federer won the fan's most favourite player award for the 18th consecutive year at the ATP awards 2020.
● 23 December is national formals Day celebrated .
● Asian Development Bank ADB approved a loan of 2100 crore to Tripura.
● Dev whiteomore was made the head coach of Nepal National Cricket Team.
● Shakti Sinha wrote the book title " Vajpayee : The Years That Changed India " .
● Vineet Agrawal was appointed the new President of ASSOCHAM .
● Satyendra Garg was appointed the new Director General of Police of Andaman and Nicobar.
● Recently Dharmendra Pradhan dedicated Bengal's first Oil and Gas reserve to the country.
● BOB Bank recently launched the " Baroda Military Salary Package " facility.