Daily Current Affairs #DCA #CURRENT AFFAIRS # 16-17 Jan 2021 #करेंट अफेयर्स



15जनवरी 2021 को, 73 वींं बार भारतीय सेना  दिवस मनाया गया ।


● हाल ही में DRDO  ने भारत की पहली स्वदेशी 9 mm मशीन पिस्टल बनाया ।


● पोंगल त्योहार मकर संक्रांति और तमिल कैलेंडर के प्रथम दिन मनाया जाता है ।


● JAXA अंतरिक्ष एजेंसी में जिवोस्टेशनरी ट्रांसफर ऑर्विट H3 रॉकेट लांच करने की घोषणा की ।


● हाल ही में अरूणाचंल प्रदेश में देश का दुर्लभ धातु वैनेडियम का भंडार मिला ।


● रणवीर सिंह कृष्णिया  को पुदुचेरी का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया । 


● हाल ही में सफल सैशले ली  को 78वें गोल्डन ग्लोब्स समारोह का  एम्बेसडर बनाया गया।


● भारतीय सेना ने SWITCH ड्रोन खरीदने के लिए IdeaForge से $ 20 मिलियन  का समझौता किया ।


● हाल ही में सुलावेसी द्वीप , इंडोनेशिया में दुनिया की सबसे पुरानी गुफा चित्रकला की खोज हुई ।


● हाल ही में चीन की वायरस वैज्ञानिक शी झोंगली को बैट वुमन नाम से सम्मानित किया गया ।


● हाल ही में उत्तर कोरिया ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली हथियार का प्रदर्शन किया।


●  हाल ही में भारत ने दुनिया की पहली लचीली बुलेट प्रूफ जैकेट का निर्माण किया।


● भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 से शुरू हुआ ।


● हाल ही में एडवर्ड नाइट,  मिलिंद  पंत  और किरण मजूमदार शा को यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल ने अपना नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया ।


● हाल ही में रोहिली गोडबोले को भौतिक वैज्ञानिक को फ्रेंच ऑर्डर ऑफ मेरिट सम्मान किया गया।


        English Medium Current affairs


 Physicist Rohani God bole  was recently awarded the French Order of Merit .


Edward knight , Milind Pant &. Kiran Mazumdar Shaw  recently appointed by the US - India Business Council as itna new vice president .


Rajnath Singh inaugurated India's first indigenous driverless Metro car .


 Piyush Goyal inaugurat " Prarambha : The Startup India  International Summit "


16 jan. 2021 was the world's largest vaccination campaign started in India .


India recently manufactured the world's first flexible bulletproof jacket .


North Korea recently demonstrate the world' s most powerful weapon .


Recently China  virus scientist Xi Zhengli with the name " Bat Women" .


Recently Pat Gelsinger was appointed ada the new CEO of Intel company .


Telangana was the " Qanuma "  festival celebrated recently .


Recently Dushtant Dev resigned  as the President of the supreme Court Bar Association .


Arunachal Pradesh find the reserves of the country's rare metal " Vanadium " recently .


JAXA space agency announced the launch of Geostationary Transfer Orbit H3 rocket in 2021 .


Pongal festival is celebrated on Makar Snkranti & First day of Tamilanadu.


Recently DRDO made India's First indigenous 9mm machine pistol .


15 January 2021 , 73rd was the Indian Army Day Celebrated .

Post a Comment

أحدث أقدم