● केरल के राज्यपाल ने One School One IAS नामक योजना का उद्घाटन किया ।
● हाल ही में नासा अंतरिक्ष एजेंसी ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली रॉकेट के परीक्षण की घोषणा की है।
● भारत के पहले कोविड-19 वैक्सीन प्राप्तकर्ता मनीष कुमार बने।
● वर्ष 2020 का सर्वश्रेष्ठ पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट का पुरस्कार डॉ विनय भारद्वाज को मिला।
● हाल ही में पृथ्वी पाल सिंह को वर्ष 2020 के सिल्वर साल्वर सम्मान से सम्मानित किया गया ।
● नेशनल मंडेला विश्व मानवतावादी पुरस्कार रवि गायकवाड ने जीता ।
● हाल ही में अमेरिका ने संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन को " रणनीतिक साझेदारी " के रूप में नामित किया ।
● हाल ही में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने सक्षम अभियान का शुभारंभ किया।
● हाल ही में पद्मश्री , पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित महान शास्त्री संगीतकार उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का निधन हो गया ।
● दूरसंचार उपकरण और सेवा निर्यात परिषद ( TEPC) का अध्यक्ष संदीप अग्रवाल को बनाया गया।
◆ English Medium Current Affairs ◆
● Kerala state 's government inaugurated the " One school One I A S ".
● Ravi Gaikwad Bonda won the Nelson Mandela World Humanitarian Award 2020 .
● United Arab Emirate and Bahrian was recentlyl named the US as a " major strategic partner ".
● Recently Padam Shri , Padam Bhushan & Padam Vibhishan hounered Ustad Ghulam Mustafa khan , passed away .
● Sandeep Agrawal become the chairman of the Telecom Equipment and services Export Promotion Council ( TEPC ) .
● Prithvi Pal Singh was recently awarded to the silver salver award of the year 2020 .
● Dr Vinay Bhardwaj received the Best public health dentist award of the 2020 .
● Ministry of Petroleum And Natural Gas recently launched the " Saksham Campaign ".
● Manish Kumar become the first COVID - 19 vaccine recipient .
● NASA space agency recently announced to the test world's most powerful rocket.