UPSSSC PET Syllabus & Exam Pattern



1. भारतीय इतिहास:- सिंधु घाटी की सभ्यता, वैदिक सभ्यता, बौद्ध एवं जैन धर्म, मौर्य व गुप्त वंश, राजपूत काल से ब्रिटिश राज तक । 


2. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन:-  स्वाधीनता आंदोलन के प्रारंभिक वर्ष,  विभिन्नन आंदोलन व नायक ।


3. भूगोल:- भारत एवं विश्व का भौतिक भूगोल, भूगोल, भूजल, वन व खनिज संसाधन (केवल भारत में) ।


4. भारतीय अर्थव्यवस्था:-  भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न चरण, सुधार तथा जीएसटी


5. भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन:- भारतीय संविधान के अंतर्गत भारतीय संविधान की मुख्य विशेषताएं, सर्वोच्च व उच्च न्यायालय जिला प्रशासन और स्थानीय निकाय तथा पंचायती राज व्यवस्था ।

Download Revision Notes- Click Here


6. सामान्य विज्ञान:-  प्रारंभिक भौतिक विज्ञान, प्रारंभिक रसायन विज्ञान व प्रारंभिक जीव विज्ञान ।


7. प्रारंभिक अंकगणित:- पूर्ण संख्या, भिन्न तथा दशमलव, प्रतिशतता, साधारण अंकीय समीकरण, वर्ग एवं वर्गमूल, घातक एवं औसत ।


8. सामान्य हिंदी:-  संधि, विलोम शब्द, पर्यायवाची शब्द, वाक्यांशों के लिए एक शब्द, लिंग, मुहावरे व लोकोक्तियां सामान्य अशुद्धियां लेखक और रचनाएं। 


9. सामान्य अंग्रेजी:- अंग्रेजी व्याकरण, अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न। 


10. तर्क एवं तर्कशक्ति:- बृहद एवं लघु, क्रम एवं रैंकिंग, संबंध, समूह से भिन्न को अलग करना, कैलेंडर एवं  घड़ी, कारण और प्रभाव, कोडिंग डिकोडिंग ।

Download Revision Notes- Click Here


11. करंट अफेयर्स:- भारतीय एवं वैश्विक । 


12. सामान्य जागरूकता:- भारत के पड़ोसी देश, राजधानी एवं मुद्रा, भारतीय पर्यटन स्थल, कला संस्कृति,खेल, भारतीय अनुसंधान संगठन, प्रसिद्ध पुस्तक एवं लेखक, पुरस्कार एवं विजेता, जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण ।


13. अपठित हिंदी गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण:- दो गद्यांश पूछे जाएंगे । प्रत्येक 5- 5 नंबर के होंगे ।


14. ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण:- 2 ग्राफ पूछे जाएंगे, प्रत्येक 5-5 नंबर के होंगे ।


15. ग्राफ की व्याख्या विश्लेषण:- 2 ग्राफ में पूछे जाएंगे, प्रत्येक 5-5 नंबर की होंगे ।

Download Revision Notes- Click Here


16. तालिका की व्याख्या - विश्लेषण:- 2 तालिका में पूछे जाएंगे, प्रत्येक 5-5 नंबर की होंगी ।


◆ परीक्षा के महत्वपूर्ण बिंदु या मुख्य बिंदु ◆

● प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा वार्षिक होगी ।

 परीक्षा की अवधि 2 घंटे यानी 120 मिनट होगी ।

 परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति (ऑब्जेक्टिव टाइप) की बहुविकल्पीय प्रश्नों ( मल्टीपल चॉइस क्वेश्चंस ) पर आधारित होंगी ।

 कुल 100 प्रश्न 1 - 1 अंक के होंगे, अधिकतम प्राप्तांक भी 100 होंगे ।

 प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक की कटौती की जाएंगी।


Some Useful Important Links 

Join WhatsApp Group
Click Here
Join Telegram Channel
Click Here
Download Handwriting Notes
Click Here
Download Application
Click Here
Gov & Private Job Latest Update
Click Here

Post a Comment

أحدث أقدم