1. Valentine Day को कैसे Celebrate करें
विभिन्न देशों में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है, पश्चिमी देशों में तो इस दिन की रौनक अपने चरम पर होती है, परंतु पूर्वी देशों में भी इसे मनाने का अपना अलग ही अंदाज है । जहां चीन में यह दिन "नाइट्स ऑफ सेवेन्स" प्यार में डूबे दिलों के लिए खास होता है, वहीं जापान और कोरिया में इस पर्व को वाइट डे के नाम से जाना जाता है । इस दिन ही नहीं बल्कि हफ्ते भर पहले से ही लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं और एक दूसरे को फूल, तोहफे और कार्ड्स देते हैं ।
2. Valentine Day की लिस्ट
• Rose Day- 7 Feb 🌹
• Propose Day- 8 Feb
• Chocolate Day- 9 Feb
• Teddy Day- 10 Feb
• Promise Day- 11 Feb
• Huge Day- 12 Feb
• Kiss Day- 13 Feb
• Valentin Day- 14 Feb
• Propose Day- 8 Feb
• Chocolate Day- 9 Feb
• Teddy Day- 10 Feb
• Promise Day- 11 Feb
• Huge Day- 12 Feb
• Kiss Day- 13 Feb
• Valentin Day- 14 Feb
3. Valentine Day का इतिहास
वैलेंटाइन डे सभी देशों में मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे को प्यार का दिन माना जाता है । इस दिन कपल एक दूसरे को उपहार कार्ड फूल चॉकलेट देते हैं । वैलेंटाइन डे को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं । वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को क्यों चुना गया ? ओरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन पुस्तक के अनुसार वैलेंटाइन नामक रोम के एक पादरी थे । पूरे दुनिया में प्रेम को बढ़ाना चाहते थे , उनके लिए प्रेम ही सर्वोपरि था । लेकिन यही के एक राजा क्लॉडियस को उनकी यह बात पसंद आती नहीं थे जिससे राजा को लगा कि प्रेम और विवाह से पुरुषों की बुद्धि और शक्ति नष्ट हो जाएगी, इसी कारण के वहा के सैनिक और अधिकारी शादी नहीं करते थे ।
हालांकि वैलेंटाइन में राजा के इस आदेश का विरोध किया , रोम के लोगों को विवाह और प्रेम के लिए प्रेरित किया । जब यह बात राजा को पता चली तो अत्यधिक क्रोधित हुए और उन्होंने वैलेंटाइन को फांसी की सजा दे दी । संत वैलेंटाइन को 14 फरवरी 269 को फांसी पर चढ़ा दिया गया । इसीलिए उनकी याद में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है । कहा जाता है कि संत वैलेंटाइन ने मरने से पहले अपनी आंखें जेलर की बेटी जैकोबस को दान कर दी थी और एक पत्र के अंत में संत वैलेंटाइन डे लिखा था - " तुम्हारा वेलेंटाइन "।
हालांकि वैलेंटाइन में राजा के इस आदेश का विरोध किया , रोम के लोगों को विवाह और प्रेम के लिए प्रेरित किया । जब यह बात राजा को पता चली तो अत्यधिक क्रोधित हुए और उन्होंने वैलेंटाइन को फांसी की सजा दे दी । संत वैलेंटाइन को 14 फरवरी 269 को फांसी पर चढ़ा दिया गया । इसीलिए उनकी याद में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है । कहा जाता है कि संत वैलेंटाइन ने मरने से पहले अपनी आंखें जेलर की बेटी जैकोबस को दान कर दी थी और एक पत्र के अंत में संत वैलेंटाइन डे लिखा था - " तुम्हारा वेलेंटाइन "।
4. Valentine Day पर जीवनसाथी को क्या उपहार दे
• गिटार,
• कैमरा,
• घड़ी,
• पावर बैंक,
• ईयर फोन,
• कार्ड
• लैपटॉप स्कीन
• गोल्डन रोज,
• कॉफीकप,
• पावर बैक,
• सॉफ्ट टॉयज,
• ट्रीमर
• कैमरा,
• घड़ी,
• पावर बैंक,
• ईयर फोन,
• कार्ड
• लैपटॉप स्कीन
• गोल्डन रोज,
• कॉफीकप,
• पावर बैक,
• सॉफ्ट टॉयज,
• ट्रीमर
5. Valentine Day को यादगार कैसे बनाएं
वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए अपने पार्टनर को फुल या गोल्डेन फूल, ग्रीटिंग कार्ड दे ।
वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को रोमांटिक डिनर, लॉन्ग ड्राइव या कैंडल लाइट डिनर पर ले जा सकते हैं और और उनको सरप्राइस कर सकते हैं ।
वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को रोमांटिक डिनर, लॉन्ग ड्राइव या कैंडल लाइट डिनर पर ले जा सकते हैं और और उनको सरप्राइस कर सकते हैं ।
6. Valentine Day की शायरी
● अच्छा लगता है आपका नाम मेरे नाम के साथ,
जैसा कोई खूबसूरत सुबह जुड़ गयी
किसी हसीन शाम के साथ
जैसा कोई खूबसूरत सुबह जुड़ गयी
किसी हसीन शाम के साथ
● छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की
पहले ख्वाइश भी तुम और आखिरी भी तुम
● हाल कुछ ऐसा है अपना
लगता है जैसा कोई सपना,
थी मैं तन्हाई सफर में
अब कोई बन गया है अपना