UPTET Primary Syllabus 2021


UPTET Primary 2021 ( Class 1 to 5 )


1. बाल विकास और अध्यापक 

(क.) बाल विकास (प्राथमिक विद्यालय का बालक)

 विकास की अवधारणा तथा अधिगम के साथ उसका संबंध 

• बालकों के विकास के सिद्धांत 

• अनुवांशिकता और पर्यावरण का प्रभाव 

 सामाजिकरण प्रक्रिया सामाजिक और बालक (शिक्षक अभिभावक और मित्रगण)  

 पाईगेट, कोलबर्ग और वायगोट्स्की: निर्माण और विवेचित संदर्श 

 बाल- केंद्रित और प्रगामी शिक्षा की अवधारणाएं 

 बौद्धिकता के निर्माण का विवेचित संदर्श 

 बहुआयामी बौद्धिकता 

 भाषा और चिंतन

 समाज निर्माण के रूप में लिंग, लिंग भूमिकाएं, लिंग पूर्वाग्रह और शैक्षणिक व्यवहार

 शिक्षार्थियों के मध्य वैयक्तिक विभेद, भाषा, जाति, लिंग, समुदाय, धर्म आदि की विविधता पर आधारित भी विभेदों को समझाना ।

 अधिगम के लिए मूल्यांकन और अधिगम का मूल्यांकन के बीच अंतर, विद्यालय आधारित मूल्यांकन, सतत एवं व्यापक मूल्यांकन:  संदर्भ और व्यवहार 

 शिक्षार्थियों की तैयारी के स्तर के मूल्यांकन के लिए (कक्षा में शिक्षण और विवेचित चिंतन के लिए तथा शिक्षार्थी की उपलब्धि के लिए उपयुक्त तैयार करना।


(ख-) समावेशी शिक्षा की अवधारणा तथा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को समझना ।

 गैर- लाभप्राप्त और अवसर- वंचित शिक्षार्थियों सहित विभिन्न पृष्ठभूमियों से आए शिक्षार्थियों की आवश्यकताओं को समझना। 

 अधिगम से संबंधित समस्याएं, कठिनाई वाले बालकों की आवश्यकताओं को समझना।

 मेधावी सृजनशील विशिष्ट प्रतिभावान विद्यार्थियों की अवस्थाओं को समझना ।

(ग-) अधिगम और अध्यापन 

 बालक किस प्रकार सोचते हैं और सीखते हैं, बालक विद्यालय प्रदर्शन में सफलता प्राप्त करने में कैसे और क्यों 'असफल' होते हैं ।

 अधिगम और अध्यापन की बुनियादी प्रक्रियाएँ: बालकोंं अधिगम कार्यनीतियां: सामाजिक क्रियाकलाप के रूप में अधिगम; अधिगम के सामाजिक संदर्भ।

 एक समस्या समाधानकर्ता और एक 'वैज्ञानिक अन्वेषक' के रूप में बालक। 

 बालकों में अधिगम का वैकल्पिक संकल्पना, अधिगम प्रक्रिया में महत्वपूर्ण चरणों के रूप में बालक की 'त्रुटियों' को समझना।

 बोध और संवेदनाएं

 प्रेरणा और अधिगम

 अधिगम में योगदान देने वाले कारक- निजी एवं पर्यावरणीय ।


2. भाषा I

(क) भाषा बोधगम्यता 

 अपठित अनुच्छेदों को पढ़ना- दो अनुच्छेद एक गद्य अथवा नाटक और एक कविता जिसमें बोधगम्यता, निष्कर्ष, व्याकरण और मौखिक योग्यता से संबंधित प्रश्न होगे । (गद्य अनुच्छेद साहित्यिक, वैज्ञानिक, वर्णनात्मक अथवा तर्कमूलक हो सकता है। 


(ख) भाषा विकास का अध्ययन

 अधिगम और अर्जन 

 भाषा अध्यापन के सिद्धांत

 सुनने और बोलने की भूमिका: भाषा का कार्य तथा बालक इसे किस प्रकार एक उपकरण के रूप में प्रयोग करते हैं ।

 मौखिक और लिखित रूप से विचारों के संप्रेषण के लिए किसी भाषा के अधिगम में व्याकरण की भूमिका पर निर्णायक संदर्श 

 एक भिन्न कक्षा में भाषा पढ़ाने की चुनौतियां; भाषा की कठिनाइयां, त्रुटियां और विकार

 भाषा कौशल

 भाषा बोधगम्यता और प्रवीणता का मूल्यांकन करना : बोलना, सुनना, पढ़ना और लिखना

 अध्यापन - अधिगम सामग्रियाँ: पाठ्यपुस्तक मल्टीमीडिया सामग्री, कक्षा का  बहुभाषी संसाधन 

 उपचारात्मक अध्यापन


(3.) भाषा- II

(क) बोधगम्यता

दो अनदेखे गद्दे अनुच्छेद  (तर्कमूलक, अथवा साहित्यिक अथवा वर्णनात्मक अथवा वैज्ञानिक) जिनमें बोधगम्यता, निष्कर्ष, व्याकरण और मौखिक योग्यता से संबंधित प्रश्न होंगे 

(ख) भाषा विकास का अध्यापन

 अधिगम और अर्जन

भाषा अध्यापन के सिद्धांत 

 सुनने और बोलने की भूमिका; भाषा का कार्य तथा बालक इसे किस प्रकार एक उपकरण के रूप में प्रयोग करते हैं ।

 मौखिक और लिखित रूप में विचारों के संप्रेषण के लिए किसी भाषा के अधिगम में व्याकरण की भूमिका पर निर्णायक संदर्श

 एक भिन्न कक्षा में भाषा पढ़ाने की चुनौतियां; भाषा की कठिनाइयां, त्रुटियां और विकार

 भाषा कौशल

 भाषा बोधगम्यता और प्रवणता का मूल्यांकन करना : बोलना, सुनना, पढ़ना और लिखना

 अध्यापन - अधिगम सामग्री : पाठ्य पुस्तक, मल्टीमीडिया सामग्री, कक्षा का बहुभाषायी संसाधन

 उपचारात्मक अध्यापन

 

4. सामान्य गणित 

(क.) विषय वस्तु 

 ज्यामितीय

 आकार और स्थानिक समझ

 हमारे चारों ओर विद्यमान ठोस पदार्थ

 संख्याएं

 जोड़ना और घटाना

 गुणा करना

 विभाजन

 मापन

 भार

 समय

 परिमाण

 आंकड़ा प्रबंधन

 पैटर्न

 राशि

(ख.) अध्यापन संबंधी मुद्दे  

 गणितीय/ तार्किक चिंतन की प्रकृति;  बालक के चिंतन एवं तर्कशक्ति पैटर्नों  तथा अर्थ निकालने और अधिगम की कार्यनीतियों को समझना ।

 पाठ्यचर्या में गणित का स्थान

 गणित की भाषा

 सामुदायिक गणित

 औपचारिक एवं अनौपचारिक पद्धति के माध्यम से मूल्यांकन

 शिक्षण की समस्याएं 

 त्रुटि विश्लेषण तथा अधिगम एवं अध्यापन के प्रासंगिक प्रश्न

• नैदानिक एवं उपचारात्मक शिक्षण

 

(5.) पर्यावरणीय अध्ययन

(क) विषय वस्तु 

• परिवार और मित्र

 संबंध

 कार्य और खेल

  पशु

  पौधे

 भोजन

 आश्रम

 पानी

 भ्रमण

 वे चीजें जो हम बनाते और करते हैं

(ख.) अध्यापन संबंधी मुद्दे

• ईवीएस की अवधारणा और व्याप्ति 

• ईवीएस का महत्व, एकीकृत ईवीएस 

• पर्यावरणीय अध्ययन एवं पर्यावरण शिक्षा

 अधिगम सिद्धांत

 विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की व्याप्ति और संबंध

अवधारणा प्रस्तुत करने के दृष्टिकोण

क्रियाकलाप

 प्रयोग/ व्यवहारिक कार्य

 चर्चा

 सीसीई

 शिक्षण सामग्री/ उपकरण

 समस्याएं

UPTET Primary & Junior Completely Notes- Click Here

◆ Join Telegram Channel- Click Here

◆ Join Whatsapp Group- Click Here

◆ Download Application- Click Here

◆ Download UPTET Handwriting Notes- Click Here


Note- UPTET प्राथमिक व जूनियर से संबंधित सभी परीक्षा सामग्री व आगामी अपडेट्स हमारे टेलीग्राम चैनल मे उपलब्ध कराया जायेगा आप हमारा चैनल अवश्य जॉइंन करें

Post a Comment

Previous Post Next Post