BSTC 2021 Syllabus PDF Download in Hindi

Raj BSTC Exam Syllabus 2021 Download PDF Subject / Topic Wise

दोस्तों आज हम आपको राजस्थान BSTC (DLED) के परीक्षा पैटर्न व सैलेब्स के बारे मे विस्तारपूर्वक बतायेंगे BSTC के आवेदन 09 जून से प्रारंभ कर दिये गए है समय रहते आप अवश्य आवेदन कर देना अन्यथा अंतिम तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा !

प्रारम्भिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए इन्तजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए राज्य सरकार का महत्वपूर्ण फैसला। द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम, डी.एल.एड. में प्रवेश हेतु प्री डी.एल.एड. परीक्षा, 2021 के लिए 9 जून से अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे तथा अंतिम तिथि 10 जुलाई निश्चित की गई।

Rajasthan BSTC 2021 Exam Pattern
 
Serial Number
Subject Name
Questions
Marks
1.
Mental Ability
50
150
2.
Rajasthan Gk
50
150
3.
Teaching Aptitude
50
150
4.
General English
20
60
5.
General Hindi
30
90
6.
Sanskrit
30
90

 

BSTC Mental Ability Syllabus

सांकेतिक व कूट भाषा, सादृश्यता, वर्गीकरण, रक्त - संबंध, दिशा - परीक्षण, बैठक व्यवस्था, समय अनुक्रम - कैलेंडर एवं घड़ी, क्रम परीक्षण, विलुप्त संख्या, श्रृंखला का क्रम, गणितीय संक्रिया, वर्णमाला परीक्षण, कथन - निष्कर्ष।

 

BSTC Rajasthan Gk Syllabus 2021 | राजस्थान सामान्य ज्ञान सैलेब्स


i.) राजस्थान के इतिहास को जानने वाले स्रोत

पुरातात्विक स्रोत- शिलालेख, प्रशस्ति, सिक्के, साहित्यिक स्रोत, प्रमुख ग्रंथ, रासो साहित्य, वेली साहित्य, ख्यात साहित्य, रास या जैन साहित्य, राजस्थान के आधुनिक इतिहासकार।

 

ii.) राजस्थान की प्राचीन सभ्यतां व उनके स्थान (पुरातात्विक स्थल) 

आहड़ सभ्यता, गणेश्वर सभ्यता, कालीबंगा सभ्यता इत्यादि।

 

iii.) राजस्थान के प्रमुख राजवंश

गुर्जर प्रतिहार, गोहिल, चौहान, कछवाहा, राठौर।

 

iv.) राज की क्रांतियां 

1857 की क्रांति, किसान आंदोलन, जनजाति का आंदोलन, प्रजामंडल आंदोलन, राजस्थान का एकीकरण।

 

v.) राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व क्रांतिकारी महिलाएं।

 

vi.) राजस्थान की कला संस्कृति 

• राजस्थान की चित्रकला, लोक कला- पड चित्रण, माथेरण कला ,उस्ता कला व अन्य महत्वपूर्ण लोक कलाएं, राजस्थान के लोक नृत्य, वाद्य यंत्र।

• राजस्थान के मेले और त्योहार, राजस्थान के प्रमुख मंदिर, राजस्थान के प्रमुख लोक देवता व देवियां, संत संप्रदाय, राजस्थान के प्रमुख दुर्ग और किले, राजस्थान के प्रमुख महल, हवेलियां और बावरिया, राजस्थान के साहित्य ग्रंथों व प्रमुख साहित्यकार के प्रमुख मेल।

 

vii.) राजस्थान का भूगोल

• राजस्थान की स्थिति, विस्तार व सीमा, राजस्थान के भौतिक प्रदेश, राजस्थान की जलवायु और मिट्टी, राजस्थान की प्रमुख नदियां व झील।

• राजस्थान की जनसंख्या, राजस्थान में कृषि, परिवहन, जल व खनिज संसाधन, राजस्थान में ऊर्जा संसाधन, राजस्थान के पर्यटन स्थल।

 

viii.) राजस्थान की राजनीति विज्ञान

राजस्थान सरकार राज्य, विधानमंडल, राज्यपाल, मुख्यमंत्री व मंत्री परिषद, राजस्थान में पंचायती राज व नगरीय स्वशासन, राजस्थान उच्च न्यायालय, राजस्थान के प्रमुख आयोग, राजस्थान महिला आयोग, राजस्थान मानवाधिकार आयोग, राजस्थान निर्वाचन आयोग, राजस्थान लोक सेवा आयोग इत्यादि।

 

ix.) राजस्थान करंट अफेयर्स

खेल व चर्चित खिलाड़ी, प्रमुख व्यक्तित्व, चर्चित स्थल, राजस्थान बजट व योजनाएं।

 

BSTC Exam 2021 Teaching Aptitude Syllabus

सामाजिक परिपक्वता, नेतृत्व, व्यावसायिक निष्बद्धता, संप्रेषण, जागरूकता/सजगता, सामाजिक संवेदनशीलता।

 

BSTC Exam 2021 Hindi Syllabus

शब्द ज्ञान, युग्म शब्द, संधि, विलोम शब्द, पर्यायवाची शब्द, वाक्य विचार, वाक्यांशों के लिए (सार्थक) एक शब्द, लिंग, मुहावरे व लोकोक्तियां, शुद्धीकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि), समास, उपसर्ग, प्रत्यय, लेखक और रचनाएं। 

 

BSTC Exam English Syllabus 2021

Comprehension, Spotting Errors, Narration, Preposition, Articles, Connectives, Correction of Sentence, Kind of Sentence, Sentence Completion, Tense, Vocabulary, Synonymous, Antonyms, One Word Substitution, Spelling Errors। 

 

BSTC Exam Sanskrit Syllabus 2021

• स्वर, व्यंजन, उच्चारण स्थान

• शब्द रूप - अकारांत पुलिंग, अकारांत स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग

• धातु रूप - लट् लकार, लोट लकार, लड.लकार एवं विधिलिंग लकार

• उपसर्ग एवं प्रत्यय 

• संधि - स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि

• समास - तत्पुरुष, द्विगु एवं कर्मधारय समास

• लिंग एवं वचन 

• विभक्तियां एवं कारक ज्ञान। 


BSTC 2018 Solved Paper PDF Download

BSTC 2017 Solved Paper PDF Download

 

Raj BSTC Cutt Off (Pre DEIED) Exam Important Point

 परीक्षा की अवधि 3 घंटे यानी 180 मिनट होगी ।

 परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति (ऑब्जेक्टिव टाइप) की बहुविकल्पीय प्रश्नों ( मल्टीपल चॉइस क्वेश्चंस ) पर आधारित होंगी ।

 कुल प्रश्नो की संख्या 200 होगी ।

 1 प्रश्न के 3 प्राप्तांक होंगे ।

 कोई Negative Marking नही है।

 उत्तीर्ण %- Gen- 50%, OBC/ST/SC- 45%

• आयु- आवेदक की आयु 1 जुलाई 2021 को 28 वर्ष से अधिक नहीं हो। विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं तथा राजकीय शिक्षकों के लिए आयु सीमा में कोई बंधन बंधन नहीं है।

Some Useful Important Links 

Join WhatsApp Group
Click Here
Join Telegram Channel
Click Here
Download Handwriting Notes
Click Here
Download Application
Click Here
Gov & Private Job Latest Update
Click Here

Post a Comment

أحدث أقدم