UP Gram Panchayat Computer Operator Vacancy 2021



कुल पद- 58,189

 आवेदन पत्र आमंत्रित करने का समय- 28- 30 जुलाई तक

 आवेदन की तिथि- 31 जुलाई से 14 अगस्त तक

 ग्राम पंचायत कार्यालय तक पहुंचने की तिथि- 16 से 21 अगस्त तक

 शैक्षिक योग्यता- 10th & 12th पास (पुरुष/महिला)

👉 जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र

 आयु- 18 से 40वर्ष

 सैलरी- 6,000

 आवेदन कहां भेजे जाएंगे- ग्राम पंचायत कार्यालय /जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय

 कार्य- जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल

✒ महत्वपूर्ण बिंदु- 

 शैक्षिक योग्यता यूपी बोर्ड द्वारा संचालित इंटरमीडिएट परीक्षा उर्त्तीण हो या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त

 चयन न्यूनतम आयु 1 जुलाई 2021 को 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष 

 OBC, ST/SC के लिए 5 वर्ष की छूट

 आवेदक उसी ग्राम पंचायत का निवासी हो

 जो पंचायतें जिस श्रेणी में आरक्षित है, उन पंचायतों में उसी आरक्षित श्रेणी के पंचायत सहायक का चयन किया जाएगा

 ₹200000 के करीब दिए जाएंगे और पंचायत भवन को

 10 सितंबर तक पूरी हो जाएगी पंचायत सहायक के चयन की प्रक्रिया

  Form Offline भरा जाएगा 


शुरू हुई 30 से 58000 ग्राम पंचायत सहायक की भर्ती

लोगों की परेशानियां कम करने के लिए सरकार ने पंचायत भवनों को ही ग्राम सचिवालय के रूप में विकसित करने का फैसला लिया है। इस सचिवालय के लिए राज्य सरकार प्रति पंचायत भवन 1.75 लाख रुपए देगी। जिससे ग्राम पंचायतें अपने यहां फर्नीचर और कंप्यूटर खरीद सकेंगे।                      

प्रदेश की 58189 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक कम अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर भर्ती होगी। ग्राम सचिवालय में जन सेवा केंद्र एवं बीसी सखी के लिए भी स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। सचिवालय के संचालन के लिए सहायक की नियुक्ति ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित करके ही किया जाएगा । यह जानकारी पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोमवार को प्रेस वार्तालाप में दी।         

   

तैयार होगी पात्रता सूची        

सूचना के प्रकाशन की स्थिति के 15 दिन तक आवेदन पत्र ग्राम पंचायत, विकासखंड अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। चयन की प्रक्रिया 30 जुलाई से 10 सितंबर के बीच पूरी की जाएगी। आवेदन पत्र ग्राम पंचायत, विकासखंड अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं, शैक्षिक अर्हता-आयु एवं जाति संबंधी प्रमाण पत्र के साथ आवेदन पत्र ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष रखे जाएंगे, जो हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्राप्तांको के प्रतिशत के औसत अंको के अवरोही क्रम में तैयार पात्रता सूची में अभ्यर्थी का चयन करेगीं।


नमामि गंगे में 800 अभियंताओं की होगी भर्ती    

यूपी सरकार अब हर घर नल योजना में और तेजी लाएगी। जिसके लिए उन्होंने 800 अभियंताओं की आउटसोर्सिंग के जरिए भर्ती करने का फैसला लिया है। इनमें 200 सहायक अभियंता व 600 अवर अभियंता हैं।     

नमामि गंगे व ग्रामीण जल पूर्ति विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव बना दिया है। सहायक अभियंताओं को ₹50000 महीना वह अवर अभियंताओं को 30000 महीना देने का प्रस्ताव है। इसके लिए इंजीनियरिंग की डिग्री की शैक्षिक योग्यता तय की गई है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 18 पद हैं। बाकी 182 सिविल इंजीनियरिंग के पद है। इनमें ग्रेड पे 5400 के लिए न्यूनतम 56100 तय है। शुन्य अनुभव के कारण ₹50000 मिलेंगा।             

इसी तरह अवर अभियंता के मामले में भी इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल के 75 पद हैं। 525 पद सिविल इंजीनियरिंग के हैं। इसके लिए न्यूनतम ₹35400 रुपए तय है।

Download Forum PDF- Click Here



Post a Comment

Previous Post Next Post