हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 7 व 8 अगस्त को होने वाली दोनों पाली की परीक्षा HSSC आयोग द्वारा निरस्त कर दी गई हैं बहुत जल्द नई तारीख की घोषणा की जायेगी
सुबह की पाली का पेपर करनाल, अंबाला व पानीपत मे लीक होने के कारण परीक्षा निरस्त हुई, इसके अलावा परीक्षा कैंसिल होने के कई कारण सामने आए है
👉 विभिन्न स्थानों पर सुबह की पाली मे एक परीक्षार्थी की जगह दूसरा परीक्षार्थी परीक्षा देता हुआ पकडा गया
👉 परीक्षा पेपर मे 2-3 सवालों के उत्तर गलत भी पाएं गए
👉 सॉल्व गिरोह का भंडाफोड़ हुआ प्रथम पाली मे
👉 परीक्षा सॉल्व कराने का 5लाख रूपये लिया
👉 परीक्षा सॉल्वड पेपर का लीक होने की अफवाह फैलाई गई सुबह सुबह