NTPC Fees Refund Status


RRB NTPC ने शुरू किया शुल्क वापसी का आवेदन

 RRB NTPC के छात्रों के लिए बहुत बडी खुशखबरी है, रेलवे द्वारा हाल ही मे संपन्न हुई NTPC परीक्षा की शुल्क लौटा रही हैं, अभ्यर्थी बुधवार से इसके लिए RRB की वेबसाइट पर Online रूप से खाते का विवरण अपडेट कर सकेंगे। 

RRB द्वारा 31 अगस्त तक अभ्यर्थियों के लिए Link Active की गई है, RRB की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जो अभ्यर्थी 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक 7 चरणों में आयोजित प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT -1) में उपस्थित हुए थे। RRB इन सभी अभ्यर्थियों को बैंकिंग, सेवा शुल्क की कटौती के बाद, उनके परीक्षा शुल्क की वापसी करेगी।

RRB ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पूर्वएसएम, पीडब्ल्यूबीडी, महिला, अल्पसंख्यक, ईबीसी व ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए और अन्य के लिए 400 रुपए परीक्षा शुल्क तय किया था। साथ ही बोर्ड ने कहा है कि यदि विशेष परीक्षा के लिए आवेदन किए छात्र छात्रए परीक्षा में  सम्मिलित नही होते हैं तो उन्हें अनुत्तीर्ण माना जाएगा। ऐसे अभ्यर्थियों के अप्लीकेशन को RRB वापस लेने का मौका भी देगा। अभ्यर्थी 11-15 अगस्त  2021 तक अपने आवेदन वापस ले सकते है।              

इसके लिए RRB NTPC की आधिकारिक वेबसाइटों पर एक अपडेट बैंक खाता लिंक प्रदान किया था जो 11 अगस्त 2021, 10:00 बजे से लाइव था। यह लिंक 31 अगस्त 2021 को 23:59 बजे तक सक्रिय रही थी। आरआरबी द्वारा उन अभ्यर्थियों को (जो सीबीटी-1 में शामिल हुए थे) को उनके पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर उनके सही बैंक खाते का विवरण प्रदान करने के लिए एसएमएस और ईमेल भी भेजे गये थे।


RRB NTPC Fees Refund Status Check

• सबसे पहले आप अपने जॉन अनुसार वेबसाइट पर क्लिक कीजिये 

• अपने जॉन की वेबसाइट पर जाकर फीस रिफंड का आप्शन चेक कीजिये  

• फीस रिफंड स्टेटस पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व DOB डालिए 

• जानकारी डालने के बाद आपको अपना स्टेटस देखने को मिल जायेगा 



Post a Comment

Previous Post Next Post