RAS Exam Date, RAS Exam Date 2021


निश्चित हुआ 27 और 28 अक्टूबर को RAS 2021 की परीक्षा

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 की नई तारीख घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 27 और 28 अक्टूबर होना तय हुआ है। आयोग के सचिव शुभम चौधरी ने बताया है कि अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्र की संख्या के आधार पर परीक्षा चरणों का निर्धारण किया जाएगा तथा इसके उपरांत परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया जाएगा।

यह आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। अंतिम तिथि 2 सितंबर को तय की गई है। कुल 980 पदों में 363 पद राज्य सेवा की और 625 पद अधिनस्थ सेवा के हैं। उत्तर प्रदेश के 1,60,000 से अधिक अभ्यर्थी ने आवेदन किया है। आयोग ने पाठ्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इस बार RAS प्रारंभिक परीक्षा 2 दिन में होगी। 2021 के पहले यह परीक्षा एक ही दिन में संपन्न कराई जाती थी। RAS Pre 2018 का आयोजन आयोग ने 5 अगस्त 2018 को एक ही दिन किया था। आयोग ने 2021 - 22 का विज्ञापन 20 जुलाई को जारी किया था। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होकर 27 अगस्त तक चलनी थी लेकिन तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए इस प्रक्रिया को स्थगित किया गया था और बाद में नई तिथि घोषित की गई थी परंतु 4 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन फिर से शुरू किए गए थे। 2 सितंबर तक फॉम भरे जाएंगे। आयोग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी जारी कर कहा है कि राजस्थान के मूल निवासी भूतपूर्व सैनिकों को भी भूतपूर्व सैनिक वर्ग का लाभ दिया जाएगा।

RAS Exam/RPSC Exam


Post a Comment

Previous Post Next Post