आई 67वीं BPSC के 503 पदों पर भर्ती
BPSC की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। 67वीं BPSC के लिए रिक्त पदों की संख्या 365 से बढ़ाकर अब 503 कर दी गई है। बिहार प्रशासनिक सेवा के अंतर्गत आयोग को नई रिक्तियां प्राप्त होने के बाद SDM के 88 पद जबकि ग्रामीण विकास विभाग से 133 ग्रामीण विकास अधिकारी (RDO) की रिक्तियां प्राप्त हुई है। BPSC के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने कहा है कि प्राप्त रिक्तियों में नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी के पद भी सम्मिलित होंगे।
सूत्रों का कहना है कि 1 सप्ताह के अंदर ही 67वीं BPSC का विज्ञापन निकल आएगा
PT में 300000 से अधिक छात्र सम्मिलित होने की उम्मीद, संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के ट्रेंड को देखे दो तो इस बार भी 400000 से 500000 तक आवेदन मिलने की संभावना है। इन आवेदन में लगभग 300000 अभ्यार्थी PT में सम्मिलित होंगे।
![]() |
Download Now Officially News |
Some Useful Important Links |
---|
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Download Syllabus | Click Here |
Official Website | Click Here |
Download Study Material | Click Here |