REET Level 1 Final Cut Off, REET Bharti 2022, REET Notification 2022, REET Level 1 & Level 2 Result 2021, REET Level 1 Syllabus, REET Level 2 Syllabus, REET Exam Date 2021, REET Level 2 Book, REET Toppers Notes, REET Question Paper


REET Level 1 Final Cut Off

प्रदेश के युवाओं का इंतजार अब समाप्त होने वाला है शिक्षा विभाग ने रीट लेवल वन के 15550 पदों की कुल फाइनल कटऑफ सूची तैयार कर लिए जिससे कभी भी जारी किया जा सकता कटऑफ जारी होते ही शिक्षकों को पद व पोस्टिंग देने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की ओर से फरवरी के आखिरी सप्ताह में रीट की कट ऑफ जारी की गई थी जानकारी के मुताबिक रीट लेवल फर्स्ट के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम पूरा हो गया है विभाग ने 27 फरवरी को फाइनल की बढ़ोतरी हो सकती है इनमें कैटेगरी के अलग-अलग अंक दिए गए थे साथ ही जन्म तिथि भी जारी की थी अंक बराबर होते वहां जन्मतिथि के आधार पर चयन किया जाता है इस कटऑफ के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो चुका है ऐसे में 15538 फाइनल कट ऑफ जारी होगी पदों के लिए पिछले साल सितंबर में आयोजित करवाई गई थी इसके 36 दिन बाद रीट का रिजल्ट जारी कर दिया गया था इसमें से 11 लाख 4 हजार 216 को पात्र घोषित किया गया था इनमें लेवल फर्स्ट के लिए तीन लाख 3604 और ले 700073 घोषित किया गया था सरकार ने
Check REET Level 1 Final Cut Off- Click Here


REET Level 1 Official Cut Off

राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विघालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2021-22अंतर्गत गैर अनूसूचित क्षेत्र, अध्यापक, लेवल- प्रथम, सामान्य शिक्षा के पदों पर दस्तावेज सत्यापन/पात्रता जांच हेतु शॉर्ट लिस्टेड किये गए अभ्यर्थियों के वर्गवार अंतिम कट ऑफ मार्क्स।

REET Level 1 and Level 2 Exam Cancel

मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कैबिनेट बैठक में REET लेवल-2 की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है। लेवल वन की प्रक्रिया पूर्ववत जारी रहेगी। अब दोनों लेवल मिलाकर कुल 62,000 पदों के लिए भर्ती होगी। युवा निश्चित रहे, प्रदेश सरकार उनके हित मे पूरी तरह साथ खडी है। रीट परीक्षा में गडबडी की जांच SOG कर रही हैं। हमारी सरकार हर दोषी को सजा मिलाकर युवाओं के साथ न्याय सुनिश्चित करेगी।- "मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का बयान"


REET Level 1 & Level 2 Notification 2021

रीट लेवल वन व लेवल टू परीक्षा के लिए राजस्थान सरकार द्वारा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के पदों पर सीधी भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी गई है नीचे दी गई लिंक से आप पूरा का पूरा नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हो व जिलेवार तथा विषयानुसार भी पद चेक कर सकते हो।

Click Here to Download Notification


REET Level 1 & Level 2 Result 2021

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष डीपी जारोली आज सुबह 08 रीट परीक्षा का परिणाम जारी करेंगे नीचे दी गई लिंक से आप 30 सेकेंड मे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हो।

Check Your Result

REET 2021 Admit Card Download

दोस्तों REET परीक्षा 2021 के लिए राजस्थान शिक्षा बोर्ड द्वारा 26 सितम्बर को होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 19 सितंबर तक एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा, नीचे दी गयी लिंक से आप अपना कालिंग लैटर डाउनलोड कर सकते हो, काफी स्टूडेंट्स के कारण थोड़ी समस्या हो सकती है परन्तु आप वेबसाइट को पुन्न रिफ्रेश कर डाउनलोड कर सकते हो परीक्षाओं के नकल गिरोह के निशाने पर आने के वजह से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपनी रणनीति मे आखिरी समय मे बदलाव किया है, बोर्ड की ओर से पहले 16 सितंबर तक प्रवेश पत्र अनलॉक किये जाने थे अब 17 सितंबर तक प्रवेश पत्र जारी करने का दावा किया गया है।

Download Admit Card

REET 2021 Important Guideline

✔ REET की परीक्षा दो पारियों में संपन्न होगी।

✔ परीक्षा देने ज्वेलरी पहनकर ना जाएं।

✔ परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में घड़ी, चैन, अंगूठी, कान के टॉप, लॉकेट व  किसी प्रकार की वस्तु ना पहने।

✔ पानी की पारदर्शी बोतल की छूट है।

✔ सेंटर पर 30 मिनट पहले पहुंचना होगा अन्यथा प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

✔ परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटे पहले ही इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी जाएंगे।

✔ रोडवेज में मुफ्त सफर करने को मिलेगा।

✔ महिलाओं व दिव्यांगों को सेंटर गृह जिले में ही मिलेंगा।

✔ प्रवेश पत्र आज या कल तक जारी हो सकते है।


REET Revision Topics

कोरोना के बाद आयी REET की परीक्षा में जुटे 16.50 अभ्यर्थी का इंतजार खत्म हो गया है। 26 सितंबर को REET की परीक्षा संपन्न होगी। अपनी घबराहट को दूर करने के लिए अभ्यार्थी को अपनी तैयारी और बेहतर करनी होगी। बोर्ड ने सेंटर आवंटन का काम लगभग पूरा कर लिया है।

जल्द ही राजस्थान पत्रिका ने अभ्यर्थियों की तैयारी को और अधिक मजबूत करने के लिए विशेष अभियान चलाया है। मंगलवार से अभ्यर्थियों को रोजाना अजीत के प्रथम और द्वितीय लेवल के सभी टॉपिक की महत्वपूर्ण जानकारी विशेष कॉलम के जरिए दी जाएंगी। पहले दिन हम हर परीक्षार्थी से जुड़ी काम की बात और इतिहास विषय के बारे में रूबरू कराया जाएगा।                       

REET रीट लेवल द्वितीय में इतिहास के 24 से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। रीट में आने वाली 150 प्रश्नों में से 70 प्रार्थना मनोविज्ञान बाल विकास और टीचिंग मेथड से आते हैं। इसलिए फाइनल रिवीजन में इन्हें भी ध्यान से पढ़ें। अभ्यार्थियों को सबसे ज्यादा समस्या मनोविज्ञान के टॉपिक्स और टीचिंग मेथड्स में आती हैं इसलिए परेशान ना हो इसके ऑब्जेक्टिव प्रश्नों पर फोकस करें। प्रश्नों के रिवीजन से भी मदद मिलती है। लगभग सभी यूनिट को एक बार जरूर देखें। पुराने प्रश्नों को देखा जाए तो सभी प्रश्न माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 6 से 10 की पाठ्य पुस्तकों से लिया गया है। अब सभी टॉपिक को पढ़ने के बजाय रिवीजन पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। इतिहास विषय की महत्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित संवत तिथि को दोहरा लेना चाहिए। इस विषय में राजस्थान की कला व संस्कृति यूनिट सबसे ज्यादा विस्तृत है। इसके महत्वपूर्ण टॉपिक का रिवीजन करना प्रारंभ कर दे। परीक्षा का स्तर जानने व आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए पुराने प्रश्न पत्र या मॉडल पेपर को हल करें। तृतीय लेबल में इतिहास का महत्वपूर्ण स्थान है इसके अच्छे नंबर आते हैं जिससे सफलता मिलना निश्चित हो जाएगा।


REET Very Important Topics

राजस्थान का इतिहास और संस्कृति में राजस्थान की प्राचीन सभ्यता 1857 की क्रांति, प्रजामंडल एकीकरण, दुर्ग, मेले, चित्रकला, लोक - नृत्य, वाद्य यंत्र। भारत के इतिहास में सिंधु सभ्यता वैदिक सभ्यता जैन बौद्ध धर्म मौर्य मुगल वंश सूफी संत समाज और धर्म सुधार आंदोलन भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

ऑप्शन वाले प्रश्नों के रिवीजन करना इस समय बेहतर होगा। प्रारंभ में पेपर खोलने पर ऐसा लगता है कि हमें प्रश्न आ नहीं रहे हैं परंतु प्रश्नों को बार बार पढ़ने से हमारी स्मृतियां जागृत हो जाती है। तनाव मुक्त रहने के लिए सुबह व्यायाम या ध्यान अवश्य करें।


REET

 राजस्थान शिक्षक योग्यता परीक्षा तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के चयन के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा किया जाता है। REET परीक्षा दोस्तों में कराई जाती है प्रथम स्तर (Level 1) कक्षा 1 से 5 तक की अध्यापकों के लिए तथा द्वितीय स्तर (Level 2) कक्षा 6 से 8 के अध्यापकों के लिए की जाती है। राजस्थान शिक्षक योग्यता परीक्षा (REET) अभी तक 4 बार हुई है- 2011 व 2013 में RTET के नाम से तथा 2015 व 2017 में REET के नाम से आयोजित की गई थी। राजस्थान शिक्षक योग्यता परीक्षा परीक्षा में लगभग 16.50 लाख आवेदन हुए हैं। इसके लिए परीक्षा का आयोजन बोर्ड ने 25 अप्रैल को निर्धारित किया था। फार्म में संशोधन करने के लिए 22 फरवरी से 25 फरवरी तक अपने फॉर्म में क्रमांक, अभ्यार्थी का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक, परीक्षा का लेबल और इसके अलावा अपने मोबाइल नंबर आदि में बदलाव करने का अवसर दिया था।      

परीक्षा समय से नहीं होने की वजह से करीब ढाई लाख अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो चुकी है। राजस्थान शिक्षक योग्यता परीक्षा (REET) 2021 के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) EWS के उम्मीदवारों को दोबारा ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर दे रहा है। जिसमें 40 वर्ष से अधिक आयु वाले दावेदार आवेदन कर सकते हैं। REET रीट परीक्षा में राज्य के लगभग 500000 अभ्यार्थियों को लाभ होगा।


REET Syllabus 2021/REET level 1 syllabus 2021/REET Level 2 Syllabus/REET Level 1 Syllabus/REET ka Syllabus/REET Syllabus Level 1/REET Level 2 Syllabus in Hindi/REET level 1 Syllabus 2021 PDF download/REET Syllabus 2021 PDF Download/REET Syllabus

• प्रत्येक पेपर में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जो बहुविकल्पीय होते हैं।

 हल करने के लिए 150 मिनट का समय मिलता है।

• REET परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती हैं।

REET Level 1 Syllabus
 क्रमांक
विषय का नाम
प्रश्न संख्या
कुल अंक
 1.
बाल विकास एवं शिक्षण विधियां30
  30
 2.
सामान्य हिन्दी30
   30
 3.
संस्कृत/अंग्रेजी30
   30
 4.
सामान्य गणित30
   30
 5.
पर्यावरण अध्ययन30
   30

REET L1 Syllabus PDF Download- Click Here


REET Level 2 Syllabus
क्रमांक
विषय का नाम
प्रश्न संख्या
कुल अंक
 1.
बाल विकास एवं शिक्षण विधियां30
    30
 2.
सामान्य हिंदी30
    30
 3.
संस्कृत/अंग्रेजी30
    30 
 4.
सामाजिक अध्ययन60
    60
 5.
गणित एवं विज्ञान60
     60

REET L2 Syllabus PDF Download- Click Here


REET Exam/REET Exam Date/REET Exam Date 2021

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की भर्ती लिखित परीक्षा की तिथि 26 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है। REET परीक्षा पहले 20 जून को प्रस्तावित थी परंतु शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कोरोना तेजी से फैल रही है। ऐसे में वर्तमान स्थिति को देखते हुए परीक्षा नहीं कराई जा सकती है। REET की परीक्षा निर्धारित तिथि 26 सितंबर को होती है तो परिणाम जल्द ही नवंबर में जारी हो सकता है।


REET Question Paper/REET Question/REET Hindi Question/REET First Level Model Paper

REET 2017 Paper (Primary)- Click Here

✔ REET 2017 Paper (Junior Math Science)- Click Here

✔ REET 2017 Paper (Junior SST)- Click Here


REET Science Notes PDF/Toppers Notes REET/Toppers Notes REET Level 2/REET Toppers Notes/Toppers Notes REET Level 2 SST

हमारे द्वारा आपको बेस्ट नोट्स Level I & Level II उपलब्ध कराया जा रहा है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं, आप अवसर का लाभ उठाते हुए अपनी तैयारी को मजबूत बना सकते हैं।

REET Toppers Notes

Subject
Download
Child Development
General Hindi
Sanskrit
English
General Math
Environment
Math Science
Social Science (SST)

Post a Comment

Previous Post Next Post