REET News Today



रीट परीक्षा के आवेदन मे संशोधन के लिए फार्म जारी

दोस्तों राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा के आवेदन मे त्रुटि के लिए आवेदन फोरम जारी कर दिया गया है आप नीचे दी गई लिंक से आप फोरम डाउनलोड कर सकते हो।

Download Application Forum- Click Here


हो रहा प्रयास एक माह में ही रीट का परिणाम निकालने का

बहुत इंतजार के बाद आखिरकार 26 सितंबर को रीट का एग्जाम हो गया । कई इंतजाम और नकल के कुछ मामलों में गिरफ्तारी के बीच राज्य के इतिहास की सबसे बड़ी परीक्षा संस्थान अध्यापक पात्रता शिक्षा परीक्षा 2021(REET) रविवार को दो पारियों में संपन्न हो गई। इसमें सरकार प्रशासन और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राहत की सांस ली है। अलवर की परीक्षा केंद्र में दोबारा परीक्षा कराई जाएगी। बोर्ड अध्यक्ष जारौली ने बताया कि सभी केंद्रों से आंकड़े पहुंच रहे हैं, अंतिम रिपोर्ट तैयार होने में वक्त लगेगा। उन्होंने कहा कि गत वर्ष 2017 में हुई रीट परीक्षा में 92% उपस्थिति थी परंतु इस वर्ष अनुमान है कि 80% से 83% परीक्षार्थी ही उपस्थित थे। डॉ जारौली ने बताया कि परिणाम एक माह में निकालने की कोशिश रहेगी। प्रतिदिन 100000 ओएमआर शीट को स्कैनिंग की जा रही है। इनके अनुसार जांच में करीब 1 माह व उत्तर कुंजी व आपत्ति प्रक्रिया में लगने वाले समय के अनुसार एक से डेढ़ माह में परिणाम निकाला जा सकता है।


भविष्य में विभिन्न चरणों में हो सकती है परीक्षा

रीट की विभिन्न चरणों में कराए जाने के सवाल पर डॉ जरौली का कहना था कि इस संबंध में भविष्य के विचार किया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि इस पर सरकार ही निर्णय ले सकती है। बोर्ड परीक्षा कराने की एजेंसी मात्र है।


दोबारा होगी अलवर के केंद्र पर परीक्षा

अलवर जिले के एक परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली की परीक्षा दोबारा कराई जाएगी। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय सोमवार को होगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अलवर जिले के कमला देवी महाविद्यालय में संचालित परीक्षा केंद्र में रीट परीक्षा प्रश्न पत्र वितरण में हुई देरी के संबंध में जिला परीक्षा संचालन समिति से रिपोर्ट मांगी है। बोर्ड अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक डॉ डीपी जरौली ने बताया कि बोर्ड को सूचना मिली थी कि उक्त परीक्षा केंद्र पर सुबह की प्रथम पाली में परीक्षा प्रश्न पत्र वितरण में हुई देरी से परीक्षार्थियों में असंतोष पाया गया । इस पर उन्होंने परीक्षा का बहिष्कार किया। इस तथ्य को दृष्टिगत करते हुए बोर्ड ने जिला परीक्षा संचालन समिति, जिला परीक्षा समन्वयक और केंद्र अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट आने के बाद रीट समन्वय समिति तथ्यों का परीक्षण कर पुनः परीक्षा आयोजित करने के संबंध में निर्णय लेगा।


मेहनती व पढ़ने वाले विद्यार्थियों को प्राथमिकता देना उनका हक है

जारौली ने कहा कि मुन्ना भाई के रूप में कुछ गैंग सक्रिय है जो करोड़ों रुपए खर्च कर मेहनतकश व पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मारने की कोशिश करते हैं। उनके साथ इस बार शक्ति की गई जिससे न्यूनतम मामले सामने आए। हालांकि कई शहरों से इस प्रकार की गड़बड़ी सामने आई जिनको पकड़ा गया है और उनकी जांच शुरू हो गई है। उन्होंने उत्तर कुंजी व प्रश्न पत्र में भी कम से कम गलतियां होने का दावा किया। जिला व पुलिस प्रशासन, सुरक्षा एजेंसियां, परिवहन विभाग सहित उन सभी जिम्मेदारों को परीक्षा शांतिपूर्ण होने का श्रेय दिया। जयपुर के राजस्थान यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मदन लौरी व पूर्व परीक्षा नियंत्रक जी के माथुर, सचिव अरविंद सागर, वित्तीय सलाहकार रश्मि बिरला, जनसंपर्क उपनिदेशक राजेंद्र गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।


REET कट ऑफ कितना जायेगा

दोस्तों ऑफिसियल उत्तर कुंजी आने से पहले कट ऑफ निर्धारित करना संभव नहीं है क्यों कि अभी तक कुल स्टूडेंट्स व कुल पद का आकंडा प्रकाशित नहीं किया है इस कारण अभी से कट ऑफ नहीं बताया जा सकता है जो टीचर या यूटउबर आपको कट ऑफ बता रहे है जो कि सरासर फेक है 


REET ऑफिसियल खबर

दोस्तों जैसा कि आपको पता है यहाँ आपको जो भी खबर आपको दी जाती है वो भी सही खबर होती है आप नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक कर ऑफिसियल खबर चेक कर सकते हो!


Some Useful Important Links 

Join WhatsApp Group
Click Here
Join Telegram Channel
Click Here
Download Handwriting Notes
Click Here
Download Application
Click Here
Gov & Private Job Latest Update
Click Here

Post a Comment

Previous Post Next Post