दिसम्बर मे भरे जायेंगे 51 हजार शिक्षको के पद
विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के लिए शिक्षक भर्ती प्रक्रिया दिसंबर से शुरू कर सकती है परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 28 नवंबर को अध्यापक पात्रता परीक्षा का प्रसाद भेजा है हालांकि अभी तक रिक्त पदों की संख्या तय नहीं है राज्य सरकार ने 91 पदों पर भर्ती की घोषणा की है जबकि समग्र शिक्षा अभियान की वार्षिक कार्य योजना के मुताबिक 73000 पद रिक्त हैं राजस्व परिषद के चेयरमैन की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट के आने के बाद रिक्त पदों की अंतिम संख्या तय हो सकेगी प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के 51112 रिक्त पदों का हलफनामा दायर किया था और सरकार ने ट्वीट कर भर्ती का भी ऐलान किया था वहीं इसी वर्ष जून में पीएपी की बैठक में परिषदीय स्कूलों में 73 711 पद रिक्त होने की जानकारी केंद्र सरकार को दी गई है
अगले हफ्ते ऐलान संभव शिक्षक भर्ती का
कमेटी अगले हफ्ते रिपोर्ट सौंप सकती है और इसके बाद ही रिक्त पदों की संख्या तय करके नहीं शिक्षक भर्ती का ऐलान होगा इसकी प्रक्रिया सरकार दिसंबर में शुरू कर सकती है भले ही शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन या फिर इसका रेट नई सरकार आने के बाद वह से दो क्योंकि इसी बीच चुनावी अधिसूचना जारी भी होगी
2018 में भी तेजी से कराई गई थी भर्ती
लोकसभा चुनाव से पहले वर्ष 2018 में 68500 शिक्षक भर्ती के नियुक्ति पत्र सितंबर का ठेका तो उसी मंच से मुख्यमंत्री ने रिकॉर्ड समय में 69 शिक्षक भर्ती कराने की घोषणा कर दी इसके लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा नवंबर के पहले हफ्ते में कर आएगी वही 22 दिसंबर से शिक्षक भर्ती की आवेदन लेकर 6 जनवरी द्वारा दी गई थी 3 महीने लग रहा था लेकिन राज सरकार ने अपना वादा निभाते हुए शिक्षक भर्ती को तेजी से करवाया
![]() |
Check Official News |
सुपर टेट परीक्षा हस्तलिखित नोट्स |
---|
विषय | डाउनलोड |
बाल मनोविज्ञान | Click Here |
सामान्य हिन्दी | Click Here |
सामान्य विज्ञान | Click Here |
Current Affairs | Click Here |
पर्यावरण अध्ययन | Click Here |
सामान्य गणित | Click Here |
भारत के नंबर 1 ग्रुप के साथ अपनी तैयारी कीजिए |
---|
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
Download Handwriting Notes | Click Here |
Download Application | Click Here |
Gov & Private Job Latest Update | Click Here |