अगले सप्ताह तक जारी हो सकता है पीजीटी टीजीटी 2021 का परिणाम
सूत्रों से पता चला है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड PGT-TGT 2021 परीक्षा के परिणाम अगले सप्ताह तक जारी हो सकता है। चयन बोर्ड पहले PGT फिर TGT के अंतिम परिणाम जारी करेगा क्योंकि PGT लिखित परीक्षा के परिणाम जारी होने के 10 दिन बाद साक्षात्कार शुरू होगें। चयन बोर्ड पहले 22 अक्टूबर को ही परिणाम जारी करने वाला था परंतु तदर्थ शिक्षक आवेदन में फ्रेश अभ्यार्थी के तौर आवेदन कर दिया था। फिर कोर्ट के आदेश पर उन्हें आवेदन में यह जानकारी अपडेट करने का अवसर दिया गया। जिसकी अंतिम तारीख 22 अक्टूबर तय की गई है। परिणाम अगले सप्ताह से जारी होने की कयास लग रहे हैं।
माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड की ओर से TGT - 2021 की परीक्षा 8-9 अगस्त को हुई थी। जबकि PGT की परीक्षा 17 - 18 अगस्त को संपन्न हुई थी। सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड 31 अक्टूबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करें। इस बार TGT में साक्षात्कार नहीं होना तय हुआ है। लिखित परीक्षा का परिणाम ही अंतिम परिणाम होगा। PGT में साक्षात्कार होना है। ऐसे में चयन बोर्ड पहले PGT के परिणाम विषयवार जारी करेगा। समय कम होने के कारण ही चयन बोर्ड नेेेे इस बार परिणाम के बाद साक्षात्कार के लिए दिए जाने वाले 20 दिन के समय को कम कर 10 दिन कर दिया है। PGT के परिणाम जारी होना शुरू होने से 10 दिन बाद ही साक्षात्कार शुरू हो जाएगा। इसी बीच TGT के विषयवार अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। उपसचिव नवल किशोर ने बताया है कि पूरी उम्मीद है कि अगले सप्ताह से परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। पहले PGT के उसके बाद TGT के परिणाम जारी होंगे।
![]() |
Check Official News |
Some Useful Important Links |
---|
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
Download Handwriting Notes | Click Here |
Download Application | Click Here |
Gov & Private Job Latest Update | Click Here |