UPSSSC PET Previous Year Paper in Hindi, UPSSSC PET Exam Previous Question Papers


Question-1. दिए गये दर्रो और उनके स्थान का कौन सा कोड सही नहीं है 
1. जोजिला और बुरजिल- जम्मू कश्मीर
2. बारा लापचा ला और शिपकी ला- उत्तर प्रदेश
3. थागा ला, निति पास और लिपु लेख- हिमाचल प्रदेश
4. नाथू ला और जेलेप ला- सिक्किम (Evening Shift)
(A) 2 और 3
(B) 1, 2 और 3
(C) 1 और 2
(D) 3 और 4
Explain- आयोग द्वारा उपरोक्त प्रश्न का उत्तर C है जबकि इस प्रश्न का सही उत्तर B होना चाहिए 

Question-2. दिये गए ग्राफ मे गेहूं का उत्पादन मे किस वर्ष के दौरान गिरावट दिखाई दी ? (Evening Shift)
(A) 2015-16
(B) 2013-14
(C) 2014-15
(D) 2016-17
Explain- आयोग द्वारा उपरोक्त प्रश्न का उत्तर B है जबकि इस प्रश्न का सही उत्तर C होना चाहिए 

Question-3. अग्रेंजी के Paragraph मे यह प्रश्न आया था कि Which one of the following did the author do first ? (Evening Shift)
(A) Closing the door.
(B) Climbing into bed.
(C) Rolling himself into blankets.
(D) None of these
Explain- आयोग द्वारा उपरोक्त प्रश्न का उत्तर B है जबकि इस प्रश्न का सही उत्तर D होना चाहिए 

Question-4. भारत के संविधान के अनुसार लोकसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या क्या है ? (Morning Shift)
(A) 530
(B) 540
(C) 550
(D) 552
Explain- आयोग द्वारा उपरोक्त प्रश्न का उत्तर D है जबकि इस प्रश्न का सही उत्तर C होना चाहिए 

Question-5. हिंदी के गघांश मे एक प्रश्न आया था कि विश्व मे शांति क्यों आवश्यक है ? (Morning Shift)
(A) मानव जाति विकास के लिए
(B) उत्तमोत्तम रचनात्मक कार्य के लिए
(C) व्यापार और कृषि की उन्नति के लिए
(D) कठोर से कठोर हृदय को भी कोमल बनाने के लिए
Explain- आयोग द्वारा उपरोक्त प्रश्न का उत्तर A है जबकि इस प्रश्न का सही उत्तर C होना चाहिए 

UPSSSC PET परीक्षा का परिणाम आएगा 1 महीने में

हाल ही में 24 अगस्त को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा संपन्न हुआ। राज्य सरकार की सेवाओं में समूह के पदों पर भर्ती के मकसद से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में कुल 2254 परीक्षा केंद्रों पर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा कराई गई थी। यह परीक्षा दो पालियों में हुई। जिसमें 2073000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लगभग 85% यानी 17 लाख 50 हजार परीक्षा में उपस्थित थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद आयोग ने दोनों पालियों की परीक्षा की प्रश्न पुस्तिकाओं की 8- 8 सीरीज अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया था। जिसको 4 सितंबर तक देखा जा सकेगा।

आयोग ने UPSSSC PET का रिजल्ट सितंबर के अंत तक घोषित करने की खबर दी है। PET की पहली पाली सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक हुई जबकि दूसरी पाली शाम के 3:00 बजे से 5:00 बजे तक संपन्न हुई। सीसीटीवी कैमरे के जरिए परीक्षा की निगरानी की गई थी। आयोग के कंट्रोल रूम में लाइव फीड के जरिए परीक्षा से जुड़ी हर गतिविधि पर नजर रखा। शासन की ओर से जिला में परीक्षण के तौर पर भेजे गए विशेष सचिव स्तर के अधिकारी भी ड्यूटी पर लगे हुए थे। आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि कैमरे के जरिए परीक्षा की निगरानी के दौरान कुशीनगर के परीक्षा केंद्र पर कक्ष निरीक्षक द्वारा कुछ अभ्यर्थियों को नकल कराते हुए देखा गया था। इसके तुरंत बाद उन पर कार्रवाई की गई।

UPSSSC PET Morning Shift Cut Off 2021

Check Morning Shift Cut Off

UPSSSC PET Evening Shift Cut Off 2021

Check Evening Shift Cut Off

UPSSSC PET Book 2021| UPSSSC PET Exam Book| Best Book for UPSSSC PET Exam| PET Book UPSSSC| UPSSSC PET Book Arihant

UPSSSC PET Exam 2021

Study Material
Download
Download Now
Download Now
Download Now
Download Now
Download Now
Join Now Test
Some Useful Important Links 
Apply Online
Click Here
Download NotificationClick Here
Download SyllabusClick Here
Official WebsiteClick Here
Download Study Material Click Here


Post a Comment

أحدث أقدم