Patwari Question Paper 2019 Pdf Download, Patwari Solved Paper, Patwari Question Paper with Answers PDF, Patwari Question Paper, RSMSSB Patwari Exam Date

  

Patwari Question Paper 2019 Pdf Download, Patwari Solved Paper, Patwari Solved Paper Book, RSMSSB Patwari Exam Date, Raj Patwari Exam Date, Patwari Exam PDF, Patwari Exam Paper Pdf, Rajasthan Patwari Exam Paper, Patwari Question Paper with Answers PDF, Patwari Solved Paper Book, Patwari Solved Paper

दोस्तों आज हम आपको राजस्थान पटवारी 2021 की 23 अक्टूबर को संपन्न हुई प्रथम पाली का ऑफिसियल प्रश्न पत्र उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध करवा रहे है  आज की प्रथम पाली का पेपर काफी सरल था इसमें गणित व रीजनिंग के प्रश्न थोड़े कठिन थे जबकि राजस्थान सामान्य ज्ञान बिलकुल दरोगा परीक्षा की तरह सरल थे इसके अलावा कंप्यूटर व हिन्दी के प्रश्न सोचने लायक थे करंट अफेयर्स के प्रश्नों ने काफी समय लिया जहा तक देखा जाये तो पेपर का लेवल Easy to Moderate था इस पेपर का Good Attempt 80+ है आप आज का पेपर नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते हो ! 

प्रश्न- 1. निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द सार्थक नहीं है ?

उत्तर- दोपहर के बाद का समय- पूर्वान्ह


प्रश्न- 2. 'दाँतों से हाथ काटना' मुहावरे का भावार्थ है ?

उत्तर- अत्यधिक कमजोर होना


प्रश्न- 3. कंप्यूटर मॉनिटर को किस रूप मे भी जाना जाता हैं ?

उत्तर- VDU


प्रश्न- 4. आप फाइलों को किस रूप मे भंडारण कर व्यवस्थित करते है ?

उत्तर- फोल्डरों


प्रश्न- 5. A और  B  ने किसी कार्य को करने का ₹4500 में ठेका लिया A  अकेला इस कार्य को 8 दिन में तथा B अकेला इस कार्य को 12 दिन में कर सकता है C  की सहायता से उन्होंने यह कार्य 4 दिन में पूरा कर लिया तब ठेके की धनराशि में C  का भाग है

उत्तर- 750₹

Rajasthan  Patwari Question Paper

प्रश्न- 6. MS-Word एक उदाहरण है-

उत्तर- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का


प्रश्न- 7. एक पुलिस वाला किसी  चोर को 200 मीटर की दूरी से देखता है और चोर भागना शुरू कर देता है और पुलिस वाला उसके पीछे भागता है चोर की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा और पुलिस वाले की 11 किलोमीटर प्रति घंटा है तो 6 मिनट बाद उसके बीच कितनी दूरी रह जाएगी 

उत्तर- 100 मीटर 


प्रश्न- 8. प्रचालन तंत्र मे Booting का क्या अर्थ होता हैं ?

उत्तर- कंप्यूटर पुनः चालू करना


प्रश्न- 9. व्याकरण की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन सा शुद्ध वाक्य है ?

उत्तर- हमारे पूज्य गुरुजी आज आयेंगे


प्रश्न- 10. एक बैग मे 1 रूपया, 50 पैसा तथा 25 पैसे के सिक्के है। सिक्को की संख्या 2.5:3:4 के अनुपात मे है यदि कुल राशि 420₹ है, 50 पैसे के सिक्कों की संख्या है ?

उत्तर- 

Rajasthan  Patwari Question Paper


प्रश्न- 11. 18750 एक आदमी द्वारा अपने दो बेटों के बैंक खातों में इस प्रकार डाले गए कि वह 18 वर्ष की आयु में बराबर धन प्राप्त करते हैं यदि उनकी आयु 12 वर्ष 14 वर्ष तथा ब्याज दर 5 % हो तो धन राशि क्या होगी

उत्तर- 9000रू व 18000रू 


प्रश्न- 12. 29 अगस्त, 2021 को अल्जीरिया के समुद्र तट पर भारत एवं अल्जीरिया की नौसेना द्वारा प्रथम नौसैनिक अभ्यास किया गया इस जहाज में भारत का प्रतिनिधित्व किया

उत्तर- आई. एन. एस. तबार


प्रश्न- 13. 1 सितंबर, 2021 को एसबीआई ने तैरता हुआ एटीएम खोला

उत्तर- डलझील, श्रीनगर


प्रश्न- 14. उज्जवला 2.0 (प्रधानमंत्री उज्जवला योजना) को -------- मे 10 अगस्त 2021 को प्रारंभ किया गया ?

उत्तर- भोपाल, मध्यप्रदेश


प्रश्न- 15. एक रेलगाड़ी स्टेशन से प्रातः 7:00 बजे रवाना होती है और दूसरे स्टेशन B पर  प्रातः 11:00 बजे पहुंच जाती है एक दूसरी  रेलगाड़ी स्टेशन B  से प्रातः 8:00 बजे रवाना होती है और प्रातः11:30 बजे स्टेशन A पर  पहुंच जाती है दोनों  रेल गाड़ी कितने बजे एक दूसरे को पार करेंगी

उत्तर- प्रातः 9:24 बजे 

Rajasthan  Patwari Question Paper


प्रश्न- 16. 7 जुलाई, 2021 को निम्न में से किस मंत्री ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के नए केंद्रीय मंत्री के रूप मे शपथ ली ?

उत्तर- मनसुख मांडविया


प्रश्न- 17. किस राज्य ने सोनू सूद को कोविड टीकाकरण के ऐम्बैसडर के रूप मे नियुक्त किया है ?

उत्तर- पंजाब


प्रश्न- 18. A को अंग्रेजी विषय में विज्ञान विषय की अपेक्षा दोगुनी अंक मिले अंग्रेजी विज्ञान और गणित विषयों में से उसे  कुल मिलाकर 180 अंक प्राप्त हुए यदि उसे अंग्रेजी और गणित विषय में प्राप्त अंकों का अनुपात 2 : 3 है तो उसे विज्ञान विषय में कितने अंक प्राप्त हुए

उत्तर- 30 अंक


प्रश्न- 19. 67वें  राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में किसे प्रतिष्ठित 51वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया

उत्तर- रजनीकांत


प्रश्न- 20. सही अक्षर से प्रश्न चिन्ह (?) स्थानापन्न करें

C G K O S; A E I M Q; E I M Q ?

उत्तर- U


राजस्थान पटवारी 2021 की 23 अक्टूबर को संपन्न हुई प्रथम पाली का ऑफिसियल प्रश्न पत्र उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध करवा रहे है नीचे दी गई लिंक से आप अपने Question Paper Set की Answer Key डाउनलोड कर सकते हो।

Download Answer Key- Click Here

Some Useful Important Links 

Join WhatsApp Group
Click Here
Join Telegram Channel
Click Here
Download Handwriting Notes
Click Here
Download Application
Click Here
Gov & Private Job Latest Update
Click Here

Post a Comment

Previous Post Next Post