UKSSSC Previous Year Paper in Hindi | UKSSSC Vacancy 2021 | UKSSSC Recruitment 2021


प्रश्न- श्रीनगर गढ़वाल में सामाशाही बागान बनाने का श्रेय जाता है

उत्तर- श्याम शाह को


प्रश्न- यदि बीते हुए कल से पहले का दिन शनिवार था तो आगामी कल के बाद सप्ताह का कौन सा दिन होगा?

उत्तर- बुधवार


प्रश्न- उत्तरांचल सरकार ने बेरोजगार शिक्षित युवाओं में उद्यमिता विकास के लिए वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना की शुरुआत की थी?

उत्तर- 2002 में


प्रश्न- वह मेमोरी जिसमें डेटा को पराबैगनी प्रकाश में मिटाया या नष्ट किया जा सकता है वह कहलाता है

उत्तर- EEPROM


प्रश्न- जब न्यायालय को लगता है कि कोई व्यक्ति ऐसे पद पर नियुक्त हो गया है जिस पर उसका कोई कानूनी हक नहीं है तब न्यायालय उससे उस पद पर कार्य करने से रोक देता है?

उत्तर- निषेध आदेश द्वारा

UKSSSC Previous Year Paper in Hindi

प्रश्न- चंद्र वंश के शासन काल में सिर तान किस प्रकार का कर था?

उत्तर- नगदी एवं अनाज संबंधी


प्रश्न- वैद्यनाथ के राजवंश को कत्यूरी नाम किसने दिया?

उत्तर- एडविन टी एटकिंसन


प्रश्न- किसी नेटवर्क के माध्यम से व्यक्तियों को संदेश भेजने के माध्यम को क्या कहते हैं?

उत्तर- ईमेल


प्रश्न- अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक (आई बी आई डी) को किस एक अन्य नाम से भी जाना जाता है?

उत्तर- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष


प्रश्न- 2300 वर्ग किमी से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ उत्तराखंड का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है

उत्तर- गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान

UKSSSC Previous Year Paper in Hindi

प्रश्न- महात्मा गांधी ने ब्रिटिश नमक कानून की अवहेलना कब की थी?

उत्तर- 1930


प्रश्न- राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर- 2 सितंबर 1959 ई को


प्रश्न- बंगाल में पाल वंश का संस्थापक था

उत्तर- गोपाल


प्रश्न- यदि मालती रोशन की माता है। समीर अजीत का पिता है। अजीत रोहन एवं दीपू का भाई है तो निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?

उत्तर- 


प्रश्न- कुमाऊं कश्मीरी का मुख्यालय अल्मोड़ा से नैनीताल स्थानांतरित किया गया था?

उत्तर- 1854 - 55

UKSSSC Previous Year Paper in Hindi

प्रश्न- ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल मार्ग की निर्माण योजना किसने बनाई थी?

उत्तर- विलियम म्योर


प्रश्न- उत्तराखंड क्षेत्र के निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने नमक सत्याग्रह के लिए दांडी मार्च में भाग लिया?

उत्तर- ज्योतिराम कांडपाल


प्रश्न- 1812 ई में ईस्ट इंडिया कंपनी ने भूमि खरीदी थी?

उत्तर- मसूरी में


प्रश्न- दानपुरिया बोली निम्नलिखित में से किस जनपद में बोली जाती है?

उत्तर- बागेश्वर में


प्रश्न- बैलाडीला खान प्रसिद्ध है?

उत्तर- बॉक्साइट के लिए


Some Useful Important Links 

Join WhatsApp Group
Click Here
Join Telegram Channel
Click Here
Download Handwriting Notes
Click Here
Download Application
Click Here
Gov & Private Job Latest Update
Click Here

Post a Comment

أحدث أقدم