Apply for Permanent DL



अब बनेगा घर बैठे लर्निंग डीएल

How to Apply for Permanent DL
✔आवेदकों को लर्निंग डीएल के लिए नीचे दिए लिंक पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
 सिर्फ आधार नंबर डालते हुए लिंक पर क्लिक करें जिससे आवेदक का पूरा ब्यौरा आ जाएगा। 
 आवेदन में आधार पर दर्ज नाम, पता व मोबाइल नंबर का ब्यौरा देना होगा।
 इसके तुरंत बाद ही फीस जमा करने, सिग्नेचर अपलोड किए जाने, स्लॉट लेने की पूरी प्रक्रिया से जुड़े कागजों की जांच ऑनलाइन शुरू होगी।
 लर्निंग लाइसेंस के आवेदकों को इन सब कामों के लिए आरटीओ नहीं जाना पड़ेगा। घर बैठे ही उनका लर्निंग डीएल बन जाएगा।

Important Point for DL
 लर्निंग डीएल की परीक्षा ऑनलाइन होगी।
 जिसमें 16 प्रश्न पूछे जाएंगे, उनमें से 9 के जवाब सही देना जरूरी है।
 प्रतिमाह केवल लखनऊ में 8000 लर्निंग डीएल के आवेदन किए जाते हैं।

कोरोना के समय में बिना घर से बाहर निकले अब कोई भी लर्निंग लाइसेंस जल्द ही घर बैठे ही बनवा सकता है। इसके ट्रायल शुरुआत बुधवार को बाराबंकी से प्रारंभ हो गई है। यदि उनकी व्यवस्था में कोई कमी मिलती है तो 15 दिन में इसे पुनः ठीक किया जाएगा।
अपर परिवहन आयुक्त (IT)  देवेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा है कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए NIC पोर्टल को अपग्रेड कर दिया गया है। सफलता हाथ लगने के बाद जल्द इसे प्रदेश के अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा। जिससे लोग राहत की सांस लेंगे। RTO Office में अब आवेदक भीड़ से बचेंगे।

Some Useful Important Links 

Join WhatsApp Group
Click Here
Join Telegram Channel
Click Here
Download Handwriting Notes
Click Here
Download Application
Click Here
Gov & Private Job Latest Update
Click Here

Post a Comment

أحدث أقدم