Free Tablet for Students from Government

 


सरकार ने 11वीं और 12वीं के 500000 बच्चों को टेबलेट देने का किया ऐलान

हरियाणा की सरकार ने स्कूल में पढ़ने वाले 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को मुफ्त में टेबलेट देने का ऑर्डर जारी किया है। इसका फैसला सरकार ने कोरोना काल में कर लिया था। मंगलवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में हुई हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में टेबलेट खरीदने के लिए आर्डर दिया गया है। प्रदेश के लगभग 500000 अभ्यर्थियों के लिए सरकार यह टेबलेट खरीदा जा रहा है।       

टेबलेट खरीदने पर लगभग 560 करोड रुपए खर्च करना पड़ेगा। बैठक में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, कृषि मंत्री जेपी दलाल , श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक और खेल मंत्री संदीप सिंह सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे। टेबलेट के लिए टेंडर में शामिल कंपनियों के साथ मोल-भाव करने के बाद  सरकार ने सबसे कम रेट देने वाली कंपनी को टेंडर देने का निर्णय लिया गया है। अब कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कंपनी की ओर से राज्य सरकार को टेबलेट की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। आगामी शिक्षा सत्र में विद्यार्थियों को टेबलेट मिलेगा। बैठक में 1000 करोड़ रुपए से अधिक खर्च को मंजूरी लिए।  कुल 23 आइटम एजेंडे में रखी गई थी।

Download Forum PDF

Post a Comment

Previous Post Next Post