Junior Aided Result 2021
जूनियर एडेड सहायक अध्यापक व प्रधान अध्यापक भर्ती परीक्षा 2021 की अंतिम उत्तरमाला बुधवार शाम को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से वेबसाइट पर जारी कर दिया गई है । इसमें 4 प्रश्नों के जवाब गलत पाए गए हैं। ऐसे में इन प्रश्नों के अंक सभी अभ्यर्थी को मिलेंगे। इसके अलावा विशेषज्ञों की राय पर कई प्रश्नों के दो विकल्प सही पाए गए हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया है कि कुल 24 आपत्तियां सही पाई गई है।
जूनियर हाई स्कूल में सहायक अध्यापक के 1504 और प्रधानाध्यापक के 390 पदों के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से 17 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित संपन्न की गई थी। इसमें तीन लाख 337915 के सापेक्ष 272380 अभ्यार्थी उपस्थित थे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से उत्तर माला जारी कर दी गई थी। इसके बाद 25 अक्टूबर तक अभ्यार्थियों की ओर से आपत्ति ली गई। विशेषज्ञ कमेटी ने इसकी जांच की है। बुधवार को संशोधित उत्तर माला जारी की गई जिनके उत्तर गलत पाए गए। इसमें अंग्रेजी और गणित/ विज्ञान से एक प्रश्न शामिल है। इन 4 प्रश्नों के अंक सभी अभ्यार्थियों को मिलेंगे। इसके अलावा बुकलेट सीरीज ए सामान्य ज्ञान में प्रश्न संख्या 16 के दो विकल्प सही है। हिंदी में 2 प्रश्नों के दो उत्तर सही है, एक प्रश्न का उत्तर बदला है। संस्कृत में 2 प्रश्नों के दो उत्तर सही हैं तीन प्रश्नों का उत्तर बदला है। अंग्रेजी में एक प्रश्न के तीन विकल्प सही है और एक प्रश्न के दो विकल्प सही पाए गए। सामाजिक विज्ञान में 2 प्रश्नों का उत्तर बदला है। विज्ञान व गणित में 2 प्रश्नों के दो उत्तर सही है। वहीं द्वितीय प्रश्न पत्र में बुकलेट सीरीज ए में प्रश्न संख्या 32 के दो उत्तर सही पाए गए हैं।
पहली बार आयोजित जूनियर एडेड परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित होगा। 17 अक्टूबर को हुई परीक्षा में पंजीकृत 3,37,915 अभ्यर्थियों मे से 2,72,380 उपस्थित थे नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके सबसे पहले अपना रिजल्ट चेक कर सकते हो
Junior Aided 2021 Question Paper with Answer Key
UPSESSB के Junior Aided के पद पर आज पेपर संपन्न कराया गया जिसमें UP सामान्य ज्ञान का सेक्शन काफी हार्ड था व GK Gs का सेक्शन सरल था इसके अलावा आगामी UPSI, UPP, SUPER TET, UPSSSC, Lekhpal की तैयारी करने वाले सभी Aspirant इसे सॉल्वड जरूर करें। जिससे आप परीक्षा के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो सकों
![]() |
Download Junior Aided Question Paper 2021 |
Download Answer Key- Click Here |
Some Useful Important Links |
---|
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
Download Handwriting Notes | Click Here |
Download Application | Click Here |
Gov & Private Job Latest Update | Click Here |