पुलिस विभाग में एक और भर्ती का आयोजन होने जा रहा है पुलिस उप निरीक्षक गोपनीय, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (लिपिक) और सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (लेखा) के 1329 पदों पर भर्ती 2020 की ऑनलाइन परीक्षा 4 व 5 दिसंबर को संपन्न होगी
बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार ऑनलाइन लिखित परीक्षा दो चरणों में 13 जिले के चयनित परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी परीक्षा दो पारियों में होगी पहली पाली में परीक्षा सुबह 9:30 से 12:00 के मध्य होगी दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे के मध्य होगी किसी तकनीकी कारण से किसी परीक्षा केंद्र में कोई व्यवधान होता है और परीक्षा आयोजित नहीं हो पाती है तो वह परीक्षा 6 दिसंबर को आयोजित कराई जाएगी सभी अभ्यार्थियों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा की तिथि और परीक्षा केंद्र से संबंधित सूचना पीडीएफ फाइल में भर्ती बोर्ड की परीक्षा की तिथि से 10 दिन पूर्व प्रदर्शित की जाएगी