UP Police Previous Year Paper, UPSI 2021 Exam Date, UP Police SI Study Material PDF, UP Police SI Test Paper



UPSI Exam Analysis 2021: General Knowledge

Ques- ओमप्रकाश बनाम राज्य किससे संबंधित था ?

Ans- गर्भधारण से संबंधित


Ques- आर्टिकल 17 किससे संबंधित है ?

Ans- अस्पर्शता का अंत


Ques- 101वाँ संविधान संशोधन किससे संबंधित है ?

Ans- GST से


Ques- केसवानंद भारती केस कब हुआ था ?

Ans- 1973 ई. मे


Ques- मौलिक कर्तव्य का वर्णन किसमें दिया गया है ?

Ans- 51 (A)

दोस्तों आज की द्वितीय पाली मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो

Download UPSI Paper PDF


Ques- आर्टिकल 137 किससे संबंधित है ?

Ans- सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार से


Ques- IPC धारा 295 किससे संबंधित है ?

Ans- धर्म संबंधित अपराध


Ques- घरेलू हिंसा प्रतिषेध अधिनियम कब प्रकाश मे आया ?

Ans- वर्ष 2005 मे


Ques- टेस्ट मैच मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन है ?

Ans- सचिन तेंदुलकर


Ques- समानता का अधिकार किससे संबंधित है ?

Ans- अनुच्छेद 14 से 18

दोस्तों आज की द्वितीय पाली मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो

Download UPSI Paper PDF

Ques- 92वाँ संविधान संशोधन कब किया गया है ?

Ans- वर्ष 2003 मे


Ques- आर्टिकल 51 किससे संबंधित है ?

Ans- राष्ट्रपति से संबंधित


Ques- भारतीय मस्तिष्क संस्थान कहाँ पर स्थित हैं ?

Ans- गुडगाव, हरियाणा


Ques- वर्तमान मे सुप्रीम कोर्ट के जजो की संख्या है ?

Ans- 34


Ques- विटामिन A का रसायनिक नाम क्या है ?

Ans- रेटीनॉल

दोस्तों आज की द्वितीय पाली मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो

Download UPSI Paper PDF

✔ सामान्य ज्ञान मे अधिकतर प्रश्न करेंट के थे

करेंट अफेयर्स वर्ष 2021 का पूछा गया

इतिहास, भूगोल व पॉलिटी के 3-3 प्रश्न पूछे गए

उत्तर प्रदेश स्पेशल से 2 प्रश्न पूछे गए


UPSI Exam Analysis 2021: General Hindi

Ques- कागजी घोडा दौडाना मुहावरे का अर्थ क्या है ?

Ans- फालतू काम करना


Ques- यमुना मे किस प्रकार की संज्ञा है ?

Ans- व्यक्तिवाचक संज्ञा


Ques- राष्ट्रीय आपातकाल किस अनुच्छेद से संबंधित है ?

Ans- 352


Ques- वर्ष 2018 का ज्ञान पीठ पुरस्कार किसे दिया गया ?

Ans- अमिताभ घोष


Ques- नेपोलियन मे कौन सी संज्ञा है ?

Ans- व्यक्तिवाचक संज्ञा

दोस्तों आज की द्वितीय पाली मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो

Download UPSI Paper PDF

Ques- आर्टिकल 76 किससे संबंधित है ?

Ans- महान्यायवादी


Ques- आर्टिकल 224 किससे संबंधित है ?

Ans- आरक्षण प्रावधान से


Ques- भक्तमाल के रचयिता कौन है ?

Ans- नारायण दास


Ques- प्रेमचन्द का अधूरा उपन्यास कौन सा है ?

Ans- मंगलसूत्र


Ques- रानी केतकी की कहानी किसकी रचना है ?

Ans- इंशा अल्लाह खां

दोस्तों आज की द्वितीय पाली मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो

Download UPSI Paper PDF

हिन्दी व्याकरण से परीक्षा मे लगभग 25 प्रश्न पूछे गए

हिन्दी साहित्यि से भी प्रश्न परीक्षा मे देखने को मिले

यूपी के प्रसिद्ध कवियों की रचनाएं से दो प्रश्न पूछे गए

परीक्षा मे एक गघांश पूछा गया जोकि जठिल था


UPSI Exam Analysis 2021: General Mathematics

Ques- एक तस्कर वीरप्पन एक पुलिसकर्मी द्वारा 200 मीटर की दूरी से देखा जाता है जब पुलिसकर्मी पीछा करना शुरू करता है तो वीरप्पन भी भागने लगता है। तस्कर की गति 10 किमी प्रति घंटा है और पुलिसकर्मी की 12 किमी प्रति घंटा मानकर, तस्कर को पकड़ने जाने से पहले कितना चलना पड़ता है।

Ans- 1 किलोमीटर


Ques- 12 पारियों के बाद एक बल्लेबाज की पारी का औसत स्कोर 55 था। 14 पारियों के बाद उसका औसत 60 हो गया। यदि बल्लेबाज ने 14 वी पारी में पिछली 1 की तुलना में 20 अधिक रन बनाए तो उसने 13वी पारी में कितने रन बनाएं?

Ans- 80


Ques- 17 ट्रेनी 1 दिन में उतना काम कर सकते हैं  जितने 15 दिन में 4 एक्सपर्ट कर सकते हैं । 12 एक्सपर्ट और 9 ट्रेनी एक तालाब को 5 दिनों में खोदते हैं तो कितने ट्रेनिंग के साथ चार एक्सपर्ट पांच 15 दिनों में उस तालाब को खोदेंगे?

Ans- 3


Ques- किसी सैन्य दल में युद्ध से पहले ऑफिसर तथा सिपाहियों की संख्या का अनुपात 4:43 था एक युद्ध के दौरान 8 ऑफिसर मारे गए तथा 7 सिपाही और भर्ती हुए जिसके बाद ऑफिसर तथा सिपाही की संख्या का अनुपात 2 :23 हो गया युद्ध के बाद सिपाहियों की संख्या बताइए

Ans- 1426


Ques- ज्ञात कीजिए कितने समय में एक टैंक को एक साथ तीन पाइपों से भरा जाएगा जिसका व्यास 1 सेंटीमीटर 1:30 सेंटीमीटर 2 सेंटीमीटर है जहां सबसे बड़ा पाइप अकेले टाइम को 122 मिनट में भरता है प्रत्येक पाइप द्वारा भरने वाले पानी की मात्रा इसके व्यास के वगय के समानुपाती है

Ans- 72 Minute

दोस्तों आज की द्वितीय पाली मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो

Download UPSI Paper PDF

गणित के सवाल थोड़े कठिन पूछे गए

प्रतिशत, ल.स व म.स से दो-दो प्रश्न पूछे गए

औसत व ब्याज से अधिकतर प्रश्न आये

परीक्षा मे तालिका के भी चार प्रश्न पूछे गया


UPSI Exam Analysis 2021: Reasoning

Ques- अगर एक विशेष कोड भाषा में LAFANGEY को 31615757 क्यों रूप में लिखा जाता है, तो उसी कोड भाषा में SAILBOAT के लिए क्या कोड होगा?

Ans- 11932612


Ques- E, B  की बहन है। A, C का पिता है। B,C पुत्र का है, A,E संबंध है ?

Ans- दादा


Ques- सुमित्रा अपने घर से चलना शुरू करती है और 7 किमी दक्षिण की ओर चलती है। फिर वह लगातार चार बार बाई ओर मुड़ती है और हर बार 3 किमी चलती है। उसका मुंह किस दिशा में है?

Ans- दक्षिण


Ques- एक खास कूट भाषा में STATE को 65 लिखा जाता है। उस कूट  भाषा में CHILD कैसे लिखा जाएगा? 

Ans- 36


Ques- गोयल पूर्व की ओर चलना शुरू करता है और थोड़ी देर के बाद अपनी बाईं ओर मुड़ जाता है। कुछ दूर चलने के बाद वह फिर से अपनी बाईं ओर मुड़ जाता है। अब उसका मुंह किस दिशा में है?

Ans- दक्षिण

दोस्तों आज की प्रथम द्वितीय मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो

Download UPSI Paper PDF
रिजनिंग से थोड़ा उलझा सा पैटर्न आया

Puzzle के सवालों ने काफी समय लिया

न्याय निगमन, सीरीज से 3-3 प्रश्न पूछे गए

कथन निष्कर्ष व रक्त संबंध से 2-2 प्रश्न पूछे गए

Post a Comment

أحدث أقدم