UPSI Exam Analysis 2021: General Knowledge
Ques- राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है
Ans- 6 वर्ष
Ques- गन्ने के लिए उचित और लाभकारी मूल्य की सिफारिश कौन करता है
Ans- कृषि मंत्रालय के कमीशन फॉर एग्रीकल्चर कॉस्ट एंड प्राइस एंड द्वारा
Ques- उत्तर प्रदेश को पूर्व में किस नाम से जाना जाता है
Ans- यूनाईटेड प्रोविंस
Ques- किस ब्रिटिश ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को भारतीय संविधान की मुख्य कुंजी कहां है
Ans- ERNEST BARKER
Ques- तीसरा विश्व हिंदी सम्मेलन कहां पर हुआ था
Ans- नई दिल्ली (28-30 अक्टूबर, 1983)
दोस्तों आज की सभी तीनों शिफ्ट मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो
Download UPSI Paper PDF |
Ques- डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान के किस अनुच्छेद को सबसे महत्वपूर्ण अनुच्छेद कहा था
Ans- अनुच्छेद 32
Ques- 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस देश के दो दिवसीय यात्रा पर गए हैं
Ans- बांग्लादेश
Ques- इलायची पहाड़ियां कहां पर है
Ans- केरल पश्चिमी घाट का हिस्सा
Ques- भारतीय दंड संहिता की धारा 311 के अनुसार जो भी कोई शादी करेगा उसे क्या दंड दिया जाएगा
Ans- आजीवन कारावास + आर्थिक दंड
Ques- पृथ्वीराज रासो के लेखक कौन है
Ans- चंद्रवरदाई
दोस्तों आज की सभी तीनों शिफ्ट मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो
Download UPSI Paper PDF |
Ques- नवंबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय टिएक्स -2 के पुरस्कार से किस टाइगर रिजर्व से को सम्मानित किया गया
Ans- पीलीभीत टाइगर रिजर्व का उत्तर प्रदेश
Ques- उत्तर प्रदेश में नहीं बोले जाने वाली भाषा कौन सी है
Ans- मैथिली भारत के बिहार और झारखंड राज्य में
Ques- महाबलीपुरम में स्मारकों का समूह कहां पर है
Ans- तमिलनाडु
Ques- दंड प्रक्रिया संहिता CRPC किस धारा में पति संतानऔर माता पिता के भरण-पोषण के लिए आदेश का प्रावधान किया गया
Ans- CRPC की धारा 125 में किया गया
Ques- रूबेला रोग को अन्य किस नाम से जाना जाता है
Ans- जर्मन खसरा
दोस्तों आज की सभी तीनों शिफ्ट मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो
Download UPSI Paper PDF |
Ques- अयोग्य होने के बाद या ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होने के बावजूद ड्राइविंग करने पर कितने रुपए का जुर्माना का प्रावधान है
Ans- धारा 182 के तहत अयोग्य होने के बाद भी वाहन चलाने पर ₹10000 जुर्माना
Ques- सेबी की स्थापना कब किस वर्ष हुई
Ans- 12 अप्रैल 1988
Ques- सामान्य न्याय और निशुल्क विविध सहायता किस अनुच्छेद में है
Ans- 39A
Ques- आपातकाल की घोषणा कौन करता है
Ans- भारत के राष्ट्रपति आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं
Ques- राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है
Ans- राज्यपाल
दोस्तों आज की सभी तीनों शिफ्ट मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो
Download UPSI Paper PDF |
✔ सामान्य ज्ञान मे अधिकतर प्रश्न करेंट के थे
✔ करेंट अफेयर्स वर्ष 2021 का पूछा गया
✔ इतिहास, भूगोल व पॉलिटी के 3-3 प्रश्न पूछे गए
✔ उत्तर प्रदेश स्पेशल से 2 प्रश्न पूछे गए
Ques- मोटर वाहन एक्ट के तहत ट्रैफिक विभाग के संबंधित अधिकारियों के आदेश को नहीं मानने पर पहले ₹2000 लगेंगे किस धारा में है
Ans- धारा 179
Ques- रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली एकमुश्त सैलरी क्या कहलाती है
Ans- ग्रेच्यूटी
Ques- UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साईट में आगरा का किला कब शामिल हुआ
Ans- 1983
Ques- CRPC की धारा 145 किससे संबंधित है
Ans- दंड प्रक्रिया संहिता में जहां भूमि या जल से संबंध विवादों से परीशांति
Ques- भारत का प्रथम पूर्णता जैविक राज्य कौन सा है
Ans- सिक्किम
दोस्तों आज की सभी तीनों शिफ्ट मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो
Download UPSI Paper PDF |
Ques- उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने के राष्ट्रपति की शक्ति किस अनुच्छेद में है
Ans- अनुच्छेद 143
Ques- ग्वादर पोर्ट कहां है
Ans- पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत
Ques- बोम्मई बनाम भारत गणराज्य केस का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद के दुरुपयोग को रोकने में संदर्भ में किया जाता है
Ans- अनुच्छेद 356
Ques- एलुमिनियम की धातु के पृष्ठ भाग पर हवा की ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया होने से प्राकृतिक रूप से एक संरक्षक परत निर्मित होती है यह प्रक्रिया क्या कहलाती है
Ans- एनोडीकरण
Ques-
Ans-
दोस्तों आज की सभी तीनों शिफ्ट मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो
Download UPSI Paper PDF |
Ques- एक डीलर ₹20000 के अंकित मूल्य पर 20% और 5% की दो क्रमिक छूट के साथ एक वस्तु खरीदा है वह इसकी मरम्मत के लिए ₹1000 खर्च करता है और इसे ₹20000 में बेच देता है उसका लाभ हानि प्रतिशत कितना है 2 दशमलव स्थानों पर सही करें
Ans- 23.46% लाभ
Ques- एक व्यापारी लाभ के प्रतिशत के गणना क्रय मूल के आधार पर तथा एक अन्य व्यापारी विक्रय मूल्य के आधार पर करता है जब उनके विक्रय मूल सामान्य तो उनके वास्तविक लाभों का अंतर ₹85 हैं तथा दोनों 20% लाभ का दावा करते तो प्रत्येक का विक्रय मूल्य कितना है
Ans- ₹2550
Ques- 4 सदस्यों वाले एक परिवार की वर्तमान औसत आयु 36 वर्ष है यदि परिवार के सबसे कम आयु वाले सदस्य की वर्तमान आयु 12 वर्ष हो तो सबसे कम आयु वाले सदस्य के जन्म के समय परिवार की औसत आयु थी
Ans- 32 वर्ष
Ques- तीन व्यक्ति X Y Z क्रमशः ₹8000 ₹6000 और ₹4000 निवेश करके एक व्यापार में भागीदारी करते हैं वह इस शर्त पर भी सहमत हैं कि उनका लाभ उनके निवेश की पूंजी के अनुपात में वितरित होगा तथाअनुसार यदिकुल लाभ 15453 हो तो उसमें एक्स का भाग कितना होगा
Ans- ₹6868
Ques- 1 टायर में दो पंक्चर है पहला पंक्चर अकेला टायर को 9 मिनट में फ्लैट कर देता है और दूसरा पंचर अकेला यह 6 मिनट में कर देता है यदि हवा स्थित गति से निकले तो दोनों पंक्चर मिलकर उसे कितनी देर में फ्लैट कर देंगे
Ans- 18/5 मिनट
दोस्तों आज की सभी तीनों शिफ्ट मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो
Download UPSI Paper PDF |
✔ गणित के सवाल थोड़े कठिन पूछे गए
Ques- राहुल अपनी घड़ी को टेबल पर इस प्रकार रखता है कि 6:00 पीएम पर उसके घड़ी में घंटे की सुई उत्तर दिशा की ओर होती है और उस घड़ी में 9:15PM पर मिनट की सुई किस दिशा में होगी
Ans- पश्चिम
Ques- विजय दक्षिण की ओर 20 मीटर चलता है वह फिर बाईं ओर मुड़कर 30 मीटर चलता है इसके बाद याद दाएं और मुड़कर 10 मीटर चलता है फिर वह दाएं ओर मुड़कर 40 मीटर चलता है इसके बाद वह दाई ओर मुड़ का 30 मीटर चलता है अब रुक जाता है वह अपने प्रारंभिक स्थान से किस दिशा में है
Ans- पश्चिम
Ques- 15 11 20
12 16 21
30 30 ?
Ans- 44
Ques- यदि MADE कूट 12236 है BAD कूट अंक 123 है तो DECL कूट अंक क्या होगा
Ans- 36212
Ques- जिस प्रकार तारे का संबंध आकाशगंगा से है उसी प्रकार पुष्प का संबंध किससे है
Ans- पुष्पगुच्छ
दोस्तों आज की सभी तीनों शिफ्ट मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो
Download UPSI Paper PDF |