UPSI Previous Year Question Paper PDF, UPSI Previous Year Question Paper, UPSI 2021 Paper PDF


UPSI Exam Analysis 2021: General Knowledge

Ques- परमानंद कटारा केस किससे संबंधित है ?

Ans- अनुच्छेद 21 मे मृतक का सम्मानपूर्वक दाह संस्कार


Ques- Article 15(4) किससे संबंधित है ?

Ans- मद्रास SC ST से


Ques- आर्टिकल 21 किससे संबंधित है ?

Ans- स्वतंत्रता के अधिकार से


Ques- चीन की संसद का नाम क्या है ?

Ans- पीपुल्स कांग्रेस


Ques- वर्ष 2020 का नोबेल पुरस्कार शांति के क्षेत्र मे किसे दिया गया है ?

Ans- World Food Program

दोस्तों आज की प्रथम पाली मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो

Download UPSI Paper PDF

Ques- बच्चन केस किससे संबंधित है ?

Ans- जालसाजी से संबंधित


Ques- केशवानंद भारती केस किससे संबंधित है ?

Ans- केरल राज्य से (1953 ई. मे)


Ques- राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष कब मनाया जायेगा है

Ans- वर्ष 2023


Ques- गोलकनाथ केस किससे संबंधित है ?

Ans- अनुच्छेद 32 (सन् 1953 ई. मे)


Ques- बालाजी राघवन केस किससे संबंधित है ?

Ans- 1995 के बालाजी बनाम भारत संघ से

दोस्तों आज की प्रथम पाली मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो

Download UPSI Paper PDF

Ques- IPC धारा 23 किससे संबंधित है ?

Ans- सदोष अभिलाभ


Ques- Slinax Exercise किन दो देशों के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास है ?

Ans- भारत और श्रीलंका


Ques- भारत का पहला जेंडर पार्क कहाँ पर स्थित हैं ?

Ans- केरल


Ques- बलवंत राय मेहता समिति किससे संबंधित है ?

Ans- पंचायती राज समिति



Ques- 101वां संविधान संशोधन किस अनुच्छेद से संबंधित है ?

Ans- आर्टिकल 279 (A)

दोस्तों आज की प्रथम पाली मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो

Download UPSI Paper PDF

✔ सामान्य ज्ञान मे अधिकतर प्रश्न करेंट के थे

करेंट अफेयर्स वर्ष 2021 का पूछा गया

इतिहास, भूगोल व पॉलिटी के 3-3 प्रश्न पूछे गए

उत्तर प्रदेश स्पेशल से 2 प्रश्न पूछे गए


UPSI Exam Analysis 2021: General Hindi

Ques- अंतर्ध्यान का वर्तनी शुद्ध शब्द क्या है ?

Ans- अंतरध्यान


Ques- बक्सा टाइगर पार्क कहाँ पर स्थित हैं ?

Ans- पश्चिम बंगाल


Ques- लॉरियंस कमबैक पुरस्कार किसे दिया गया है ?

Ans- राफेल नडाल


Ques- प्रथम भाषा आयोग का गठन कब किया गया ?

Ans- सन् 1955 ई.


Ques- रामबप्पा मंदिर कहा पर स्थित हैं ?

Ans- तेंलगना

दोस्तों आज की प्रथम पाली मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो

Download UPSI Paper PDF

Ques- अकबरनामा पुस्तक के कितने संस्करण प्रकाशित हुए ?

Ans- 3


Ques- भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट कहाँ पर स्थित हैं ?

Ans- मथुरा


Ques- बैल की गाडी मे समास है ?

Ans- तत्पुरुष समास


Ques- सुमित्रानंदन पंत जी को चिदंबरा के लिए कब ज्ञान पीठ पुरस्कार दिया गया ?

Ans- 1953 ई. मे


Ques- टोक्यो ओलंपिक का शुभंकर क्या है ?

Ans- मिराइतोवा

दोस्तों आज की प्रथम पाली मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो

Download UPSI Paper PDF

हिन्दी व्याकरण से परीक्षा मे लगभग 25 प्रश्न पूछे गए

हिन्दी साहित्यि से भी प्रश्न परीक्षा मे देखने को मिले

यूपी के प्रसिद्ध कवियों की रचनाएं से दो प्रश्न पूछे गए

परीक्षा मे एक गघांश पूछा गया जोकि जठिल था


UPSI Exam Analysis 2021: General Mathematics

Ques- एक रेलगाड़ी में 20 डिब्बे तथा एक इंजन है प्रत्येक डिब्बे की लंबाई 10 मीटर तथा इंजन 15 मीटर लंबा है प्रत्येक डिब्बे तथा इंजन के बीच 1 मीटर की दूरी है वह रेलगाड़ी एक प्लेटफार्म को 60 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल से 1:30 मिनट में पार कर जाती है प्लेटफार्म का लंबाई क्या है

Ans- 1125 M


Ques- एक परीक्षा में A ने B  से 10% अधिक B ने C  से 20% अधिक अंक प्राप्त किंतु C ने D से 32% कम अंक प्राप्त किए यदि A को C से 272 अंक अधिक प्राप्त हुए तो B को कुल कितने अंक प्राप्त हुए

Ans- 1020


Ques- A,Bऔर C  एक कार को व्यक्ति क्रमसा 8,12 और 15 दिनों में पूरा कर सकते हैं A और B कार्य करना आरंभ करते हैं किंतु 2 दिन कार्य करने के बाद A छोड़ देता है इसके पश्चात C कार्य पूरा होने तक B से जुड़ जाता है तो कार्य  कितने दिनों में पूरा हो जाएगा

Ans- 53/9 Days


Ques- एक विक्रेता एक वस्तु के अंकित मूल्य पर 25% की छूट देता है और 20% लाभ कमाता है यदि वस्तु के लागत मूल्य में 20% की वृद्धि होती है तो उसी अंकित मूल्य पर कितने प्रतिशत की छूट दी जानी चाहिए ताकि लाभ के प्रतिशत में कोई परिवर्तन ना हो

Ans- 10%


Ques- यदि मैं 5 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से स्टेशन जाता हूं तो मुझे रेलगाड़ी को पकड़ने में 7 मिनट की देरी हो जाती है परंतु यदि मैं 6 किलोमीटर प्रति घंटा से जाता हूं तो रेल गाड़ी छूटने के 5 मिनट पहले पहुंच जाता हूं मेरे घर से स्टेशन के बीच की दूरी बताइए

Ans- 6 K.M

दोस्तों आज की प्रथम पाली मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो

Download UPSI Paper PDF

गणित के सवाल थोड़े कठिन पूछे गए

प्रतिशत, ल.स व म.स से दो-दो प्रश्न पूछे गए

औसत व ब्याज से अधिकतर प्रश्न आये

परीक्षा मे तालिका के भी चार प्रश्न पूछे गया


UPSI Exam Analysis 2021: Reasoning

Ques- 20 मार्च 2014 को कौन सा दिन था ?

Ans- बृहस्पतिवार


Ques- 386, 752, 961, 573, 839,

यदि प्रत्येक संख्या में दूसरे और तीसरे अंक को परस्पर बदल दिया जाए तो सबसे बड़ी संख्या के पहले व तीसरे अंको का योग कितना होगा

Ans- 15


Ques- सुषमा का दंत चिकित्सक के पास 7:20 शाम का समय मिलने का तय था दंत चिकित्सक के पक्ष में घुसते समय उसने दीवार घड़ी की प्रति छवि देखी घड़ी की सुई 4:40 दिखा रही थी वह जानती थी कि प्रति छाया होने के कारण यह सही समय नहीं है यह नियत समय से

Ans- ठीक समय पर है


Ques- 7, 8, 16, 57 , ?,1165

Ans- 232


Ques-किसी निश्चित सांकेतिक भाषा मे DISPLAY को BLQSJDW लिखा जाता है तो उसी सांकेतिक भाषा मे PROJECT को कैसे लिखा जायेगा

Ans- NUMMCFR

दोस्तों आज की प्रथम पाली मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो

Download UPSI Paper PDF
रिजनिंग से थोड़ा उलझा सा पैटर्न आया

Puzzle के सवालों ने काफी समय लिया

न्याय निगमन, सीरीज से 3-3 प्रश्न पूछे गए

कथन निष्कर्ष व रक्त संबंध से 2-2 प्रश्न पूछे गए

Some Useful Important Links 

Join WhatsApp Group
Click Here
Join Telegram Channel
Click Here
Download Handwriting Notes
Click Here
Download Application
Click Here
Gov & Private Job Latest Update
Click Here

Post a Comment

Previous Post Next Post