UPSI Previous Year Question Paper PDF, UPSI Previous Year Question Paper, UPSI 2021 Paper PDF


UPSI Exam Analysis 2021: General Knowledge

Ques- केंद्रीय चिडियाघर प्राधिकरण केंद्र कहाँ पर स्थित हैं ?

Ans- नई दिल्ली


Ques- चंपारण दोराईजन केस किससे संबंधित है ?

Ans- पहला संविधान संशोधन से


Ques- आर्टिकल 324 किससे संबंधित है ?

Ans- निर्वाचन आयोग से


Ques- IPC धारा 53 मे कितने प्रकार के दंड का उल्लेख है ?

Ans- 5


Ques- मोटरवाहन अधिनियम कब अस्तित्व मे लाया गया ?

Ans- 1988 ई. मे

दोस्तों आज की प्रथम पाली मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो

Download UPSI Paper PDF

Ques- जीवन जीने का अधिकार किस अनुच्छेद मे वर्णित है ?

Ans- आर्टिकल 21


Ques- आर्टिकल 61 किससे संबंधित है ?

Ans- राष्ट्रपति के महाभियोग से


Ques- आर्टिकल 123 किससे संबंधित है ?

Ans- राष्ट्रपति अध्यायदेश से


Ques- केबिनेट मिशन भारत कब आया ?

Ans- मार्च 1946 मे


Ques- आर्टिकल 19(अ) किससे संबंधित है ?

Ans- भाषण व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार

दोस्तों आज की प्रथम पाली मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो

Download UPSI Paper PDF

Ques- 10वीं अनूसुची मे किसका वर्णन किया गया है ?

Ans- दलबदल विरोधी कानून


Ques- 103वां संविधान संशोधन किससे संबंधित है ?

Ans- EWS (10% आरक्षण)


Ques- आर्टिकल 48(अ) किससे संबंधित है ?

Ans- पर्यावरण संरक्षण


Ques- शादी के कितने वर्ष के अंदर दहेज का मुकदमा लग सकता है ?

Ans- 07 वर्ष


Ques- भूमिअधिग्रहण कब पारित किया गया ?

Ans- 2013 मे

दोस्तों आज की प्रथम पाली मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो

Download UPSI Paper PDF

✔ सामान्य ज्ञान मे अधिकतर प्रश्न करेंट के थे

करेंट अफेयर्स वर्ष 2021 का पूछा गया

इतिहास, भूगोल व पॉलिटी के 3-3 प्रश्न पूछे गए

उत्तर प्रदेश स्पेशल से 2 प्रश्न पूछे गए



UPSI Exam Analysis 2021: General Hindi

Ques- अप्रभंश के कितने भेद होते हैं ?

Ans- 7


Ques- हिंदी मे प्रयोगवाद के जनक किसे माना जाता है ?

Ans- सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय


Ques- सरस्वती पत्रिका के प्रकाशक कौन है ?

Ans- श्याम सुंदर दास


Ques- नाक का बाल होना मुहावरे का अर्थ क्या है ?

Ans- बहुत प्रिय होना


Ques- राम बहुत बहादुर है इनमे विशेषज्ञ क्या है ?

Ans- प्रविशेषण

दोस्तों आज की प्रथम पाली मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो

Download UPSI Paper PDF

Ques- 16 मात्रा वाला छंद कौन सा है ?

Ans- चौपाई


Ques- प्रत्यय के कितने प्रकार होते है ?

Ans- 2


Ques- कुंडलिया किस प्रकार का छंद है ?

Ans- दोहा + रोला


Ques- किस रस को रसपति कहा जाता है ?

Ans- श्रंगार रस


Ques- परीक्षा गुरु के लेखक कौन है ?

Ans- लाला श्रीनिवास दास

दोस्तों आज की प्रथम पाली मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो

Download UPSI Paper PDF

हिन्दी व्याकरण से परीक्षा मे लगभग 25 प्रश्न पूछे गए

हिन्दी साहित्यि से भी प्रश्न परीक्षा मे देखने को मिले

यूपी के प्रसिद्ध कवियों की रचनाएं से दो प्रश्न पूछे गए

परीक्षा मे एक गघांश पूछा गया जोकि जठिल था


UPSI Exam Analysis 2021: General Mathematics

Ques- एक परीक्षा में 84 छात्रों (लड़कों और लड़कियों )का औसत प्राप्तांक 57 है लड़कों और लड़कियों की संख्या का अनुपात 10: 11  है लड़कों का औसत प्राप्तांक लड़कियों के औसत प्राप्तांक से 20% कम है परीक्षा में लड़कियों के औसत प्राप्तांक की गणना करें

Ans- 63


Ques- 2 एक व्यक्ति ₹10 प्रति वस्तु के हिसाब से 40 वस्तुएं खरीदना है इसमें से कुछ वस्तुएं 25% के लाभ पर और बाकी वस्तुएं 10% की हानि पर बेच देता है इस लेन-देन में उसे कुल 4% का लाभ होता है उसके द्वारा हानि उठाकर भेजी गई वस्तुओं की संख्या ज्ञात करें

Ans- 24


Ques- एक निश्चित धनराशि को A B C और D में इस प्रकार विभाजित किया जाता है कि A और B के भागो का अनुपात 3:4   और Bऔर C के भागो का अनुपात 5:16 तथा C और D के भागों का अनुपात 9:10  अगरAऔर C के भागों में ₹3.240 का अंतर है तो D का भाग कितना होगा

Ans- ₹ 9600


Ques- पाइप X और Y एक टंकी को क्रमशः 30 मिनट और 45 मिनट में भर सकते हैं जबकि पाइप Z उस टंकी को 1 घंटे में खाली कर सकता है पाइप X और Yको एक साथ 10 मिनट के लिए खोल दिया गया फिर पाइप X को बंद करके तत्पश्चात पाइप Z को खोल दिया गया और पाइप टंकी को शुरू से पूरा भरने में लगने वाले कुल संख्या की गणना करें

Ans-


Ques- Xऔर Y दो योगिक हैं जो क्रमशः  4 :3 और 4:7 के अनुपात में चांदी और तांबे के मिश्रण से बने हैं इन दोनों यौगिकों की समान मात्रा को पिघला कर एक नई मिश्र धातु Z निर्मित की जाती है अब मिश्र धातुZ में चांदी और तांबे का अनुपात क्या होगा

Ans- 36:41

दोस्तों आज की प्रथम पाली मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो

Download UPSI Paper PDF

गणित के सवाल थोड़े कठिन पूछे गए

प्रतिशत, ल.स व म.स से दो-दो प्रश्न पूछे गए

औसत व ब्याज से अधिकतर प्रश्न आये

परीक्षा मे तालिका के भी चार प्रश्न पूछे गया


UPSI Exam Analysis 2021: Reasoning

Ques- रिया अपने घर से निकालकर उत्तर दिशा की ओर 90 मीटर चलती है फिर वह दाएं और मर जाती है तब बाजार तक पहुंचने के लिए 60 मीटर चलती है फिर वह बाईं ओर मुड़ जाती और पोस्ट ऑफिस पहुंचने के लिए बाजार से कुछ मीठा चलती है यहां से वह पेड़ से बाएं ओर मुड़ जाती है और स्कूल पहुंचने के लिए 160 मीटर चलती है यदि रिया के घर और स्कूल के बीच के बीच हवाई दूरी 260 मीटर है तो बाजार और पोस्ट ऑफिस के बीच की हवाई दूरी कितनी है

Ans- 150 Meter


Ques- निम्न्लिखित अनुक्रम मे खाली स्थान पर कौन सी संख्या होगी

D4X24E5H8T20L?

Ans-


Ques- A आर B अगले 1 घंटे के भीतर निर्धारित की गई की गई है दोनों गाड़ियों के सभी यात्री हॉल में इंतजार कर रहे हैं हॉल में बैठने की क्षमता 1500 जिसमें से 10% खाली रही है प्रतीक्षारत यात्रियों में 40% महिलाएं हैं प्रत्येक ट्रेन में बैठने की क्षमता प्रतीक्षालय में बैठे यात्रियों की दो तिहाई है ट्रेन Aयात्री ट्रेन में सवार हुए ट्रेन  A में सवार आए यात्री महिलाएं हैं बाकी यात्री ट्रेन B में सवार हुए ट्रेनA में सवार पुरुषों की संख्या और ट्रेन B में सवार महिलाओं के बीच का अनुपात क्या होगा

Ans- 5:1


Ques- इस विकल्प का चयन कीजिए जो उसी प्रकार तीसरी संख्या से संबंधित है जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है

4:8::25:?

Ans- 125


Ques- निम्नलिखित श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी

1, 3, 4, 7, ?, 18, 29 

Ans- 11

दोस्तों आज की प्रथम पाली मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो

Download UPSI Paper PDF
रिजनिंग से थोड़ा उलझा सा पैटर्न आया

Puzzle के सवालों ने काफी समय लिया

न्याय निगमन, सीरीज से 3-3 प्रश्न पूछे गए

कथन निष्कर्ष व रक्त संबंध से 2-2 प्रश्न पूछे गए

Post a Comment

Previous Post Next Post