Samvida Shikshak Varg 3 Apply Online, Varg 3 Application Form


प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा की समय सारणी जारी (वर्ग- 3) कर दी है। परीक्षा अगले साल 5 मार्च को होगी पीईबी ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए नए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने का एक और मौका दिया है पिछले साल जो लोग आवेदन नहीं कर पाए थे वह 14 दिसंबर से आवेदन कर सकेंगे आवेदन 28 दिसंबर तक भरे जाएंगे। भरे गए ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन 2 जनवरी 2022 तक किया जा सकेगा परीक्षा की समय सारणी भी जारी कर दी गई है। 

वर्ग 3 की परीक्षा मार्च 2022 में आयोजित की जाएगी इसके लिए 50 फ़ीसदी स्नातक के साथ B.Ed पास होना जरूरी है। इसमें स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग से प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार उनके विभाग में खाली प्राथमिक शिक्षक के पदों के लिए भी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने पहले फॉर्म भर दिया है उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। पहले भरे गए एवं नए आवेदक दोनों विभागों के पदों के लिए मान्य होंगे। इस संबंध में पीईबी ने दिशा-निर्देश वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। इसमें स्पष्ट उल्लेख है कि परीक्षा में अर्हकारी अंक प्राप्त करने मात्र से नियुक्ति के लिए कोई दावा नहीं कर सकेगा। 

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह भर्ती परीक्षा नहीं, बल्कि पात्रता परीक्षा है। परीक्षा के बाद स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग एवं अन्य निजी स्कूल अपने स्तर पर निकालकर भर्ती कर सकेंगे आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 1 जनवरी को 18 वर्ष होनी चाहिए। बता दें कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू की गई थी। 

पहली बार में पीईबी की परीक्षा के लिए 6,25,000 आवेदन प्राप्त आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें 15 फीसद आवेदन अन्य राज्यों से प्राप्त हुए थे।


Some Useful Important Links 
Apply Online
Click Here
Download Notification
Click Here
Download Syllabus
Click Here
Official Website
Click Here
Download Study Material Click Here

Post a Comment

أحدث أقدم