UP Police Assistant Operator Syllabus 2022 :: यूपी पुलिस असिस्टेंट ओपरेटर सिलेबस [**Reasoning, General Awareness, Hindi, Maths]

नमस्कार दोस्तों (Dear Friends),

स्वागत है आपका उत्तर प्रदेश की नंबर वन एजूकेशन वेबसाइट AkashPal.com पर


हाल ही मे उत्तर प्रदेश पुलिस बोर्ड द्वारा असिस्टेंट ओपरेटर भर्ती के लिए 1374 पदों पर विज्ञापन जारी किया है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी, 2022 से 28 फरवरी, 2022 तक लिये जायेंगे। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 22 वर्ष के मध्य होनी चाहिये उम्मीदवार की न्यूनतम शिक्षा इंटरमीडिएट पास भौतिक विज्ञान व गणित के साथ होनी चाहिये।


UP Police Radio Cadre Assistant Operator AO Recruitment 2022 Syllabus आज हम आपको उपलब्ध कराने जा रहे है। इस भर्ती से संबंधित अधिकतम जानकारी आपको यहां (UP Police Assistant Operator Online Apply) पर मिल जायेगी। 


जैसा कि आप सभी जानते हैं UPP असिस्टेंट ओपरेटर भर्ती परीक्षा ऑफलाइन माध्यम में संपन्न कराई जायेगी, इसके लिए परीक्षा पैटर्न निम्न है–


UP Police Assistant Operator Syllabus & Exam Pattern
लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम
प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
समय
सामान्य हिन्दी
38
76
120 मिनट
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षण
37
74
--
सामान्य अध्ययन
37
74
--
मानसिक अभिरुचि व बुद्धिलब्धि
38
76
--

• UPP के लिए न्यूनतम Qualification इंटर पास

• इस परीक्षा मे सभी प्रश्न बहुविकल्पीय पूछे जाते है

• वर्ष 2011, 2013, 2015, 2018, 2019 मे हो चुकी हैं UPP भर्ती

• इस परीक्षा मे किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती हैं अर्थात सभी प्रश्न आप हल कर सकते हो।

• यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम मे कराई जाती हैं।

• इस परीक्षा मे प्रत्येक प्रश्न 02 अंक का होता है

• इस परीक्षा के लिए कुल समयावधि 120 मिनट अर्थात 2.00 घंटे होती हैं


UPP Assistant Operator Exam Syllabus 2022

यूपी पुलिस असिस्टेंट ओपरेटर भर्ती परीक्षा मे चार भाग होते है– सामान्य हिन्दी, सामान्य गणित, तार्किक क्षमता व सामान्य ज्ञान व विज्ञान। इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक प्रश्न 02 नंबर का होता है जिसके लिए 1/4 की नेगेटिव मार्किंग होगी। इस परीक्षा के लिए 2.30 घंटे या 150 मिनट समय निर्धारित होता है। 



UP Police Assistant Operator General Hindi Syllabus : यूपी पुलिस असिस्टेंट ओपरेटर हिन्दी सैलेब्स 2022

हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाएँ, हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान– हिंदी वर्णमाला, तद्भव-तत्सम, लिंग, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक, वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल, वाच्य, अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास, विराम चिन्ह, मुहावरे व लोकोक्तियां, रस, छंद, अलंकार आदि, अपठित बोध, प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें, हिन्दी भाषा में पुरस्कार, विविध।

» Download General Hindi Handwritting Notes- Click Here


UP Police Assistant Operator General Knowledge Syllabus : यूपी पुलिस असिस्टेंट ओपरेटर सामान्य ज्ञान सैलेब्स 2022

सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, भारतीय संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार, जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण, भारत का भूगोल तथा विश्व का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, उत्तर प्रदेश की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बंध मे विशिष्ट जानकारी, उत्तर प्रदेश में राजस्व, पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था, मानवाधिकार, आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद, भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बंध, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय महत्व के समसामायिक विषय, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय संगठन, साइबर क्राइम विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव वस्तु एवं सेवाकर, पुरस्कार और सम्मान, देश/राजधानी/मुद्रायें, महत्वपूर्ण दिवस, अनुसंधान एवं खोज, पुस्तक और उनके लेखक, सोशल मीडिया कम्युनिकेशन।

» Download GK GS Handwritting Notes- Click Here


UP Police Assistant Operator General Math Syllabus : यूपी पुलिस असिस्टेंट ओपरेटर गणित सैलेब्स 2022

उत्तर प्रदेश पुलिस असिस्टेंट ओपरेटर भर्ती परीक्षा मे गणित के दो भाग से प्रश्न आते है।

(a.) संख्यात्मक योग्यता

संख्या पद्धति एवं दशमलव भिन्न, सरलीकरण, महत्तम समापवर्तक व लघुत्तम समापवर्त्य, अनुपात तथा समानुपात, प्रतिशतता, लाभ-हानि एवं बट्टा, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, भागीदारी, औसत, समय और कार्य, समय और दूरी, सारणी और ग्राफ का प्रयोग, मेन्सुरेशन, अंकगणितीय संगणना एवं अन्य विश्लेषणात्मक तर्क।

(b.) मानसिक योग्यता

तार्किक आरेख, प्रत्यक्ष ज्ञान बोध, संकेतक-संबंध विश्लेषण, शब्द संरचना, अक्षर और संख्या श्रृंखला, शब्द और संख्या श्रृंखला, शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता, व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण, दिशा ज्ञान परीक्षण, आंकडों का तार्किक विश्लेषण, प्रभावी तर्क, अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना।

» Download Maths Handwritting Notes- Click Here


UP Police Assistant Operator Reasoning Syllabus : यूपी पुलिस असिस्टेंट ओपरेटर रीजनिंग सैलेब्स 2022

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा मे रीजनिंग के तीन भाग से प्रश्न आते है।

(a.) मानसिक अभिरुचि

जनहित, समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था, साम्प्रदायिकता और साम्प्रदायिक सद्भाव, पुलिस प्रणाली और अपराध नियंत्रण, पुलिस एवं विधि का शासन, पुलिस एवं समाज के कमजोर वर्ग, मानसिक दृढता एवं तनाव प्रबंध, पुलिस एवं अल्पसंख्यक, लैंगिक संवेदनशीलता।

(b.) बुद्धिलब्धि

सम्बन्ध व आंशिक समानता, असमान को चिन्हित करना, श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण, संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि को समझना, दिशा ज्ञान परीक्षण, रक्त संबंध, वर्णमाला परीक्षण, समय क्रम परीक्षण, वेन आरेख और चार्ट सदृश परीक्षण, गणितीय योग्यता परीक्षण, क्रम मे व्यवस्थित करना।

(c.) तार्किक क्षमता

समरूपता, समानता एवं भिन्नता, खाली स्थान भरना, समस्या को सुलझाना, विश्लेषण निर्णय, निर्णायक क्षमता, दृश्य स्मृति, अवधारणा, पर्यवेक्षण, सम्बन्ध, शब्द और आकृति वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके सम्बन्धों से सामंजस्य की क्षमता।

» Download Reasoning Handwritting Notes- Click Here


Post a Comment

أحدث أقدم