UPSC Mains Question Paper 2022 :: UPSC Previous Question Papers

नमस्कार दोस्तों, 

स्वागत है आपका भारत की नंबर वन एजूकेशन वेबसाइट AkashPal.com पर


हाल ही में UPSC द्वारा मुख्य परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है,संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा 08 जनवरी, 09 जनवरी, 15 व 16 जनवरी को सामान्य अध्ययन तथा वैकल्पिक विषयों की होनी है सबसे पहले दिन निबंध लेखन की परीक्षा 07 जनवरी को संपन्न हुई हैं परीक्षा देकर आये निकलने वाले परीक्षार्थियों ने बताया कि निबंध के दो खंड मिलाकर कुल आठ प्रश्न थे और प्रत्येक खंड से एक-एक प्रश्न का जवाब देना था दोनों निबंध मे 1000 से 2000 शब्दों में जवाब देना था।


निबंध लेखन परीक्षा के बाद सामान्य अध्ययन का पेपर संपन्न कराया जाएगा। 08 जनवरी व 09 जनवरी को सामान्य अध्ययन के पेपर (GS Paper 1, GS Paper 2, GS Paper 3, GS Paper 4) संपन्न होंगे UPSC Mains Paper 2022 के सभी पेपर का पीडीएफ आपको AkashPal.com वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे

सामान्य अध्ययन के चारों पेपर के बाद वैकल्पिक विषयों के पेपर संपन्न कराये जायेंगे UPSC Optional Subject के दो पेपर होते है


UPSC Mains Question Paper 2022 PDF 

आज हम आपको यूपीएससी मुख्य परीक्षा के सभी शिफ्ट के ऑफिशियल पेपर उपलब्ध कराने जा रहे है नीचे दी गई लिंक से आप UPSC Mains Paper डाउनलोड कर सकते हो, यह सभी शिफ्ट पेपर बिल्कुल ओरिजनल है जोकि स्टूडेंट्स द्वारा दिये गए है जैसा कि आप जानते है UPSC की मुख्य परीक्षा के सभी पेपर 250-250 अंकों के होते हैं प्रीलिम्स क्वालीफाई के बाद मुख्य परीक्षा कराई जाती है

UPSC Prelims Previous Year Paper (2011-2021) आप यहां से डाउनलोड कर सकते हो- Click Here


दोस्तों यूपीएससी मुख्य परीक्षा में एक निबंध (200 अंक) एक अंग्रेजी कॉम्प्रिहेंशन (100 अंक)चार सामाजिक अध्ययन (250-250 अंक)दो वैकल्पिक (250-250 अंक) होते है यूपीएससी मुख्य लिखितपरीक्षा का कुल पूर्णांक 1800 होता है इसके बाद क्वालीफाई अभ्यर्थी का इंटरव्यू (275 अंक) होता है। अर्थात यूपीएससी का पूरा पूर्णांक 2075 अंकों का होता है। 

07 जनवरी से 16 जनवरी तक संपन्न हुई यूपीएससी मुख्य परीक्षा के ऑफिशियल पेपर डाउनलोड करें


» Essay Paper UPSC 2022- Click Here

» UPSC Mains GS Paper 1 2022- Click Here

» UPSC Mains GS Paper 2 2022- Click Here

» UPSC Mains GS Paper 3 2022- Click Here

» UPSC Mains GS Paper 4 2022- Click Here

» UPSC Optional Subject List Paper- Click Here



दोस्तों यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आती हैं तो आप जरूर शेयर कीजिएगा इसके अलावा आप हमारे वाट्सअप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल भी जॉइंन कर सकते हो।

» Join WhatsApp Group- Click Here

» Join Telegram Channel- Click Here

Post a Comment

Previous Post Next Post