नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका बिहार की नंबर वन एजूकेशन वेबसाइट AkashPal.com
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक दोनों पालियों मे संपन्न होगी। कॉपियों की जांच 14 मार्च तक चलेंगी मार्च के अंत तक परिणाम जारी किया जा सकता है इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल हुए। मैट्रिक की परीक्षा के लिए राज्य में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें 11768 सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए थे।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के दौरान हर केंद्र पर प्रत्येक परीक्षार्थी की तीन बार जांच की गई है। दो बार केंद्र परिसर में और एक बार विक्षक द्वारा कक्षा में परीक्षा शुरू होने के पहले जांच की गई। मैट्रिक में प्रश्न पत्र के 08 सेट रहे। हर सेट में प्रश्न तो एक जैसा था लेकिन प्रश्नों की संख्या अलग-अलग की गई थी। मैट्रिक परीक्षा में सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव दोनों तरह के प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। ऑब्जेक्टिव में 100 सवाल आयेंगे, जिनमें 50 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। छात्र अगर 50 से अधिक सवालों के भी जवाब देंगे तो भी 50 नंबर मे ही उनका मूल्यांकन किया। इसी तरह सब्जेक्टिव में दो और पांच अंको के सवाल पूछे जायेंगे।
Bihar Board Matric 2022 Exam Date की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक दो पाली मे संपन्न हुई जिसमें प्रथम पाली सुबह 09.20 बजे से व दूसरी पाली दोपहर 12.45 बजे के बाद से प्रवेश बंद है इस दौरान सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू थी। मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के रोल नंबर के अनुसार ही प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका का वितरण किया जाएगा। परीक्षार्थी की संख्या बढ़ने के कारण परीक्षार्थी को दो भागों में बांट दिया गया है। इससे परीक्षा दो पाली में ली जाती है। पहली पाली में आठ लाख और दूसरी पाली में आठ लाख छात्र शामिल होंगे। दोनों पालियों के परीक्षार्थियों का रोल नंबर, रोल कोड विषय वार सूची भेज दी गई है। इस बार मैट्रिक परीक्षा में पूर्ववर्ती, कंपार्टमेंटल और बेटरमेंट के लिए दस हजार 293 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड की मानें तो परीक्षा कक्ष मे हर परीक्षार्थी के रोल नंबर, नाम के साथ ही एलॉटमेंट किया जायेगा।
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 02 मार्च से शुरू होगा शिक्षकों को स्टेप वाइज मार्किंग का निर्देश भी दिया गया है अगर परीक्षार्थी 2 अंकों के सवाल का जवाब सही दिया होंगे तो उनका अंक कांटा नहीं जाएगा। सही उत्तर पर पूरे अंक मिलेंगे बोर्ड ने कहा है, विषयनिष्ठ प्रश्नों में 2 अंक तथा 5 अंक के प्रश्न पूछे जाए गए थे। यदि परीक्षार्थी को 2 अंकों के 10 प्रश्नों का उत्तर देना है तो उनके पास उत्तर देने के लिए 20 प्रश्नों का विकल्प था, यदि परीक्षार्थी द्वारा 2 अंकों के प्रश्नों में 10 प्रश्नों से अधिक का उत्तर दिया जाता है तो भी उनके प्रथम 10 प्रश्नों के उत्तर का सही मूल्यांकन किया जाएगा। मूल्यांकन में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए सभी मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मूल्यांकन दो पाली में किया जाएगा। सभी परीक्षकों को सुबह 9:30 बजे योगदान देना है मूल्यांकन के बीच में परीक्षक केंद्र के बाहर नहीं जा सकेंगे।