नमस्कार दोस्तों (Dear Friends),
स्वागत है आपका अपने एजूकेशन वेबसाइट AkashPal.com पर
जैसा कि आप जानते है सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स के लगभग 6-7 प्रश्न आ जाते है उनमें से एक प्रश्न या टॉपिक बैंकों के सीईओ व एमडी से संबंधित भी हाल फिलहाल की काफी परीक्षा में पूछा गया है। Bank CEO and MD एक विशेष प्रकार का पहचान है जोकि विभिन्न बैंकों की कार्य के लिए नियुक्त किया जाता है वर्ष 2021 व 2022 की सभी नियुक्त सीईओ व एमडी की हम चर्चा करेंगे
Bank CEO and MD List 2022 in Hindi का संपूर्ण पीडीएफ हम उपलब्ध करायेंगे उससे पहले आगामी परीक्षा के महत्वपूर्ण प्रश्न बताएं जा रहे है इन सभी प्रश्नों को अपनी कॉपी मे नोटबुक कर लें।
Bank MD and CEO 2022 Current Affairs | सभी बैंकों के नए सीईओ व एमडी
हाल ही में नियुक्त हुए सभी बैंकों के अधिकारी (CEO and MD) की लिस्ट हम चर्चा करेंगे यह सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले है आगामी परीक्षा के लिए। चलिए शुरू करते है आज का महत्वपूर्ण टॉपिक:- Bank CEO and MD List 2022 in Hindi
प्रश्न- बैंक ऑफ इंडिया के सीईओ कौन है
उत्तर- श्री अतानु कुमार दास
प्रश्न- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीईओ कौन बने हैं
उत्तर- एम वी राव
प्रश्न- कैनारा बैंक के सीईओ कौन बने हैं
उत्तर- एल वी प्रभाकर
प्रश्न- महाराष्ट्र के सीईओ कौन बने हैं
उत्तर- ए एस राजीव
प्रश्न- इंडियन बैंक के सीईओ कौन बने हैं
उत्तर- शांतिलाल जैन
प्रश्न- इंडियन ओवरसीज बैंक के सीईओ कौन बने हैं
उत्तर- पर्था प्रतिम सेनगुप्ता
प्रश्न- पंजाब एंड सिंध बैंक के सीईओ कौन बने हैं
उत्तर- एस कृष्णनन
प्रश्न- HDFC बैंक के सीईओ कौन बने हैं
उत्तर- शशिधर जगदीशन
प्रश्न- India Post के DG कौन है
उत्तर- विनीत पाण्डेय
प्रश्न- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के वर्तमान गवर्नर कौन है
उत्तर- शक्तिकांत दास
प्रश्न- बंधन बैंक के CEO कौन है
उत्तर- अनूप कुमार सिन्हा
प्रश्न- पेटीएम पेमेंट बैंक के सीईओ कौन है
उत्तर- विजय शेखर शर्मा
प्रश्न- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के सीईओ कौन है
उत्तर- जे वेकटरामू
प्रश्न- यस बैंक के सीईओ कौन है
उत्तर- सुनील मेहता
प्रश्न- एक्सिस बैंक के सीईओ कौन है
उत्तर- राकेश मखीजा
प्रश्न- आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ कौन है
उत्तर- गिरीश चंद्र चतुर्वेदी
प्रश्न- फेडरल बैंक के सीईओ कौन है
उत्तर- केपी होरमिस
प्रश्न- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सीईओ कौन है
उत्तर- राज किरण राय
प्रश्न- यूको बैंक के सीईओ कौन है
उत्तर- अतुल कुमार गोयल
प्रश्न- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीईओ कौन है
उत्तर- दिनेश कुमार खारा
प्रश्न- पंजाब नेशनल बैंक के सीईओ कौन है
उत्तर- मालिकअर्जुन राव