नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका मध्यप्रदेश की नंबर वन एजूकेशन वेबसाइट AkashPal.com पर
MP Verg 3 Answer Key जारी
मध्यप्रदेश व्यापम द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा (वर्ग 3) की ऑनलाइन परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है।
Verg 3 Answer Key Check- Click Here
MP Verg 3 Exam Date 2022
मध्य प्रदेश में 5 मार्च से दो शिफ्ट में शुरू होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा
प्राथमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा के लिए शुक्रवार को प्रवेश पत्र कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी कर दिए प्रदेश के 16 शहरों में 5 मार्च से प्राथमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा शुरू होगी यह परीक्षा दो शब्दों में होगी खास बात यह है कि 10 लाख से ज्यादा कैंडिडेट इस परीक्षा में शामिल होंगे अभी अभी यह तय नहीं है कि पैसा कितने पदों के लिए हो रही है चयन बोर्ड के लिए पीआरओ जेपी गुप्ता ने बताया कि उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं हालांकि सुबह से वेबसाइट खोलने परेशानी होने की शिकायत भी आने लगी
जीवित पंजीयन जरूरी
इस परीक्षा की प्रक्रिया 2020 में शुरू हुई थी लेकिन कोरोना की वजह से पहचान नहीं हो सकी थी परीक्षा के लिए कैलेंडर भी जारी नहीं किया है परीक्षा कब तक चलेगी यह भी स्पष्ट नहीं किया इस परीक्षा में शामिल होने के कैंडिडेट का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना जरूरी है इसके अलावा परीक्षा हॉल में प्रवेश के बाद कैंडिडेट परीक्षा खत्म होने पर ही बाहर निकल सकेगा परीक्षा केंद्र पर कैंडिडेट को मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र को साथ लाना जरूरी है
MP Verg 3 Exam Centers
परीक्षा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सिटी, छिंदवाड़ा, बालाघाट में होगी परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन होगा
MP Verg 3 Total Vacancy 2022
टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 5 मार्च से पद कितने होंगे रिजल्ट के बाद तय होगा
प्रदेश के कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 5 मार्च से लिया जाएगा पूरे प्रदेश में करीब 1100000 उम्मीदवार एग्जाम देंगे इसमें कितने पदों में इसका खुलासा रिजल्ट आने पर ही हो सकेगा प्रवेश के चारों बड़े शहरों भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर सहित 16 शहरों में यह परीक्षा होगी उज्जैन नीमच मंदसौर रतलाम सागर खंडवा गुना दमोह सीधी सतना छिंदवाड़ा और बालाघाट में भी एग्जाम सेंटर बनाए जाएंगे
यह दूसरी ऐसी परीक्षा जिसकी प्रक्रिया तय समय पर शुरू हो सके
प्रदेश में पिछले 4 साल में शिक्षक को से जुड़ी यह दूसरी परीक्षा है जो तय समय पर शुरू नहीं हो सकी प्राइमरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की प्रक्रिया भी 2020 से शुरू होगी हुई थी कोरोनावायरस की तारीख पहले दो बार टल चुकी है
अभ्यार्थी को 1 घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना होगा
दरसल, पहले शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक रहोगी उम्मीदवार को परीक्षा से पहले पेपर पढ़ने के लिए 10 मिनट का समय मिलेगा परीक्षा ढाई घंटे की होगी हर अभयार्थी को समय से 1 घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना होगा परीक्षा को लेकर शुक्रवार को प्रशासन की अहम बैठक हुई है इस में नकल रोकने से लेकर अन्य तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई है
MP Verg 3 Exam Pattern & Syllabus
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में डेढ़ सौ प्रश्न होंगे हर प्रश्न 1-1 नंबर का होगा इस परीक्षा में 5 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे हर विषय के 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे इसमें बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र और भाषाई ज्ञान के साथ दो विषय होंगे पर्यावरण अध्ययन और ईवीएस में से प्रश्न पूछे जाएंगे और पांचवा विषय गणित हैं।
MP Verg 3 Exam Important Information
✓ उम्मीदवार को मास्क पहनना अनिवार्य है।
✓ परीक्षा केंद्र में मोबाइल केलकुलेटर या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी।
✓ उम्मीदवार अपने साथ काला बॉल पॉइंट पेन ले जाएं।
✓ शिक्षक भर्ती में पास होने के बाद चयन प्रक्रिया में उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
✓ उम्मीदवार को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले परीक्षा सेंटर पर पहुंचना होगा।
✓ मध्य प्रदेश वर्ग 3 परीक्षा 5 मार्च से 26 मार्च तक दोस्त शिफ्ट में संपन्न होगी।
MP Verg 3 Exam Study Material Download
05 March को संपन्न होने वाली मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए बहुत कम समय बाकी है ये रामबाण नोट्स आपकी एमपी वर्ग 3 परीक्षा मे 120+ अंक दिलाएगा, हमारे द्वारा आपको बेस्ट नोट्स Primary के सिलेबस अनुसार उपलब्ध कराया जा रहा है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं, आप अवसर का लाभ उठाते हुए अपनी तैयारी को मजबूत बना सकते हैं।
दोस्तों आज हम आपको MP TET Notes 2021 के स्पेशल हस्तलिखित नोट्स लेकर आये है जिसे पढकर आप आने वाले MPTET Exam मे सफलतम स्कोर प्राप्त कर सकें, ये सभी नोट्स विभिन्न पुस्तको को पढकर कर तैयार किया गया है, आपको कुछ भी अलग से पढ़ने की आवश्यकता नहीं, सभी टॉपिक कवर !
MP Verg 3 परीक्षा के स्पेशल हस्तलिखित नोट्स (New Update) |
---|
विषय का नाम | Download | Demo Notes | Total Pages |
Child Development | Click Here | 90 | |
General Hindi | Click Here | 90 | |
Sanskrit | Click Here | 80 | |
General English | Click Here | 110 | |
General Mathematics | Click Here | 198 | |
Environment | Click Here | 100 | |
MPTET Previous Year Paper | Update Soon | Update Soon | 130 |
MPTET Verg 3 Previous Year Paper
आज हम आपको MPTET Previous Year Paper PDF उपलब्ध कराने जा रहे है जिससे आप बेहतर रिवीजन कर सकें।
Download MPTET Primary Solved Paper- Click Here
Download MPTET Junior (SST) Solved Paper- Click Here
Download MPTET Junior (Math Sci) Solved Paper- Click Here