BPSC HeadMaster 2022 :: Online Form, Exam Date, Eligibility, Syllabus, Admit Card, Result

नमस्कार दोस्तों (Dear Friends), 
स्वागत है आपका बिहार की नंबर वन एजूकेशन वेबसाइट AkashPal.com पर


युवाओ के लिए यह अच्छी खबर है बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य के प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक की 40506 पदों पर नियुक्ति के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन मांगा है इसके लिए योग्य अभ्यर्थी 22 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं नियुक्ति के 1 लिखित परीक्षा के आधार पर होगी इसके लिए राज्य के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।


दक्षता पास होना जरूरी: आवेदन के लिए वर्ष 2012 या उससे पूर्व नियुक्त शिक्षकों को दक्षता परीक्षा पास होना अनिवार्य होगा शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी राज्य व केंद्र सरकार की ओर से होने वाली वर्ग 1 से 5 6 से 8 में शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली पात्रता परीक्षा पास होना जरूरी है साथ ही मान्यता प्राप्त विवि में 50% अंकों के साथ स्नातक आरक्षित श्रेणी के लिए 5% की छूट दी जाएगी अभ्यर्थी को मान्यता प्रताप संस्थान से D.El.Ed बीटी B.Ed बीएड बीएससी ऐड बीएलएड परीक्षा पास होना जरूरी है ऑनलाइन आवेदन के लिए सामान्य श्रेणी को 750 एससी एसटी के लिए 200 सभी महिला वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹200 दिव्यांग के 40 या उससे अधिक प्रतिशत वाले अभ्यर्थियों को भी ₹200 फीस देना होगा
प्रधान शिक्षक के लिए सभी वर्गों के लिए सीटें निर्धारित है इसमें सामान्य वर्ग के लिए 16204, ईडब्ल्यूएस के लिए 4048, एससी के लिए 6477, एसटी के लिए 418, ईबीसी के लिए 7290, बीसी के लिए 4861 एवं बीसी महिला के लिए 1210 पद निर्धारित है इसके अतिरिक्त दिव्यांग के लिए 421, मूक बाधिर के लिए 410, अस्थि दिव्यांग के लिए 397 एवं मनोविकार बहु दिव्यांग के लिए 392 पद निर्धारित है। स्वतंत्रता सेनानी के नाती पोतों के लिए 810 पद निर्धारित है

➥22 अप्रैल तक लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन 8 वर्ष का अनुभव जरूरी 
➥ 50% अंकों के साथ इतना तक आरक्षित श्रेणी के लिए 5% की छूट।
➥ 1 अगस्त 2021 से उम्र की गणना पंचायती राज संस्था, नगर निकाय, पंचायत प्रारंभिक शिक्षक, नगर प्रारंभिक शिक्षक के मूल कोटि के पद पर न्यूनतम 8 वर्षों की लगातार सेवा जरूरी है आवेदन के लिए 1 अगस्त 2021 तक उम्र 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
➥ ₹30500 होगा प्रारंभिक वेतन, बिहार के निवासी नौकरी के लिए पात्र होंगे।

BPSC HeadMaster Application Form 2022

बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी ने राज्य के प्राथमिक विद्यालय में 40506 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की है योग्य अभ्यर्थी 28 मार्च से 22 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन व परीक्षा शुल्क के लिए आयोग की वेबसाइट (www.bpsc.bih.nic.in ) पर लिंक उपलब्ध कराया जाएगा संयुक्त सचित्र से परीक्षा नियंत्रण अमरेंद्र कुमार ने बताया है कि आयोग की वेबसाइट पर पूरी प्रक्रिया की जानकारी अपलोड कर दी गई है अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों से जिला का विकल्प मांगा जाएगा पदस्थापना मेरिट कम कम चॉइस के आधार पर संबंधित जिले के डीईओ करेंगे ऑनलाइन आवेदन में शिक्षक अभ्यर्थियों की योग्यता एवं अनुभव से संबंधित स्वघोषणा के आधार पर उनकी उम्मीदवारी का मूल्यांकन किया जाएगा आयोग सभी आरक्षण कोटे में 10% अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची तैयार कर शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराएगा सामान्य श्रेणी के लिए 16204 ईडब्ल्यूएस के लिए 4048 अनुसूचित जाति के लिए 6477 एससी के लिए 418 एबीसी के लिए 7290 बीसी के लिए 4861 एवं बीसी महिला के लिए 1210 पद निर्धारित है विद्यार्थियों के लिए 4% सीटें आरक्षित है इसमें दृष्टिबाधित के लिए मूक बधिर 421 मूक बधिर के लिए 410 अस्थि दिव्ययांग के लिए 397 एवं मनोविकार बहूदिव्यांग के लिए 392 पद निर्धारित सेनानी के लिए स्वजन के लिए 810 पद निर्धारित है

दोस्तों जैसा कि आपको पता है हाल ही मे बिहार सरकार द्वारा विभीन्न परीक्षाओ का कैलेंडर जारी कर दिया है जिसमे BPSC Headmaster 2022 Application Form Date परीक्षा का शैड्यूल आज हम आपको बताने जा रहे है ये जानकारी बिलकुल ऑफिसियल नोटिस को देख कर बताई जा रही है यदि कोई त्रुटी होती है आप हमे कमेंट कर सकते हो


✓ शैक्षणिक योग्यता (BPSC Headmaster Qualification)

उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की हो। विस्तृत जानकारी हेतु Notification डाउनलोड कर पढ सकते हो। अभ्यर्थी के पास D.l.Ed, BT, B.Ed, B.A.Ed, BSC.Ed, B.l.Ed, पास होना जरूरी है। सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट के लिए 40 परसेंट, बीसी के लिए 36.5 परसेंट, ईबीसी के लिए 34 परसेंट और एससी, एसटी, महिला तथा दिव्यांग के लिए 32 परसेंट न्यूनतम अंक निर्धारित हैं ऑनलाइन आवेदन के लिए शुल्क कैटेगरी के सबके अलग-अलग है


✓ आयु सीमा (BPSC Headmaster Age Limit)

सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की आयु 21 से 60 के बीच होनी चाहिये जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को सरकारी नियमानुसार छूट दी जायेगी। अभ्यर्थी के आयु की गणना 1 अगस्त, 2021 से की जायेंगी। 


✓ महत्वपूर्ण तिथि (BPSC Headmaster Form Date 2022)

राजस्थान वनपाल व वनरक्षक परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन 20 मार्च, 2022 को जारी हो गया। बीपीएससी हेडमास्टर 2022 परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रारंभ तिथि 28 मार्च, 2022 है जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल, 2022 है इस परीक्षा की एडमिट कार्ड की संभावित तिथि अंतिम सप्ताह मई, 2022 है परीक्षा तिथि से दस दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिये जायेंगे BPSC Headmaster Exam Date 2022 एग्जाम जून, 2022 मे होने की संभावना है।


✓ वेतनमान (BPSC Headmaster Salary in Hand)

सातवें वेंतन अनुसार इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 30,500 से 1,26,550 रूपये प्रति माह वेतन दिया जायेगा। 


✓ आवेदन शुल्क (BPSC Headmaster Exam Fees)

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए General Category का शुल्क 750 रूपये जबकि BC & EBC Category का शुल्क भी 200 रूपये है व SC and ST Category का शुल्क 200 रूपये रखा गया है


✓ कैसे करें आवेदन (BPSC Headmaster Apply Online)

इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट (Click Here) पर जाकर अपनी योग्यता अनुसार अपने पद हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो, फार्म Submit के बाद प्रिंट आउट को जरूर सेव कर लेना जोकि एडमिट कार्ड निकलवाने हेतु आवश्यक हैं व इस आवेदन फार्म की आवश्यकता परीक्षा फाइनल मे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन मे पडती है।


✓ चयन प्रक्रिया (BPSC Headmaster Selection Process)

राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में 40,506 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी करते हुए बिहार लोक सेवा आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया है मेधा सूची लिखित परीक्षा के आधार पर जारी की जाएगी। साक्षात्कार नहीं होगा। लिखित परीक्षा में 150 प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे। इसमें 75 अंक सामान्य अध्ययन से तथा 75 अंक D.El.Ed से जुड़े प्रश्न होंगे। सिलेबस वेबसाइट पर अपलोड है। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, गलत जवाब देने पर 0.25 होगा। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।

✓ महत्वपूर्ण जानकारी (BPSC Headmaster Full Information)

बीपीएससी हेडमास्टर की परीक्षा दो चरणों में कराई जाती है प्रथम परीक्षा लिखित परीक्षा होती हैं उसके बाद क्वालीफाई अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों का नियुक्ति जिले अनुसार दी जायेगी। BPSC Headmaster परीक्षा 150 अंकों की होती हैं, साथ मे 1/4 की नेगेटिव मार्किंग भी होती हैं जिन अभ्यर्थियों का स्कोर 100+ होता है वो लगभग क्वालीफाई माने जाते है क्योंकि इस परीक्षा का प्रत्येक वर्ष का औसत कट ऑफ 100 अंक रहता है लिखित परीक्षा मे दो भाग होते है- सामान्य अध्ययन तथा डीएलएड संबंधित प्रश्न। प्रत्येक भाग से अलग-अलग 75-75 अंकों के प्रश्न पूछे जाते है।

Some Useful Important Links 

Apply Online
Click Here
Download Notification
Click Here
Download Syllabus
Click Here
Official Website
Click Here
Download Study Material Click Here

BPSC Headmaster Vacancy 2022
सामान्य श्रेणी के लिए 16204 ईडब्ल्यूएस के लिए 4048 अनुसूचित जाति के लिए 6477 एससी के लिए 418 एबीसी के लिए 7290 बीसी के लिए 4861 एवं बीसी महिला के लिए 1210 पद निर्धारित है विद्यार्थियों के लिए 4% सीटें आरक्षित है इसमें दृष्टिबाधित के लिए मूक बधिर 421 मूक बधिर के लिए 410 अस्थि दिव्ययांग के लिए 397 एवं मनोविकार बहूदिव्यांग के लिए 392 पद निर्धारित सेनानी के लिए स्वजन के लिए 810 पद निर्धारित है
बेगूसराय में 738, भागलपुर में 902, भोजपुर में 1139, बक्सर में 651, दरभंगा में 1424, पूर्वी चंपारण में 1914, गया में 1697, गोपालगंज में 1050, जमुई में 828, जहानाबाद में 547, कैमूर में 612, कटिहार में 1115, खगड़िया में 544, किशनगंज में 812, लखीसराय में 473, मधेपुरा में 810, मधुबनी में 1883, मुंगेर में 536, मुजफ्फरपुर में 1629, नालंदा में 1352, नवादा में 963, पूर्णिया में  1354, रोहतास में 1271, सहरसा में 754, समस्तीपुर में 1540, सारण में 1436, शेखपुरा में 247, सीतामढ़ी में 1107, सीवान में 1209, सुपौल में 1047 पद है

BPSC Headmaster Recruitment 2022, BPSC Headmaster Apply Online, BPSC Headmaster Syllabus, BPSC Headmaster Vacancy 2022, BPSC Headmaster Syllabus in Hindi, BPSC Headmaster Recruitment 2022 Notification, BPSC Headmaster Recruitment, Bihar Headmaster Vacancy, Bihar Headmaster Vacancy 2022, Bihar Headmaster Exam Syllabus, Bihar Headmaster Syllabus 2022, Bihar Headmaster Notification, Bihar Headmaster Vacancy Eligibility 2022, Bihar Headmaster Qualification, Bihar Headmaster Recruitment, 

Post a Comment

Previous Post Next Post