CISF Constable Syllabus 2022 [**CISF Constable Syllabus in Hindi]

नमस्कार दोस्तों (Dear Friend),

स्वागत है आपका भारत की नंबर वन एजूकेशन  वेबसाइट AkashPal.com पर


जैसा कि आप सभी स्टूडेंट्स को सूचना मिल गई होगी कि CISF Constable 2022 का 1149 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है, जिसकी आवेदन की अंतिम तिथि 03 मार्च, 2022 है जिन अभ्यर्थियों के पास इंटर पास की डिग्री हो वह इस भर्ती में शामिल हो सकते है।ठ आज हम आपको CISF Constable Syllabus 2022 के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है।


CISF Constable Syllabus 2022

दोस्तों CISF द्वारा Constable के लिए 1149 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है यह भर्ती का आवेदन आप ऑफिशियल वेबसाइट www.cisfrectt.in पर जाकर कर सकते हो। वेबसाइट के अंत में आपको CISF Constable 2022 Syllabus PDF मिल जायेगा यह बिल्कुल नया सैलेब्स है यहां आपको सभी विषयों के बारें मे विस्तार से बताया जायेगा परीक्षा के लिए किस प्रकार की तैयारी करना है यह भी आपको जानकारी दी जायेगी। 



CISF Constable Syllabus and Exam Pattern

CISF Constable भर्ती का सैलेब्स व परीक्षा पैटर्न आपको सरल शब्दों मे निम्नलिखित है–


CISF Constable Syllabus & Exam Pattern
लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम
प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
समय
सामान्य हिन्दी
25
25
120 मिनट
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षण
25
25
--
सामान्य अध्ययन
25
25
--
मानसिक अभिरुचि व बुद्धिलब्धि
25
25
--


• CISF Constable के लिए न्यूनतम Qualification इंटर पास

• इस परीक्षा मे सभी प्रश्न बहुविकल्पीय पूछे जाते है।

• वर्ष 2011, 2013, 2015, 2018, 2019 मे हो चुकी हैं CISF Constable भर्ती।

• इस परीक्षा मे किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती हैं अर्थात सभी प्रश्न आप हल कर सकते हो।

• यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम मे कराई जाती हैं।

• इस परीक्षा मे प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होता है।

• इस परीक्षा के लिए कुल समयावधि 120 मिनट अर्थात 02 घंटे होती हैं

• इस परीक्षा में शामिल होने से पहले अभ्यर्थियों को PET/PST देना होगा।

• PET मे अर्हता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ओएमआर/कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड के तहत लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा।



CISF Constable Maths Syllabus

CISF Constable भर्ती परीक्षा मे गणित के दो भाग से प्रश्न आते है।

(a.) संख्यात्मक योग्यता

संख्या पद्धति एवं दशमलव भिन्न, सरलीकरण, महत्तम समापवर्तक व लघुत्तम समापवर्त्य, अनुपात तथा समानुपात, प्रतिशतता, लाभ-हानि एवं बट्टा, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, भागीदारी, औसत, समय और कार्य, समय और दूरी, सारणी और ग्राफ का प्रयोग, मेन्सुरेशन, अंकगणितीय संगणना एवं अन्य विश्लेषणात्मक तर्क।

(b.) मानसिक योग्यता

तार्किक आरेख, प्रत्यक्ष ज्ञान बोध, संकेतक-संबंध विश्लेषण, शब्द संरचना, अक्षर और संख्या श्रृंखला, शब्द और संख्या श्रृंखला, शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता, व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण, दिशा ज्ञान परीक्षण, आंकडों का तार्किक विश्लेषण, प्रभावी तर्क, अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना।

» Download Maths Handwritting Notes- Click Here



CISF Constable Reasoning Syllabus

CISF Constable भर्ती परीक्षा मे रीजनिंग के तीन भाग से प्रश्न आते है।

(a.) मानसिक अभिरुचि

जनहित, समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था, साम्प्रदायिकता और साम्प्रदायिक सद्भाव, पुलिस प्रणाली और अपराध नियंत्रण, पुलिस एवं विधि का शासन, पुलिस एवं समाज के कमजोर वर्ग, मानसिक दृढता एवं तनाव प्रबंध, पुलिस एवं अल्पसंख्यक, लैंगिक संवेदनशीलता।

(b.) बुद्धिलब्धि

सम्बन्ध व आंशिक समानता, असमान को चिन्हित करना, श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण, संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि को समझना, दिशा ज्ञान परीक्षण, रक्त संबंध, वर्णमाला परीक्षण, समय क्रम परीक्षण, वेन आरेख और चार्ट सदृश परीक्षण, गणितीय योग्यता परीक्षण, क्रम मे व्यवस्थित करना।

(c.) तार्किक क्षमता

समरूपता, समानता एवं भिन्नता, खाली स्थान भरना, समस्या को सुलझाना, विश्लेषण निर्णय, निर्णायक क्षमता, दृश्य स्मृति, अवधारणा, पर्यवेक्षण, सम्बन्ध, शब्द और आकृति वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके सम्बन्धों से सामंजस्य की क्षमता।

» Download Reasoning Handwritting Notes- Click Here



CISF Constable General Awareness Syllabus

सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, भारतीय संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार, जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण, भारत का भूगोल तथा विश्व का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, भारत की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बंध मे विशिष्ट जानकारी, उत्तर प्रदेश में राजस्व, पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था, मानवाधिकार, आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद, भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बंध, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय महत्व के समसामायिक विषय, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय संगठन, साइबर क्राइम विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव वस्तु एवं सेवाकर, पुरस्कार और सम्मान, देश/राजधानी/मुद्रायें, महत्वपूर्ण दिवस, अनुसंधान एवं खोज, पुस्तक और उनके लेखक, सोशल मीडिया कम्युनिकेशन।

» Download GK GS Handwritting Notes- Click Here

 


CISF Constable General Hindi Syllabus

हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाएँ, हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान– हिंदी वर्णमाला, तद्भव-तत्सम, लिंग, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक, वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल, वाच्य, अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास, विराम चिन्ह, मुहावरे व लोकोक्तियां, रस, छंद, अलंकार आदि, अपठित बोध, प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें, हिन्दी भाषा में पुरस्कार, विविध। 

» Download General Hindi Handwritting Notes- Click Here



CISF Constable Exam Syllabus PDF

ऊपर हमने बिल्कुल सरल शब्दों में CISF Constable ka Syllabus समझा दिया है हम आशा करते हैं कि आपके मन मे बिल्कुल भी Doubt नहीं होगा यूपी पुलिस कांस्टेबल सैलेब्स की पीडीएफ आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर लीजिएगा आप इस सैलेब्स को अपने नोटबुक या कागज मे लिखकर अपने Study Room मे जरूर सेट कर देना।

Download CISF Constable Syllabus 2022 PDF- Click Here

Post a Comment

أحدث أقدم