How to Write in Board Exam in Hindi [**बोर्ड परीक्षा मे कैसे लिखें]

नमस्कार दोस्तों (Dear Friends), 

स्वागत है आपका भारत की नंबर वन एजूकेशन वेबसाइट AkashPal.com पर


जैसा कि आप सभी जानते हो वर्तमान में सभी राज्यों मे Board Exam चल रहे है काफी विद्यार्थी कंफ्यूजन मे रहते है कि परीक्षा मे How to Get Good Marks in Board Exam अच्छे मार्क्स लायें। बोर्ड परीक्षा मे 90% प्रतिशत लाने की आसान ट्रिक हम आपको बतायेंगे। 

इस परीक्षा के बारे में चिंता करने की वजह छात्रों के लिए बेहतर है कि वह पहले से ही अच्छी तैयारी करके रखें ऐसा करने के लिए जरूरी है कि वह अपनी ताकत व कमजोरी को ठीक से समझ लें इस साल जो छात्र परीक्षा देने जा रहे हैं वह अगर यहां दिए जा रहे टिप्स का सही तरीके से पालन करेंगे तो कोई शक नहीं है कि परीक्षा में वह 90% या उससे अधिक अंक नहीं लाएंगे


Board Exam Writing Tips, 12th Board Exam Writing, Rules for Writing Board Exam 2022, Letter Writing Board Exam, Writing Board Exam Questions, How to Improve writing skills for board exams, How to Write 10th board exam paper, How to write 10th board exam, How to write board exam paper class 10, How to write ssc board exam paper, How to write in board exam in hindi, How to write 10th board exam paper, How to write CBSE Board Exam Privately, How to write ICSE Board Exam, How to write MCQ in Board Exam, How to write Essay in Board Exam



➦ जल्द तेयारी करें (Board Exam Mai kaise likhe) 

ह सही है कि है हर छात्र की अपनी अलग क्षमता होती है इसलिए मैं अपनी तैयारी भी अलग ढंग से करता है बावजूद इसके एक बेहतर और सजा सजा यही है यही है कि वह अपनी तैयारी जल्द यानी समय पूर्व या समय रहते आरंभ कर दें इसके लिए छात्र उचित समय व अच्छे अध्ययन वातावरण का चयन करें ताकि बोर्ड परीक्षा की तैयारी मजबूती के साथ की जा सके योजना बनाना और उस योजना का कायम करने का अर्थ है कि आधा युद्ध जीत लिया गया है सभी विषयों के लिए विस्तृत योजना का जरूरी भी होना भी जरूरी है इससे छात्र को सभी कांसेप्ट अच्छी तरह से समझने में मदद मिलेगी और उसके पास डिवीजन करने के लिए भी पर्याप्त समय होगा अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए छात्रों को दोनों दोनों तकनीक का पालन करना चाहिए यह चर्चित समय प्रबंधक तरीका है जिसके तहत फोकस कार्य चक्र का अवसर मिलता है और नियमित छोटे-छोटे ब्रेक भी मिलते प्रत्येक 50 से 60 मिनट के अध्ययन सत्र के बाद छोटा सा ब्रेक लेने से छात्र का फोकस बना रहता है इसे भी रहता है अध्ययन समय कोई सभी मुख्य विषयों में बराबर बराबर बांट दें और किसी भी विषय को नजरअंदाज ना करें समय निर्धारित अध्ययन छात्रों से दबाव बना रहता है और साथ ही हर छात्र के बाद कुछ हासिल करने का एहसास भी होता है

➦ स्वस्थ जीवन शैली 

परीक्षा के दौरान स्वस्थ व फिट रहना बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए संतुलित आहार लें और कुछ समय आराम व मनोरंजन के लिए भी अवश्य निकालें छात्रों को पर्याप्त आराम व नींद जरूरी लेनी चाहिए ताकि वह बीमार ना पड़े इसके अतिरिक्त छात्रों को अपने परिवार के सदस्यों से कम फनी नेट कंफ्यूज अनिकेत भी करना चाहिए ताकि तनाव को नियंत्रित किया जा सके और अगर किसी सहारे की जरूरत है तो वह भी मिल सके

➦ पॉजिटिव व मोटिवेटेड रहें 

जैसे जैसे परीक्षा करीब आती जाएगी वैसे ही दवा बढ़ता जाएगा इसलिए छात्र को हर समय कुछ मीना खुशमिजाज रहना चाहिए आवाज से सबसे पहले तो प्रश्न पत्र को अच्छी तरह से पढ़ ले ताकि और प्रश्न से परिचित हो जाए इसे सकारात्मक फ्रेम ऑफ माइंड बनता है जो कि छात्र के लिए अपना शत-प्रतिशत देने के लिए जरूरी होता है किसी एक प्रश्न पत्र का काट के रहना छात्र के लिए अच्छा नहीं है छात्र जितने अधिक सैंपल पेपर हल करेगा उसके लिए उतना ही अच्छा होगा


How to Write English Paper in Board Exam Class 10, How to Write a Letter in Board Exam, How to Write HSC Board Paper, How to Write CBSE Board Exam Class 10, How to Write Answers in Board Exams CBSE Class 10, How to Write English Board Exam Paper, How to Write Answers in ICSE Board Exams, How to Write Class 10 board Exam, How to Write Sanskrit Exam Class 11, How to Write Board Exam answer sheet

सीबीएससी बोर्ड के एग्जाम की तारीख आ चुकी है इसके साथ ही देश के कई राज्यों में परीक्षा की तारीख के आनी शुरू हो गई हैं स्टूडेंट की तैयारी तेज हो गई परीक्षा में बेहतर मास के लिए स्टूडेंट अपनी क्षमता व विवेक के मुताबिक रणनीति बनाते हैं परीक्षा की तैयारी जितनी बेहतर होगी नतीजे उतना ही अच्छे होंगे विश्लेषक कहते हैं कि परीक्षा की तारीख नजदीक आते ही ज्यादातर स्टूडेंट विजन में जुट जाते लेकिन एक बात को अक्सर भूल जाते हैं जो अधिक अंक पाने में मदद कर सकती है वह है राइटिंग सिलेबस को पूरा करना जितना जरूरी है उतना ही परीक्षा की कॉपी में इसे पेश करना

एग्जाम में अधिक मास पाना चाहते तो सिर्फ जवाब देने पर फोकस ना करें अपने जवाब को ऐसे लिखे कि वह एक बार में समझ में आ जाए जितना सरल सहज और साहब आपका लेखन होगा परिणाम उतने ही सकारात्मक होंगे विश्व का कहना है कि इस साल की परीक्षा और ज्यादा ही है क्योंकि करीब 2 साल बाद छात्र ऑफलाइन परीक्षा देने जा रहे हैं ऐसे में उन्हें कुछ बातों का ध्यान रखने की विशेष जरूरत है जो परिणामों को बेहतर बनाने में मदद करेंगे जानिए परीक्षा में कैसा होना चाहिए अपने जवाब लिखने का तरीका जो आपकी वेतन दिलाने में मदद कर सकता है

➦ सुंदर नहीं साफ लिखें

परीक्षा में ज्यादातर छात्र राइटिंग को सुंदर दिखाने के लिए कई तरह से प्रयास करते लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि आपका जवाब सुंदर नहीं साफ होना जरूरी है इसका मतलब है कि आपका जवाब आसानी से समझ जाना चाहिए जवाब साफ सुथरा होना चाहिए यानी लिखने के बाद जवाब को बार-बार काट कर इसे सुधारे नहीं पहली बार में ही इसे सही लिखने का प्रयास करें अब तो बेहतर है इसमें आपकी कॉपी साफ सुथरा सुधारी नजर आएगी ऐसा होने पर शिक्षक आपके जवाब को बेहतर समझ पाएंगे

➦ जवाब को घुमाएं नहीं

जैसा सवाल है उसका जवाब भी वैसा ही होना चाहिए यानी सवालों का जवाब देते हुए उसे घुमाएं नहीं आपका जवाब टू द प्वाइंट होना चाहिए किसी सवाल का जवाब 30 शब्दों में देने को कहा गया है तो इसे इसी के इर्द-गिर्द ही सवालों का जवाब दें ध्यान रखें कि आपको सिर्फ 3 घंटे मिले इसी समय सीमा में सभी सवालों के जवाब पूरे करने हैं इसलिए जवाब को घुमाने की वजह सीधे-सीधे लिखे विशेषण कहते कि ऐसी स्थिति के लिए सबसे बेहतर रणनीति यही मानी जाती है कि जो सवाल आता है जो जवाब आता है पहले उसे लिखे ताकि समय रहते वह बातें कॉपी में लिख सके जिनको लेकर आप आश्वस्त हैं इसके बाद ही उन सवालों को चुने जिनका जवाब आपकी कमियां पूरी तरह से नहीं आता

➦ याद रखें

अगर राइटिंग सुंदर नहीं है तो एक बात का ध्यान रखा इसे कुछ हद तक बेहतर बनाया जा सकता है शब्दों को लिखते समय इनके बीच दूरी एक समान रखें कहीं पर अधिक और कहीं पर कम गैप राइटिंग कब खराब करता है

➦ मॉडल पेपर को हल करने से   सुधरेगी राइटिंग

मॉडल टेस्ट पेपर से बाप की तैयारी को ही नहीं बेहतर करते बल्कि राइटिंग को भी सुधारने में मदद करते हैं इसलिए रोज ना मॉडल टेस्ट पेपर को हल करने की आदत डालें कई स्कूलों की स्टूडेंट को मॉडल टेस्ट पेपर उपलब्ध कराते हैं जिनका जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है इसके अलावा सीबीएससी समेत कई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी मॉडल टेस्ट पेपर उपलब्ध है इन्हें डाउनलोड किया जाता है ध्यान रखें जब भी मॉडल टेस्ट पेपर को हल करें तो टाइम पर ही फोकस करें यह देखे कि 3 घंटे के अंदर किस हद  तक सवालों को जवाब दे रहे हैं

➦ जो याद करें उसे लिखे भी

राइटिंग स्किल को बेहतर बनाने के लिए ध्यान रखें कि जो भी याद करें उसे लिखे भी पिछले 2 सालों में ज्यादातर स्टूडेंट के लिखने की आदत में कभी कमी आई है परीक्षा में इसका असर ना दिखे इसलिए पहले ही इस पर फोकस करें दिन में एक या 2 घंटे राइटिंग के लिए जरूर निकालें विश्लेषकों के मुताबिक स्टूडेंट को ऐसा शेड्यूल बनाना चाहिए जिसमें विषय को याद रखने के लिए लिखावट पर भी जोड़ रहे जोड़ रहे दिन भर में भी जो याद करें उसे लिखना जरूरी है इससे इस विषय को लेकर याददाश्त भी बढ़ेगी और राइटिंग स्पीड भी साफ होगी

बोर्ड परीक्षा की नोट्स व पेपर डाउनलोड करने के लिए आप हमारा WhatsApp Group जरुर ज्वाइन कर लीजिये 
How to Write in Board Exam, How to Write Answers in board Exams, How to Write Board Exam Paper Class 10, How to Write Board Exam Paper, How to Write 10th Exam Privately, How to Write 12th Exam Privately, How to Write English Answers in Board Exams, How to Write MCQ in Board Exam, How to Write in Board Exam in Hindi, How to Write English paper in Board Exam, How to Write a Board Exam Paper, How to Write 10th Board Paper, How to Write Answer sheet in Board Exam, How to Write 10th Exam, How to Write English Paper in Board Exam Class 10, How to Write a Letter in Board Exam, How to Write HSC Board Paper, How to Write CBSE Board Exam Class 10, How to Write Answers in Board Exams CBSE Class 10, How to Write English Board Exam Paper, How to Write Answers in ICSE Board Exams, How to Write Class 10 board Exam, How to Write Sanskrit Exam Class 11, How to Write Board Exam answer sheet, How Write Board Exam Paper, How to Write Advertisement Class 12th, How to Write in 10th Board Exam, How to Write Board Paper CBSE Class 10, How to Write 10th Class Exams

Post a Comment

Previous Post Next Post