नमस्कार दोस्तों (Dear Friends),
स्वागत है आपका राजस्थान की नंबर वन एजूकेशन वेबसाइट AkashPal.com पर
जैसा कि आप सभी जानते है राजस्थान सरकार द्वारा पुलिस कांस्टेबल पद पर बंपर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है, इससे पहले सरकार द्वारा कांस्टेबल पद पर वर्ष 2020 मे परीक्षा कराई गई थी। Raj Police Constable के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर, 2021 से 03 दिसंबर, 2021 तक थी। राजस्थान मे वर्ष 2021-22 मे कुल 4438 पद कांस्टेबल के भरे जायेंगे। हाल मे Raj Police Exam Date को लेकर नोटिस जारी किया गया था जिसमें राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा तिथि 13 मई व 16 मई के दो-दो शिफ्ट मे संपन्न होगी।
आज हम आपको Raj Police Syllabus के बारे मे जानकारी देंगे, इस परीक्षा मे काफी विषयों से अलग-अलग प्रश्न पूछे जाते हैं। सिलेबस मे अधिकतर विषयों को राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं के आधार से लिया गया है वर्ष 2020 के पेपर का लेवल काफी सरल था राज पुलिस कांस्टेबल के सिलेबस मे राजस्थान सामान्य ज्ञान, समसामायिक, सामान्य विज्ञान, सामान्य ज्ञान, सामान्य कंप्यूटर, तार्किक क्षमता, महिला एवं बाल अपराध से प्रश्न पूछे जाते हैं।
Raj Police Exam Pattern
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा मे कुल 150 प्रश्न पूछे जाते है जिसमें कुल चार भाग होते हैं जिसको हल करने के लिए 2.30 घंटे का समय मिलता है। इस परीक्षा का पैटर्न आप Table को देखकर आसानी से समझ सकते हो। कांस्टेबल परीक्षा मे 1/4 की नेगेटिव मार्किंग भी होती है लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का शारीरीक दक्षता परीक्षा होती हैं जिसके बाद अभ्यर्थी को मार्क्स अनुसार ज्वाइनिंग दी जाती हैं।
Raj Police Syllabus 2022
राज पुलिस कांस्टेबल का ऑफिशियल सिलेबस के बारे मे आज हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे चैप्टर वाइज सिलेबस किस प्रकार है आइए जानते है–
Raj Police Syllabus: Rajasthan History
a) राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक मुख्य समाचार जिला प्रशासन व राजस्व व्यवस्था।का सामाजिक मानसिक - सांस्कृतिक मुद्दा
b) स्वतंत्रता आंदोलन में जन जागरण ई पेपर व राजनीतिक एकीकरण
c) स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं किले एवं स्मारक
d) कलाएं, चित्र कला और हस्तशिल्प
e) राजधानी साहित्य के प्रमुख महत्वपूर्ण कृतियां, क्षेत्रीय बोलियां
f) मेले, त्यौहार, लोक संगीत एवं लोक नृत्य
g) राजस्थानी संस्कृति, परंपरा एवं विरासत
h) राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, संत एवं लोक देवता
i) महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल
j) राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व
⇨ Download Raj Police Constable Study Material- Click Here
Raj Police Syllabus: India History
a) प्राचीन काल एवं मध्य काल:-
i) प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास के प्रमुख विशेषताएं एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं
ii) कला, संस्कृति, साहित्य एवं स्थापत्य
iii) प्रमुख राजवंश, उनकी प्रशासनिक सामाजिक व आर्थिक व्यवस्था। सामाजिक- सांस्कृतिक मुद्दे, प्रमुख आंदोलन
⇨ Download Raj Police Constable Study Material- Click Here
b) आधुनिक काल:-
i) आधुनिक भारत का इतिहास (18वीं शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक)- प्रमुख घटनाएं, व्यक्तित्व एवं मुद्दे।
Ii) स्वतंत्रता संघर्ष एवं भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन- विभिन्न अवस्थाएं, इनमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के योगदानकर्ता एवं उनका योगदान
iii) 19वीं एवं 20वीं शताब्दी में सामाजिक एवं आर्थिक सुधार आंदोलन
iv) स्वातंत्र्योत्तर काल में राष्ट्रीय एकीकरण एवं पुनर्गठन
⇨ Download Raj Police Constable Study Material- Click Here
Raj Police Syllabus: India & World Geography
a) विश्व का भूगोल:-
i) प्रमुख भौतिक विशेषताएं
ii) पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी मुद्दे
iii) वन्य जीव-जंतु एवं जैव-विविधता
iv) अंतर्राष्ट्रीय जलमार्ग
v) प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र
⇨ Download Raj Police Constable Study Material- Click Here
b) भारत का भूगोल:-
i) प्रमुख भौतिक विशेषताएं एवं मुख्य भू- भौतिक विभाजन
ii) कृषि एवं कृषि आधारित गतिविधियां
iii) खनिज-लोहा, मैगजीन, कोयला, खनिज-तेल और गैस, आण्विक खनिज
iv) प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक विकास
v) परिवहन एवं मुख्य परिवहन मार्ग
vi) प्राकृतिक संसाधन
vii) पर्यावरणीय समस्याएं तथा पारिस्थितिकीय की मुद्दे
⇨ Download Raj Police Constable Study Material- Click Here
Raj Police Syllabus: Rajasthan Geography
a) प्रमुख भौतिक विशेषताएं एवं मुख्य भू-भौतिक विभाग
b) राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन
c) जलवायु, प्राकृतिक वनस्पति, वन्य जीव जंतु एवं जैव-विविधता
d) प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं
e) खान एवं खनिज संपदाएँ
f) जनसंख्या
g) प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक विकास की संभावनाएं
⇨ Download Raj Police Constable Study Material- Click Here
Raj Police Syllabus: India Political Science
a) संवैधानिक विकास एवं भारतीय संविधान:-
i) भारतीय शासन अधिनियम- 1919 एवं 1935 संविधान सभा, भारतीय संविधान की प्रकृति, प्रस्तावना (उद्देशिका), मौलिक अधिकार, राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत, मौलिक कर्तव्य, संघीय ढ़ाचा, संवैधानिक संशोधन, आपातकालीन प्रावधान, जनहित याचिका और न्यायिक पुनरावलोकन।
b) भारतीय राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन:-
i) भारत राज्य की प्रकृति, भारत में लोकतंत्र, राज्यों का पुनर्गठन, गठबंधन सरकारें, राजनीतिक दल, राष्ट्रीय एकीकरण
ii) संघीय एवं राज्य कार्यपालिका, संघीय एवं राज्य विधानमंडल, न्यायपालिका
iii) राष्ट्रपति, संसद, सर्वोच्च न्यायालय, निर्वाचन आयोग, नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक, योजना आयोग, राष्ट्रीय विकास परिषद, मुख्य सतर्कता आयुक्त, मुख्य सूचना आयुक्त, लोकपाल एवं राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
लोक नीति एवं अधिकार:-
i) लोक कल्याणकारी राज्य के रुप में राष्ट्रीय लोकनीति
ii) विभिन्न विधिक अधिकार एवं नागरिक अधिकार-पत्र
⇨ Download Raj Police Constable Study Material- Click Here
Raj Police Syllabus: India Economic
a) अर्थशास्त्र के मूल सिद्धांत:-
i) बजट निर्माण, बैंकिंग, लोक-वित्त, राष्ट्रीय आय, सवृद्धि एवं विकास आधारभूत ज्ञान
ii) लेखांकन-अवधारणा, उपकरण एवं प्रशासन में उपयोग
iii) स्टॉक एक्सचेंज एवं शेयर बाजार
iv) राजकोषीय एवं मौद्रिक नीतियां
v) सब्सिडी, लोक वितरण प्रणाली
vi) ई-कॉमर्स
vii) मुद्रास्फीति-अवधारणा, प्रभाव एवं नियंत्रण तंत्र
b) आर्थिक विकास एवं आयोजन:-
i) पंचवर्षीय योजना-लक्ष्य, रणनीति एवं उपलब्धियां
ii) अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्र:- कृषि, उद्योग, सेवा एवं व्यापार, वर्तमान स्थिति, मुद्दे एवं पहल
iii) प्रमुख आर्थिक समस्याएं एवं सरकार की पहल, आर्थिक सुधार एवं उदारीकरण
c) मानव संसाधन एवं आर्थिक विकास:-
i) मानव विकास सूचकांक
ii) गरीबी एवं बेरोजगारी- अवधारणा, प्रकार, कारण, निदान एवं वर्तमान फ्लैगशिप योजनाएं
iii) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता - कमजोर वर्गों के लिए प्रावधान
⇨ Download Raj Police Constable Study Material- Click Here
Raj Police Syllabus: Rajasthan Economic
a) अर्थव्यवस्था का वृहद परिदृश्य
b) कृषि, उद्योग व सेवा क्षेत्र की प्रमुख मुद्दे
सवृद्धि, विकास एवं आयोजना
c) आधारभूत- संरचना एवं संसाधन
d) प्रमुख विकास परियोजनाएं
e) कार्यक्रम एवं योजनाएं- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यकों, निशक्तजनों, निराश्रितों, महिलाओं, बच्चों, वृद्धजनों, कृषको एवं श्रमिकों के लिए राज्य की कल्याणकारी योजनाएं
⇨ Download Raj Police Constable Study Material- Click Here
Raj Police Syllabus: Science & Technology
a) विज्ञान के सामान्य आधारभूत तत्व
b) इलेक्ट्रॉनिक, कंप्यूटर्स, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
c) उपग्रह एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी
d) रक्षा प्रौद्योगिकी
e) नैनो-प्रौद्योगिकी
f) मानव शरीर, आहार एवं पोषण, स्वास्थ्य विभाग
g) पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय परिवर्तन एवं उनके प्रभाव
h) जैव-विविधता, जैव-प्रौद्योगिकी एवं अनुवांशिकीय- अभियांत्रिकी
i) राजस्थान के विशेष संदर्भ में में कृषि- विज्ञान, उद्यान-विज्ञान, वानिकी एवं पशुपालन
j) राजस्थान में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विकास
⇨ Download Raj Police Constable Study Material- Click Here
Raj Police Syllabus: Reasoning & Mental Ability
a) तार्किक दक्षता (निगमनात्मक, आगमनात्मक, अपवर्तनात्म):-
i) कथन एवं मान्यताएं, कथन एवं तर्क, कथन एवं निष्कर्ष, कथन - कार्यवाही,
ii) विश्लेषणात्मक तर्कक्षमता
b) मानसिक योग्यता:-
i) संख्या श्रेणी, अक्षर श्रेणी, बेमेल छांटना, कूटवाचन(कोडिंग-डिकोडिंग), संबंधों, आकृतियां एवं उनके उपविभाजन से जुड़ी समस्याएं
c) आधारभूत संख्यात्मक दक्षता:-
i) गणित एवं साख्यिकी विश्लेषण का प्रारंभिक ज्ञान
ii) संख्या से जुड़ी समस्याएं व परिमाण का क्रम, अनुपात तथा समानुपात, प्रतिशत, साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज, आंकड़ों का विश्लेषण (सारणी, दंड - आरेख, रेखाचित्र, पाई-चार्ट)
⇨ Download Raj Police Constable Study Material- Click Here
Raj Police Syllabus: Current Affairs
a) राजस्थान राज्यस्तरीय, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे
b) वर्तमान में चर्चित व्यक्ति एवं स्थान
c) खेल एवं खेल कूद संबंधी गतिविधियां
⇨ Download Raj Police Constable Study Material- Click Here
Raj Police Syllabus: महिला एवं बाल अपराध
a) महिलाओं के विरूद्ध हिंसा एवं कानून
b) बाल दुर्व्यवहार एवं बाल श्रम
c) बाल अपराध एवं कानून अधिकार
⇨ Download Raj Police Constable Study Material- Click Here
Raj Police Syllabus: Computer Gk
a) कंप्यूटर का परिचय
b) इनपुट और आउटपुट डिवाइसेज
c) कंम्प्यूटर मेमोरी
d) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
e) ऑपरेटिंग सिस्टम
f) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
g) माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़
h) वायरस एवं एंटीवायरस
i) कंम्प्यूटर की भाषाएँ एवं उनके प्रकार
j) डाटा संचार एवं नेटवर्किंग
k) इंटरनेट
l) डाटाबेस
m) इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली
n) ई-कॉमर्स एवं एम-कॉमर्स
⇨ Download Raj Police Constable Study Material- Click Here
Raj Police Special Important Link |
---|
Matter | Download |
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
RAS Complete Notes | Click Here |
Application | Click Here |
Job Updated | Click Here |
Total Vacancy | 4438 |