नमस्कार दोस्तों (Dear Friends),
स्वागत है आपका भारत की नंबर वन एजुकेशन वेबसाइट AkashPal.com पर
शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए 12वीं अंकों का वैटेज खत्म कर दिया गया है जो अभ्यर्थी अभी 12वीं की परीक्षा दे रहे है या दे चुके है और उसके बाद ग्रेजुएशन केंद्रीय विश्वविद्यालय मे पढना चाहते है। (जैसे- DU, JNU, BHU, CU, EU & Others)
यदि आप केंद्रीय विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हो तो आप जरूर CUET Registration 2022 कर लेना।
CUET 2022 Application Form
सीयूईटी 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है NTA की ओर से 23 मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी इसके लिए रजिस्ट्रेशन 6 अप्रैल, 2022 से शुरू हो चुका है जबकि अंतिम तिथि 7 मई, 2022 है इसकी परीक्षा जुलाई मे संपन्न होगी। CUET Application Fees इस बार सामान्य वर्ग व पिछडा वर्ग हेतु 650₹ जबकि SC/ST वर्ग हेतु 550₹ निर्धारित है।
CUET Registration 2022- Click Here
CUET UG Official Website (https://cuet.samarth.ac.in) पर जाकर विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हो। इस परीक्षा में किसी प्रकार की कोई विशेष छूट नहीं दी जायेगी।
• Starting Date- 06 April, 2022
• Closing Date- 07 May, 2022
• Form Fees- 650₹ (Gen/BC/EBC), 550₹ (SC/ST/Female)
• Eligibility- 12th Pass/Appearing
• Age Limit- No Age Limit
• Exam Date- July, 2022 (Expected)
• Admission- Under Graduate
• Selection Process- Computer Based Test (CBT)
• Eligible- सभी राज्यों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है
CUET University List 2022
सीयूईटी इस बार कुल 16 से ज्यादा यूनिवर्सिटी के अंतर्गत कराई जा रही हैं आप सभी यूनिवर्सिटी की लिस्ट नीचे दी गई लिंक से चेक कर सकते हो।
Check List- Click Here
CUET Kya hai/CUET Admission Process
यूजीसी ने केंद्रीय विवि में प्रवेश कीरा में नया कदम उठाया इसका सीधा लाभ अब 12वीं के विद्यार्थियों को मिलेगा साल में दो बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीईटी होगा 12वीं के अंक मानक ना रखकर प्रवेश परीक्षा का प्राप्तांक पर प्रवेश का अवसर मिलेगा प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है 6 मई 2022 तक जारी रहेगा स्टेट यूनिवर्सिटी डीम्ड यूनिवर्सिटी व प्राइवेट यूनिवर्सिटी बी सी डी के स्कोर के आधार पर एडमिशन कर सकेगी इसके लिए ऐसी बीवी कक्षा 12 के स्कोर को भी भेज दे सकते यूजी प्रवेश में 12वीं के अंकों का कोई ज्यादा महत्व नहीं होगा अगले सत्र से वर्ष में दो बार परीक्षा कराए जाने का फैसला लिया गया है एनआईटी से उत्तीर्ण छात्र रोहिल्ला द्वारा चलाया गया start.in एवं तकनीकी सलाहकार आलोक पांडे देशभर के युवाओं की सीटी की पूरी बनाने से लेकर आवेदन में प्रयोग के लिए कदम बढ़ाया है लकी रोहिल्ला आलोक पांडे अब तक 2000 से अधिक छात्रों को सहयोग कर चुके इनमें अधिकांश ग्रामीण अंचल के है
➥ CUET 2022 कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पूर्वर्ती सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट एक अखिल भारतीय परीक्षाएं जो 45 केंद्रीय विश्वविद्यालय राज्य विश्वविद्यालय में विभिन्न एकीकृत स्नातक स्नातकोत्तर और अनुसंधान कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी जिन्हें भारत विश्वविद्यालय माना जाता है सीयूटी 2022 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित किया जाएगा सीयूटी के बाद प्रत्येक विश्वविद्यालय द्वारा तैयार की गई योग्यता सूची के आधार पर छात्रों को प्रवेश देगा
➥ CUET 2022, 13 भाषाओं में किया जायेगा आयोजित
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति एनईपी के संदर्भ में शिक्षा में क्षेत्रीय भाषाओं के उपयोग को प्रोत्साहित करती है यूजीसी ने सीयूईटी 2022 को 13 भाषाओं में कराने का निर्णय लिया है कि सीयूईटी हिंदी मराठी गुजराती तमिल तेलुगू कन्नड़ मलयालम उर्दू असमिया बंगाली पंजाबी उड़िया और अंग्रेजी में होगी
CUET Syllabus 2022
इस प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पूरी तरह से कक्षा 12वीं में स्कूल में छात्रों को पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे सीयूईटी 2022 की तैयारी के लिए छात्रों को केवल अपने निर्धारित एनसीईआरटी पुस्तकों की आवश्यकता होगी छात्रों को अतिरिक्त कोचिंग कक्षाओं के लिए खुद को नामांकित करने पर या सीयूईटी परीक्षा पास करने के लिए अतिरिक्त किताब खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी
CUET Exam Pattern 2022
यूजीसी अध्यक्ष ने कहा है कि 3:30 घंटे की कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा में केवल कक्षा 12 वीं एनसीईआरटी की पाठ्यक्रम पुस्तकों की सामग्री पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे सीयूईटी में अनिवार्य रूप से तीन भागों में गलत उत्तरों के लिए छात्रों को नकारात्मक अंक दिए जाएंगे यूजीसी यह भी स्पष्ट कर दिया है कि यदि कोई विश्वविद्यालय उन छात्रों को अनुमति देता है जिन्होंने हाल के वर्षों में कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है 2022 सत्र में प्रवेश लेने के लिए तो वह सीयूईटी इसके लिए भी आवेदन कर सकते हैं
CUET Eligibilty Criteria 2022
आवेदन करने से पहले छात्रों को यह जांच ना होगा कि इस संगठन द्वारा कौन से मानदंड निर्धारित किए गए जिसके अनुसार वह सभी आवेदन कर सकते हैं इसलिए सीयूईटी नोटिफिकेशन में दिए गए सभी बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें आवेदन के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है इसके लिए आवेदन किसी भी उम्र में आवेदन कर सकते हैं
➥ बारहवीं बोर्ड परीक्षा के अंकों को कोई वेटेज नहीं
इस वर्ष से 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश अब पूरी तरह से सीयूईटी स्कोर के आधार पर होगा इसके इसलिए कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों को विश्वविद्यालय में प्रवेश में कोई महत्व नहीं दिया जाएगा
➥ आरक्षित सीटों के कोठे में नहीं होगा कोई बदलाव
सीयूईटी यूजीसी द्वारा वित्त पोषित सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए अनिवार्य जिसका अर्थ है कि एएमयू और जो मियां जैसे अल्पसंख्यक संस्थानों को भी प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा मानदंड अपनाना होगा आलम की यूजीसी के अध्यक्ष एवं जगदीश कुमार ने स्पष्ट किया कि ऐसे संस्थानों में 8 सीटों के कोटे को प्रभावित नहीं करेगा लेकिन उन्हें अनिवार्य रूप से सभी छात्र को सामान्य के माध्यम से प्रवेश देना होगा